जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नया गांव के निवासी राजाराम लोधी की मकान में आज दिनांक 20 फरवरी 2014 को 12:00 बजे नयागांव पंचम परमार के बीच बीच बने मकान में आग से मकान सेहत लाखों की समान खाक हों गया है आसपास के लोगों ने जैसी मकान से धूमावती देखा तो ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत आग पर काबू किया अजय घर से लगभग 35 किलोमीटर दूरी होने से समय से दमकल भी नहीं पहुंच पाई आगजनी की घटना की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच एवं पटवारी खुदी गई लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा और ना ही कोई पंचनामा कार्रवाई की गई कृषक राजाराम लोधी ने प्रशासन से घर जल्दी पर छपी पूर्ति की मांग की है

भूमि नामांतरण संबंधी मामले में निर्धारित समयसीमा में कार्यवाही के बजाय प्रकरण निरस्त करने पर हाईकोर्ट ने पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति के विरुद्ध आपराधिक अवमानना का प्रकरण दर्ज किया है। हाईकोर्ट ने तहसीलदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार पन्ना के पन्ना के एडवोकेट काजी सलाउद्दीन ने अपनी भूमि का नामांतरण कराने नियमानुसार तहसील कार्यालय पन्ना में आवेदन प्रस्तुत किया था। तहसीलदार के द्वारा आवेदन खारिज किए जाने पर मामले की अपील एसडीएम कोर्ट पन्ना में की गई। एसडीएम ने तहसीलदार के आदेश को यथावत रखते हुए अपील निरस्त कर दी थी। परेशान होकर आवेदक ने उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट याचिका प्रस्तुत की थी। उच्च न्यायालय ने 7 जुलाई 2023 को रिट याचिका का निराकरण कर तहसीलदार पन्ना को एक माह के अंदर नामांतरण करने का आदेश पारित किया। कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद तहसीलदार ने निर्धारित समयावधि में भूमि का नामांतरण करने के बजाय आवेदन को पुनः निरस्त कर दिया। तहसीलदार अखिलेश प्रजापति की हठधर्मिता से परेशान आवेदक ने पुनः उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट याचिका प्रस्तुत की। जस्टिस संजय द्विवेदी ने प्रकरण को संज्ञान लेकर तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए न्यायालय के आदेश के उल्लंघन पर तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति के विरूद्ध आपराधिक अवमानना का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। हाईकोर्ट में आवेदक की ओर से सीनियर अधिवक्ता मनोज शर्मा के द्वारा पैरवी की गई। हाईकोर्ट की कार्रवाई पन्ना जिले के राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है।

टाइगर रिजर्व सहित उत्तर और दक्षिण वन मंडल में बढ़ी गिद्धों की संख्या।वन क्षेत्रों मे पाए गए 7 प्रजातियों के 827 वयस्क गिद्ध और 108 अवयस्क गिद्धों सहित 935 गिद्ध। पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय गिद्दों की गणना का काम प्रदेश के सभी वन क्षेत्रों में किया गया। जिसको लेकर पन्ना जिले के जंगलो में भी तीन दिन समाजसेवियों और वन्यजीव विशेषज्ञाओं ने गिद्दों की गणना का काम पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल में एक साथ सुरु किया। जिसमे परिणाम सामने आ चुके है और पन्ना के जंगलो में पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक गिद्ध पाए गए। प्रदेश व्यापी गणना का काम एक साथ समूचे प्रदेश के वन क्षेत्रों में शुरू की गई। इसी क्रम में पन्ना के जंगलो में भी गिद्दों की गणना का काम पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर व दक्षिण वन मंड़ल में एक साथ प्रारंभ किया गया। जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोगो ने इसमें हिस्सा लिया। सुबह से पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर की मौजूदगी में क्षेत्र में गिद्दों की गणना की। इसी प्रकार उत्तर वन मंड़ल व दक्षिण वन मंडल में भी गणना का काम किया गया और आज तीनो वन क्षेत्रों से गिद्दों की कंप्लीट गणना के आंकड़े भी सामने आ गए। फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में गिद्धों की संख्या की बात करे तो पिछले वर्ष टाईगर रिजर्व में 666 के लगभग थी। जो बढ़कर इस वर्ष 935 हो गई है। जिसमे 827 वयस्क और 108 अवयस्क गिद्ध पाए गए है। साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व में 7 प्रकार के गिद्धों की प्रजाति पाई गई है और 68 गिद्धों के स्थल चिन्हित किये गए है। इसी प्रकार उत्तर वन मंड़ल और दक्षिण वन मंडल क्षेत्र में पिछली वर्ष की अपेक्षा बढ़ी है। जिस प्रकार से गिद्धों की संख्या पन्ना के जंगलों व पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बढ़ रही उससे प्रबंधन में खुशी का माहौल है।

छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में आउटसोर्स के माध्यम से साक्षात्कार के जरिए विभिन्न पदों की पूर्ति की जाना है। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.पी.एस. परमार ने बताया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा महाविद्यालय में पद पूर्ति के लिए लिंक चालू की गई है। शुक्रवार, 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक लिंक चालू रहेगी। 

पन्ना टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच स्थित प्राचीन गुफा में विराजे झलारिया महादेव के दर्शन के लिए 21 फरवरी को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। बता दे की झलारिया महादेव के दर्शन साल में केवल एक बार होते हैं। अन्य दिनों में यहां आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहता है। बताया गया है कि बसंत पंचमी से यहां भागवत कथा एवं विशेष धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होता है। और पांचवें दिन पूर्णाहुति के साथ भंडारा होता है, इसी दिन आम नागरिकों को दर्शन नसीब होते हैं। जिससे झलारिया महादेव के दर्शन के लिए भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यहां आने के और भी कई नियम कायदे बताए गए हैं यहां कोई मोटरसाइकिल या अन्य खुले वाहन से नहीं पहुंच सकता, केवल चार पहिया वाहन ही अलाउड है। क्योंकि रास्ते में बाघ तेंदुआ सहित कई हिंसक और खूंखार वन्य प्राणियों से सामना हो सकता है।

पन्ना जिले में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी के मामले थमने का नाम नही ले रहे है यही कारण है कि आये दिन पन्ना जिले में लोकायुक्त की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाहियां भी की जा रही है ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जहां शिक्षक से रिश्वत लेते शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाँथ गिरफ्तार किया जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत का उच्चपद पर प्रभार हुआ था हाई स्कूल मेरासन में जिसके बाद एक माह डियूटी करने के बाद पुनः उन्हें पहले वाले विद्यालय घाट सिमरिया भेज दिया गया जहां प्राचार्य के द्वारा उन्हें दुबारा ज्वाइन नही करने दिया और कहा कि जहां आपका उच्च पद पर प्रभार हुआ वही ज्वाइन करे और ज्वाइन कराने की एवज में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू महेंद्र साहू के द्वारा उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई जिसकी शिकायत शिक्षक के द्वारा लोकायुक्त सागर में की गई और आज 20000 की रिश्वत लेते हुए बाबू महेश साहू को लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया उक्त पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा का भी नाम सामने आ रहा है हालांकि शिक्षा विभाग में यह कोई पहले कार्यवाही नहीं है इससे पूर्व भी कई बार शिक्षा विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों को लोकायुक्त की टीम के द्वारा दबोचा गया है।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पहले दिन हीरा नीलामी में बिके 83 लाख 51 हजार 806 रूपए कीमत एवं 78.54 कैरेट वजन के 36 हीरे। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया निरीक्षण। कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में हीरा नीलामी शुरू हुई। जिला कलेक्टर के निर्देशन में आज प्रथम नीलामी में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 124.27 कैरेट वजन के कुल 76 हीरों को विक्रय के लिए रखा गया, जिसमें 83 लाख 51 हजार 806 रूपए कीमत एवं 78.54 कैरेट वजन के 36 हीरों का विक्रय किया गया। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पहुंचकर हीरा नीलामी प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। बतादे कि उक्त हीरा नीलामी तीन दिनों तक चलेगी जिसमें दूर-दूर से हीरा व्यापारी इन हीरो की नीलामी में शामिल होने के लिए आए हैं।

1. उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी शुरू। 2. पहले दिन रखे गए 30 ट्रे के माध्यम से 76 नग हीरे। 3. आकर्षण का केंद्र बना 14 केरेट 21 सेंट का हीरा। 4. दिल्ली, मुम्बई, गुजरात और सूरत से हीरा व्यपारी हुए शामिल। एंकर :- पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 156 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में आज से शुरू हो गई है जो 23 फरवरी तक चलेगी इस नीलामी मे 286.41 कैरेट के छोटे बड़े उज्ज्वल, मटमैले आदि किस्म के हीरे रखे जाएंगे जिनकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है। वही आज नीलामी के पहले दिन हीरा व्यपारियो के लिए हीरो की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे हीरा व्यपारियो को हीरे दिखाए गए। इसके बाद पहले दिन की नीलामी शुरू हुई जिसमें 30 ट्रे के माध्यम से 76 नग हीरे पहले दिन नीलामी में रखे गए। वही हीरो की नीलामी में सूरत, गुजरात, मुंबई राजस्थान आदि स्थानों से हीरा व्यापारी शामिल हुए।

Transcript Unavailable.

wildlife