विद्युत विभाग की लापरवाही

                        गोसाईगंज अयोध्या।-गोसाईगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत गौहनिया गांव के मजरे पंडित पुरवा में पिछले एक हफ्ते से घुप अंधेरा है। यहां का ट्रांसफार्मर पिछले 7 दिनों से जल गया है। इसकी शिकायत लगातार विभाग की जिम्मेदारों से किया जा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के रामप्रताप दुबे, कपिलदेव दूवे, सुरेश दूवे, अश्वनी दूवे, नंदकुमार सहित लोगों का कहना है कि बिजली न आने से मोबाइल तक डिस्चार्ज हो गया,लोगों से संपर्क टूट गया है और इसके साथ ही समूचा गांव रात को घुप अंधेरे में डूब जाता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से अमरेश कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गोसाईगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत गौहनिया गांव के मजरे पंडित पुरवा में पिछले एक हफ्ते से घुप अंधेरा है। यहां का ट्रांसफार्मर पिछले 7 दिनों से जल गया है। इसकी शिकायत लगातार विभाग की जिम्मेदारों से किया जा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Transcript Unavailable.

अयोध्या धाम शाहिद पूरे शहर में रविवार से 10 दिसंबर तक रोजाना एक घंटे की बिजली कटौती की जाएगी

कुमारगंज /अयोध्या: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन विद्युत उपकेंद्र अमानीगंज के अवर अभियंता सुशील कुमार अपनी टीम के साथ बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए बुधवार को अतेसर चौराहा पर मेगा कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को बिजली बिल में ब्याज माफी का फायदा 160 उपभोक्ताओं को दिया है एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार गांवो में लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है जिससे जिससे सभी बिजली उपभोक्ता को जानकारी होने के साथ साथ बिजली बिल में ब्याज का लाभ लेते हुए अपना सम्पूर्ण बिल का भुगतान कर सकते है या रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर अपने बिजली बकाया में किस्त बनवा सकते हैं अधीक्षण अभियंता द्वारा मिल्कीपुर क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा किए गए काम का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें संबंधित ठेकेदार को छोटी कमियां को दूर करने का निर्देश दिया। मिल्कीपुर खंड अधिशाषी अभियंता सत्य नारायण ने बताया कि बुधवार को 50 लाख से अधिक की राजस्व वसूली और 1000 उपभोक्ता ने अपना एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया है

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से अमरेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शुजागंज क्षेत्र के बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की घोर लापरवाहियों की वजह से जान को जोखीम में डालकर निकलने को ग्रामीण मजबूर हैं ।मामला शुजागंज क्षेत्र के जैथरी गांव का है जहापर गांव के अंदर 11000 केबी लाईन प्राथमिक विद्यालय होते हुए गांव के अंदर जाती है। 11हजार केवी लाइन का तार बहुत ही नीचे है जिससे अभी कुछ दिन पहले गांव के नव युवक बालक तार के चपेट में आ गया था। नीचे लटके तार को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने प्राइवेट लाइनमैन से कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक समाधान नही हुआ है

बारात से वापस लौट रही कार बिजली के खंभे में टकराई, बिजली के खंभे पर रखा ट्रांसफार्मर गिरा कार पर, कार सवार दो लोगों की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत, एक घायल, थाना रौनाही के ड्योढी बाजार के पास हुआ हादसा, थाना इनायतनगर क्षेत्र के एक गांव से रौनाही क्षेत्र में आई थी बारात, वापस लौटते समय हुआ हादसा, मरने वाले में दूल्हे का भाई भी शामिल।

Transcript Unavailable.