Transcript Unavailable.

कटनी कलेक्टर ने स्लीमनाबाद सहित तीन हायर सेकेण्ड्री स्कूलों का किया औचक निरीक्षण 4 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस किया जारी कटनी जिले के कटनी कलेक्टर ने नौनिहालों का भविष्य संवारने की मुहिम में जुट गये है उन्होंने आज सोमवार को तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणामों को सुधारने मिशन 45 के तहत तय कार्ययोजना पर अमल की हिदायत दी कलेक्टर ने बेहतर अध्यापन कार्य के लिए जहां दो अतिथि शिक्षकों की सराहना की वहीं पाठ्य पुस्ताकों के वितरण में कोताही पर 4 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने छात्रों से 15 जनवरी तक कड़ा परिश्रम कर पढ़ाई में जुटने की समझाइश दी।

*प्रेस विज पन्ना पुलिस द्वारा अंधे हत्याकाण्ड का किया गया खुलासा, मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल, मृतक के कपड़े , घटना में प्रयुक्त रस्सी, हाथ में पहनने वाला स्टील का कड़ा एवं आरोपियों के मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीब 20 हजार रूपये का जप्त* *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 17/11/23 को फरियादी राममिलन लोधी पिता उज्जी लोधी उम्र 28 साल निवासी पहारुवारी द्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 16.11.2023 के रात्रि करीबन 07.00 बजे मेरा भाई राजेश गाँव घूमने को बोलकर घर से चला गया था जो देर रात तक घर वापस नही आया । हम लोगो द्वारा भाई की तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नही मिल रही है । फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामले में थाना सलेहा में गुमइंसान क्रमांक 50/23 कायम किया जाकर जाँच में लिया गया । *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – मामले में पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं गुमशुदा की तलाश हेतु संभावित प्रयास किये गये । दिनांक 20.11.23 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया पुल के नीचे गल्को नदी के पुराना घाट पर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा है । पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर पिपरिया पुल के नीचे गल्को नदी घाट पर जाकर देखा गया तो मामले में गुमशुदा राजेश सिंगरौल पिता उज्जी सिंगरौल उम्र 22 साल निवासी पहारुवारी थाना सलेहा का मृत अवस्था में मिला । पुलिस टीम द्वारा मामले में मर्ग क्रमांक 47/23 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच मे लिया गया । मर्ग जांच के दौरान भौतिक साक्ष्यो एवं पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मृत्यु चोट पहुँचाने एवं गला घुटने से होना पाये जाने पर दिनांक 01.12.23 को मामले में थाना सलेहा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 363/23 धारा 302 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । मामले की जानकारी थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्ण एस. थोटा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, अनु0 अधि0 पुलिस गुनौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को गठित पुलिस टीम के सहायतार्थ कार्य करने हेतु आदेशित किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा मामले के खुलासा एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु लगातार प्रयास किये गये । पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से जानकारी एकत्रित की गई । मुखबिर सूचना एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से जानकारी मिली कि मृतक का गाँव की एक महिला के यहाँ आना जाना था । पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला के घर जाकर पता किया गया तो पता चला कि महिला घटना दिनांक से ही परिवार सहित गायब है । साथ ही पुलिस टीम को जानकारी मिली की घटना दिनांक के एक दिन पहले महिला के भाई एवं भाई के 02 दोस्तो को महिला के साथ देखा गया है । पुलिस टीम द्वारा मामले में संदेही महिला के भाई एवं भाई के 02 दोस्तो को पहाड़ीखेरा से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । पूँछताछ पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा अपने अपने नाम पता पंकज सिंगरौल पिता श्यामबहादुर सिंगरौल उम्र 19 साल निवासी ग्राम जमुनियां, शहजाद शेख मंसूरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पहाड़ीखेरा इटौरा मोहल्ला थाना बृजपुर, मुस्ताक शेख मंसूरी पिता बबलू शेख मंसूरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पहाडीखेरा इटौरा मोहल्ला थाना बृजपुर का होना बताये । पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर महिला के भाई पकंज सिंगरौल द्वारा बताया गया कि मृतक राजेश मेरी बहिन के घर आता जाता था इसी बात को लेकर मेरे बहिन बहनोई द्वारा आपत्ति की गई तो मृतक लड़ने को तैयार हो गया । कई बार मना करने के बाद भी जब राजेश नही माना तो मेरे बहिन बहनोई ने मिलकर राजेश को मारने की योजना बनाई थी । घटना दिनांक को मैं अपने दोनो दोस्तो मुस्ताक और शहजाद के साथ अपनी बहिन के यहाँ पहुँचे । योजनानुसार मैं , मुस्ताक, शहजाद , बहनोई रामकेश घर के पीछे वाले खेत में छिप गये एवं बहिन पूजा से फोन लगवाकर राजेश को मौके पर बुलाकर हम सभी लोगो ने राजेश को पकड़ लिया इसके बाद हम लोगो ने राजेश के साथ बहुत मारपीट की इसके बाद हाथ में पहनने वाले स्टील के कड़े को मुस्ताक और मैनें राजेश के सिर में मारा जिससे उसको खून निकल आया बाद में हम सभी ने उसे पकड़कर रस्सी से गला घोट दिया जिससे राजेश की मृत्यु हो गई । इसके बाद बहिन के घर से बोरियाँ मंगाकर मृतक को बाँधकर बोरी में भरकर मैं और मुस्ताक बहनोई रामकेश की मोटर साईकिल से लाश को ले जाकर पिपरिया पुल के पास गल्को नदी में फेंक दिये थे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त रस्सी, स्टील का कड़ा, बोरी, मृतक के कपड़े आरोपियों द्वारा घटना के समय उपयोग किये गये मोबाइल को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में दो आरोपी फरार है । जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है जल्द ही पुलिस द्वारा दोनो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जावेगा । *गिरफ्तार आरोपी* – 01. पंकज सिंगरौल पिता श्यामबहादुर सिंगरौल उम्र 19 साल निवासी ग्राम जमुनियां थाना बृजपुर 02. शहजाद शेख मंसूरी पिता श्री जलील अहमद उम्र 19 साल निवासी ग्राम पहाड़ीखेरा इटौरा मोहल्ला थाना बृजपुर 03. मुस्ताक शेख मंसूरी पिता बबलू शेख मंसूरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पहाडीखेरा इटौरा मोहल्ला थाना बृजपुर *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से मृतक राजेश लोधी का रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमती करीब 5000 रूपये , मृतक के कपड़े, घटना में प्रयुक्त रस्सी, एवं आरोपियों के द्वारा घटना के समय प्रयोग किये गये 04 मोबाइल कीमती करीब 15 हजार रूपये कुल मशरुका कीमती करीब 20 हजार रूपये का जप्त । *सराहनीय योगदान*- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी, उनि रामफल शर्मा, चौकी प्रभारी कल्दा सउनि बुद्धी लाल कोल, सउनि शिवेन्द्र सिंह परिहार पुलिस सायबर सेल टीम से प्रभारी उनि अनिल सिंह राजपूत, प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्र.आर. राजीव कुमार, रावेन्द्र पांण्डेय, म.प्र.आर. तेजवती बुंदेला, आर. सुजीत सिंह ,आर. सतीश श्रीवास , दीपक सोनंकिया, विश्वास शुक्ला, अवनीश गौतम, अंकित त्रिपाठी , मनोज त्रिपाठी, म.आर. नीतू द्विवेदी एवं आर. चालक पुष्पेन्द्र जाट का सराहनीय योगदान रहा है । उपरोक्त पुलिस टीम को 20 हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

