Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खजनी क्षेत्र में बढ़ी रोडवेज बसों की संख्या। जानकारी के अभाव में लाभ नहीं ले पा रहे यात्री। 16 जनवरी को होगी संविदा चालकों की खुली भर्ती। खजनी गोरखपुर।। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा खजनी क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। किंतु लंबे समय से इस रूट पर नियमित बसों का संचालन (फेरे) कम होने के कारण अभी स्थानीय यात्रियों को इसकी समुचित जानकारी नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से खजनी हरनहीं सिसवां सोनबरसा मुरदेवां बाजार तक नियमित बस का संचालन शुरू किया गया है। प्रतिदिन सबेरे 7 बजे मुरदेवां बाजार से चल कर गोरखपुर और शाम 5 बजे गोरखपुर से मुरदेवां बाजार तक रोडवेज बस का नियमित संचालन शुरू किया गया है। वहीं कम्हरियाघाट मार्ग से प्रयागराज के लिए सबसे कम किराए में नियमित बस का संचालन शुरू हुआ है। इतना ही नहीं खजनी कौड़ीराम मार्ग से प्रयागराज और वाराणसी के लिए तथा खजनी सिकरीगंज गोला मार्ग से प्रयागराज के लिए नियमित बसें प्रतिदिन चल रही है। किंतु जानकारी के अभाव में इन यात्री बसों का पूरा लाभ स्थानीय यात्रियों को नहीं मिल रहा है। डग्गामार वाहनों और आॅटो चालकों द्वारा यात्रियों ने कम दूरी का अधिक किराया लिया जाता है। किंतु स्थानीय यात्रियों को लंबे समय से इसकी आदत लग चुकी है। जिससे रोडवेज की सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम नजर आती है। राप्ती नगर डीपो के एआरएम अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 10 बसों का संचालन शुरू किया गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को गोला बाजार चंद चौराहे पर संविदा रोडवेज बस चालकों की खुली भर्ती होगी। सरकारी बसों को चलाने के इच्छुक चालकों को अवसर दिया जाएगा। कक्षा 8 पास भारी वाहन चालक के लाइसेंस वाले सभी युवा इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।

Transcript Unavailable.

गोरखपुर की इस सड़क को स्मार्ट बनाएगा GDA, जारी किया गया टेंडर

होली त्यौहार में आने जाने को ना हो परेशान इन ट्रेनों में है आपकी confirm seete

डाइविंग टेस्ट पास करने के बाद अब जल्द मिल जाएगा डीएल।

Transcript Unavailable.

अवैध खनन कर बना दिया गया तालाब, हादसा होने की आशंका से परेशान लोग

Transcript Unavailable.