गोसाईगंज अयोध्या।गोसाईगंज कस्बे के बरदही बाजार के पास अनियंत्रित वाहन ने स्कूल जा रही छात्रा को जबरदस्त टक्कर मार दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी।मामले में कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।

अयोध्या।जिले में शुक्रवार को डेंगू के 16 और मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ अब तक मिले मरीजों की संख्या 749 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार नगर क्षेत्र में 11 मरीज मिले हैं, जबकि बीकापुर में दो, मसौधा, मिल्कीपुर और रुदौली में एक-एक केस सामने आए हैं। 749 मरीजों में से 675 ठीक हो चुके हैं, जबकि 64 का अभी भी इलाज चल रहा है।

विकासखंड की 225 आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 केंद्रों के दरवाजे बंद है इनपर कार्यकत्री व सहायिका दोनो नही है जब कि 79 केंद्र कार्यकत्री विहीन है इनके पद रिक्त चल रहे है। इन सेंटरों को अक्टूबर माह में मिलने वाले पोषाहार को इस माह में आबंटन हुआ ताजा गरम एम डी एम बनवाकर देने की तैयारी हैं।

प्रसिद्ध वेदमुनि ऋषि का आकस्मिक निधन

ब्लॉक में कुल 198 केंद्र संचालित है पर मिलने वाले पोषाहार में कोटेदार के यहां से चावल, चने की दाल, खाद्य तेल व पंजीरी वितरण किया जाता है। किसी भी केंद्र पर खिलौने की कोई व्यवस्था नहीं है। और पोषाहार भी समय से वितरण नहीं होगा हो रहा है।

अमृतविचार-गोसाईगंज कस्बे के बरदही बाजार के पास अनियंत्रित वाहन ने स्कूल जा रही छात्रा को जबरदस्त टक्कर मार दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी।मामले में कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।

रुदौली शासन की ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की आनलाइन हाजिरी अभी शुरू नही हो सकी है। विकास खंड 89 ग्राम के 118 सफाई कर्मचारियों की मैनुअल हाजिरी की व्यवस्था लागू है।