गोसाईगंज अयोध्या।उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर शनिवार को नगर पंचायत प्रांगण में एक मेगा कैम्प लगाया गया।कैम्प की अगुवाई एसडीओ अभिषेक गौतम कर रहे थे।कैम्प में त्रुटिपूर्ण बिलो का संसोधन कर लाखो का बकाया वसूली की गई।जेई हिम्मतसिंह ने बताया कि कैम्प में 50बिलो को संसोधित किया गया और65लोगो को शासन द्वारा जारी छूट को ओटीएस के माध्यम से लाभ भी दिया गया।मेगा कैम्प में साढ़े पांच लाख की वसूली भी की गई।जेई ने बताया कि लोगो से अधिक से अधिक शासन द्वारा जारी छूट का लाभ लेने के लिए डोर टू डोर सम्पर्क कर ओटीएस कराने की अपील भी किया गया।

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित हैरिंग्टनगंज उपकेंद्र अंतर्गत बल्लीपुर बाजार में मेगा कैंप आयोजित किया गया। जिसमे 67 उपभोक्ताओं के ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराकर कुल 5 लाख 85 हजार रुपए जमा कराए गए। इसके अलावा कैंप में 31 गलत बिल व 4 गलत नाम व पता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 7 खराब मीटर बदलवाए गए व घर के अंदर लगे 11 विद्युत आपूर्ति रीडिंग मीटरों को बाहर स्थापित कराया गया।

उत्तरप्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर 18 नवंबर शनिवार क़ो नगर पंचायत गोसाईगंज में एक मेगा कैंप लगाया जाएगा।कैंप में एक मुस्त समाधान योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाएगा।

अयोध्या जनपद के नेवती गांव में जर्जर विद्युत तार को लेकर ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है

नगर पंचायत हो या ग्राम पंचायत ऐसे मकान जहां से किसी भी प्रकार की कमाई हो रही है दुकान आदि चल रही है ऐसे मकान का विद्युत कनेक्शन अब घरेलू सामान्य कनेक्शन नहीं रहेगा इसे कमर्शियल में बदलवाकर उसी मूल्य से बिल जमा करना होगा। शासन के इस निर्देश के तहद विद्युत कर्मी अब गांव गांव ऐसे मकानों को खोजकर उपभोगताओं का कमर्शियल फार्म भरवाने लगे है। सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालो में हाइवे के किनारे बने वह मकान है जिन्होंने कमाई के नजरिए से कोई न कोई दुकान खोल रखा। गांवो में दर्जनों दुकानें ऐसी है जो घरेलू कनेक्सन के सहारे चलाई जा रही है। ऐसी तक उपभोगताओ ने एक हॉर्स पावर घरेलू कनेक्सन पर लगा रक्खा है। गांव के कोटेदारों की दुकान को भी इसी श्रेणी में लाने की बात अभी चल रही है। क्षेत्र के कुछ कोटेदारों से विद्युत कर्मियों ने फार्म भरा लिया तो आपूर्ति विभाग ने यह कहकर एतराज जताया कि कोटेदार कमीशन पर काम करता है इसकी दुकान कमाई की श्रेणी में नहीं आती। दीपावली के अवसर विद्युत उपभोगताओ के लिए लाई गई सरकार की इस योजना से हड़कंप मचा हुआ है। 0 बोले उप मंडलीय अभियंता मनोज कुमार यादव शासन से आए विभागीय निर्देश के क्रम में कमाई करने वाले घरों प्रतिष्ठानों दुकानों का कनेक्शन घरेलू से कमर्शियल में कराया जाना है। एक मामूली शुल्क जमाकर फार्म भराया जा रहा है। ऐसे उपभोगताओं का बिल अब कमर्शियल रेट से आयेगा।

उप खंड सोहावल की विद्युत आपूर्ति 27 कर्मियों के बलबूते चल रही है। नगर पंचायत खिरौनी सहित रौनाही, मंगलसी, जगनपुर,आर एल, रेलवे जैसे फीडरो की अलग अलग पारेषण लाइने है इनकी आपूर्ति में लगभग 12 लाइन मैन 15 संविदा कर्मी मौजूद है हर लाइन मैन की निगरानी में इतने ही इनके सहायक कार्य कर रहे है। उप मंडलीय अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कुछ महीने पहले दो घटनाओं की बात सामने आई थी जिन्हे लेकर विभागीय मदद होना बताया जा रहा है।

Transcript Unavailable.