पन्ना। धार्मिक नगरी पन्ना में बेतहाशा अतिक्रमण की वजह से कई मंदिरों के मार्ग संकीर्ण हो चुके हैं तो कुछ मंदिरों के मार्ग बंद भी हो चुके हैं ऐसा ही मामला जगदीश स्वामी मंदिर का है। जहां पहले दोनों तरफ से मुख्य मार्ग हुआ करते थे लेकिन अतिक्रमण की वजह से गांधी चौक की तरफ का मार्ग बंद हो गया। महंत पंडित राजेश दीक्षित एडवोकेट के द्वारा मामले के संबंध में कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया गया कलेक्टर द्वारा एसडीएम को‌ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पन्ना एसडीएम अशोक अवस्थी द्वारा तहसीलदार को उक्त मार्ग के सीमांकन हेतु दल गठित करने के निर्देश दिए गए जिसके पालन परिपालन में पन्ना तहसीलदार अखिलेश कुमार प्रजापति के द्वारा श्री जगदीश स्वामी मंदिर मुख्य मार्ग के सीमांकन हेतु दल गठित किया गया है। केके दुबे राजस्व निरीक्षक पन्ना को दल का प्रभारी बनाया गया है। एवं आर कोल राजस्व निरीक्षक, महेंद्र शुक्ला सहायक राजेश निरीक्षक, संतोष शिकवा हल्का पटवारी जनकपुर व पन्ना, वीरेंद्र त्रिपाठी हल्का पटवारी मनौर, राजेश अग्रवाल हल्का पटवारी मनौर और रामकरण बागरी हल्का पटवारी तिलगवां को सहयोगी के रूप में शामिल किया गया है। बताया गया है कि सात सदस्यीय दल को एक सप्ताह के अंदर सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।