सलैया रेल्वे स्टेशन के पास 40 वर्षीय व्यक्ति को मौत मौके पर पहुंची पुलिस, कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सलैया चौकी के सलैया रेलवे स्टेशन के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति की रेल हादसे में मौत हो गई, घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रैपुरा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति अपने घर से काम करने के लिए निकला हुआ था लेकिन परिजनों ने बताया की यह पता नही की 40 वर्षीय व्यक्ति सलैया रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचा और किस कारण से रेल हादसे में मौत हुई, फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवशय कार्यवाही करते हुए शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी है

रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प की टीम के निरीक्षण के पूर्व की जा रही तैयारी जुटा विभाग कटनी जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प की टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाना है, जिसको लेकर स्वास्थ विभाग के द्वारा तैयारिया की जा रही है, वही विभाग के एक एक कर्मचारी तैयारिया करने में जुटा हुआ है, इस संबंध में बताया गया है कि रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प की टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाना है,जिसकी तैयारिया स्वास्थ विभाग करने में जुटा हुआ है,

गुनौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर जीवनलाल सिद्धार्थ 337 मतों से पीछे चल रहे हैं पन्ना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे 1006 मतों से पीछे चल रहे हैं पवई विधानसभा से कांग्रेस मुकेश नायक 2022 मतों से पीछे चल रहे हैं

पन्ना की तीनों विधानसभा में बीजेपी आए गुनौर से राजेश वर्मा 12 बोर्ड से आगे पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह हुए आठवीं राउंड से आगे 1702 बोर्ड से आगे पवई में भाजपा के पहले लोधी 90799 वोट से आगे मुकेश नायक लगातार पहले राउंड से पीछे चल रहे हैं

*पन्ना अपडेट :- पन्ना जिले के तीन विधानसभा में पहले राउंड का परिणाम* पन्ना जिले जिले की तीनों विधानसभा में बीजेपी आगे गुनौर से भाजपा के राजेश वर्मा 238 वोटो से आगे पवई के प्रहलाद लोधी 1397 वोट से आगे.पन्ना विधानसभा से भाजपा के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह 314 वोट से आगे, भाजपा 4037, कांग्रेस को 3723 मत मिले पवई से पूर्व मंत्री मुकेश नायक पीछे चल रहे है डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हुई है लिफाफे खोले जा रहे

Transcript Unavailable.

पन्ना सी डब्लयू एस एन छात्रावास पुराना पन्ना में जिला पंचायत सी ई ओ की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चो के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कारों का वितरण किया गया।