बिजली

बिजली

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अधिशाषी अभियंता सत्यनारायण ने बड़े बकायेदार नलकूप और विद्युत चोरी में हुई एफ आई आर वाले उपभोक्ताओं से बात करते हुए एक मुश्त समाधान योजना का लाभ भी बताया कि विद्युत चोरी राजस्व में छूट चल रही है जो कि इसी महीने तक लागू है।जिन नलकूप उपभोक्ताओं का बिल मार्च 2023 तक जमा रहेगा उनको शासन से नलकूप का बिल माफ किया जायेगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के राजनगर से आरती ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनका बिजली बिल बहुत ज्यादा आ गया है। दो महीना सही आने के बाद अब 93 हज़ार बिल आ गया है। इसके लिए आवेदन पत्र भी डाला गया पर कोई समाधान नहीं हो रहा है

Transcript Unavailable.

अयोध्या।क्षेत्र के सरेठी पंडित पुरवा के पास 33 केवीए दर्शन नगर से रसूलाबाद विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली लाइन के चार पोल के तार बुधवार भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर टूट गए। जिसके कारण इलाके के करीब 125 मजरों की बिजली आपूर्ति सुबह पांच बजे से ठप हो गई।  आपूर्ति ठप होने से प्रभावित गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई समेत घरेलू कार्य आदि बाधित हो गए हैं। बताया जाता है कि विद्युत उपकेंद्र के तीन फीडर नरायनपुर, कुम्हिया, रसूलाबाद से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। अभी तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है।

तार टूटने से कई फीडरो की 12 घंटे विजली गुल