2 दिन में नहीं हटे गोलघर गलियारे से अतिक्रमण तो जुर्माना लगाए रद्द करें आवंटन

2 दिन में नहीं हटे गोलघर गलियारे से अतिक्रमण तो जुर्माना लगाए रद्द करें आवंटन

गोलघर गलियारे से हटाने ही पड़ेंगे कब्जे नहीं हटाया तो दुकान का आवंटन कैंसिल

Transcript Unavailable.

गोरखपुर। महानगर में पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित किये जाने और अतिक्रमण हटाकर यातायात यवस्था दुरूस्त किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था, परन्तु स्थानीय प्रशासन पुलिस के सहयोग से मात्र छोटे दुकानदारों व पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न कर अपने लक्ष्य की पूर्ति कर रही है। इसके विरोध में आज पटरी व्यापारी पार्टी के अध्यक्ष सुधीर कुमार झा और सपा नेता शिव शंकर गॉड के नेतृत्व में पटरी व्यवसाईयों ने गोलघर की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और कहा कि गोरखपुर महानगर में स्थायी अतिक्रमण करने वाले बदलेव प्लाजा के शिवाय होटल, रेडिसन ब्लू होटल, ऐस्प्रा शोरूम, मानस होटल, तुलसी प्लाजा, चौधरी स्वीट हाउस जैसे तमाम स्थायी निर्माण जो नगर निगम को और विकास प्राधिकरण को धत्ता बताकर निरमित किये गये हैं, जो थातायात व्यवस्था में पूर्णतया बाधक है के अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं किये जा रहे है। गरीब पटरी व्यवसायियों व छोटे हुकानदारों को सड़क से उजाड दिया गया, जिससे विगत 20 दिनों से वे बेरोजगार हो गये है और उनके चुल्हें की आग बुझ गयी है। नगर निगम और विकास प्राधिकरण के लोग गरीब पटरी व्यवसायियों को भगाकर उनका सामान भी पुलिस के सहयोग से लूट ले रहे हैं, जिनका कोई पूछने वाला नहीं है। नगर निगम में पटरी व्यवसायियां को व्यवस्थित करने के लिए विगत 4 वर्ष पर्व 436 दुकानें निर्मित किया, लेकिन आज तक एक भी पटरी व्यवसाी को व्यवस्थित नहीं किया गया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में भी मा० के निर्देश पर 34 दुकानें नौका बिहार पर निर्मित कराया, लेकिन उसे भी रजिस्ट्ड पटरी व्यवसायों को या स्वनिधि प्रधानमेंत्री योजना के पात्र गरीब पटरी व्यवसायियों को आज तक आवंटित नहीं कराया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में बन्दरबांट करके आपने कुछ चहेते सरकारी कर्मचारियों को उक्त दुकानें आवंटित कर दिया। जो आज भी बंद पड़ी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 106 दुकानें गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गरीब पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के लिए नौका विहार पर बीच सड़क में डिवाईडर जिंस पर 33/ 11 के०बी०ए० का तार जा रहा था पर निर्मित की गयी। जब पटरी व्यापारी पार्टी के लोगों ने इसका विरोध किया तो उसे वहाँ से हटाया गया और गोरखपुर विकास प्राधिकरण करोड़ों रूपया लूट लिया और उसे भी विकास प्राधिकरण के अधिकारी नया सवेरा के नाम पर भ्रष्टाचार करके सड़क चौड़ा करने के नाम पर लूट-पाट कर ले गये और आवंटन के नाम पर नगर निगम के रजिस्टर्ड एवं स्वनिधि प्रधानमंत्री योजना में लिये लोन गरीब पटरी व्यवसाई को दरकिनार कर दिया गया तथा अपने चहेतों का नाम फर्जी रूप से आवंटित कर दिये। पटरी व्यापारी पार्टी ने अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौप है और इस पूरे मामले में बैठक करके समस्याओं के समाधान की मांग की है।

गोरखपुर में कब्जा के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं पोल हटाए

Transcript Unavailable.

गोलघर में कब्जेदारों को नोटिस जारी...आगे बुलडोजर की तैयारी

Transcript Unavailable.

बदल रहा गोरखपुर कब्जा मुक्त सड़के यूं ही भरवाती रहे फरता इसीलिए अब सजेगा गोलघर