अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर स्थित केएम शुगर मिल मसौधा में सोमवार दोपहर टर्बाइन में हुए ब्लास्ट से वाराणसी निवासी एक इंजीनियर की मौत हो गई। टर्बाइन फटने से भड़की आग पर किसी तरह काबू पाया गया। हादसे को लेकर मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल मिल के सारे कार्य बंद कर दिए हैं।  मिल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विपिन सिंह सोमवार दोपहर टर्बाइन के कंप्यूटर कक्ष में आई खराबी को ठीक कर रहे थे। तभी अचानक टर्बाइन तेज धमाके के साथ फट गई। जिसकी चपेट में इंजीनियर आ गए। गंभीर रूप से झुलसे इंजीनियर को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।  पूराकलंदर थाना पुलिस के अनुसार मृतक इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह (37) ग्राम रामपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के रहने वाले थे। थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि बताया सोमवार दोपहर करीब 3 बजे यह घटना हुई। सूचना मिलते ही फायर टेंडर की मदद से कम्प्यूटर कक्ष में लगी आग पर काबू पाया गया। परिवारीजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के संबंध में अभी तक मिल प्रबंधन की ओर से कोई भी बोलने के लिए नहीं तैयार है।

गोसाईगंज अयोध्या।उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर शनिवार को नगर पंचायत प्रांगण में एक मेगा कैम्प लगाया गया।कैम्प की अगुवाई एसडीओ अभिषेक गौतम कर रहे थे।कैम्प में त्रुटिपूर्ण बिलो का संसोधन कर लाखो का बकाया वसूली की गई।जेई हिम्मतसिंह ने बताया कि कैम्प में 50बिलो को संसोधित किया गया और65लोगो को शासन द्वारा जारी छूट को ओटीएस के माध्यम से लाभ भी दिया गया।मेगा कैम्प में साढ़े पांच लाख की वसूली भी की गई।जेई ने बताया कि लोगो से अधिक से अधिक शासन द्वारा जारी छूट का लाभ लेने के लिए डोर टू डोर सम्पर्क कर ओटीएस कराने की अपील भी किया गया।

थाना बाबाबजार क्षेत्र के सैमसी मोड़ पर बाइक और साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा पहुंचाया।जहां युवक हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्राम आनंदी पांडेय पुरवा मजरे बिहारा निवासी राम अभिलाख (45) पुत्र ब्रह्मादीन रविवार को साइकिल से मां की तेरहवीं का कार्ड बांटने जा रहा था।जैसे ही वह सैमसी मोड़ पर पहुंचा वैसे ही सामने से आ रहे चंद्रा मऊ निवासी राहिल की बाइक साइकिल से भिड़ गई।इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी में तैनात दो सिपाहियों द्वारा मुकदमे के सम्मन तामिला कराए जाने तथा न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट में जेल भेजे जाने की धमकी देकर अधेड़ से अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धमकी देकर रुपए ऐंठ लिए जाने के मामले में दोनों सिपाहियों के खिलाफ पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की है।

तारुन,अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र में हुई कई चोरियों का खुलासा न होने से पीड़ित हुए परेशान- एक माह के अन्दर दो पम्पिंग सेट की चोरी,जिसमें पहला महर ई मोहम्मद पुर,दूसरा सरायशेख महमूद वंशराज वर्मा का,वंशराज वर्मा नें तो स्थानीय पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों के चौखट तक गोहार लगाई,उल्टे पुलिस ने पिटाई कर शांति भंग में चालान कर इतिश्री कर लिया ।चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि तारुन थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर हैदरगंज मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास से पूर्व प्रधान उत्तम सिंह की लाखों कीमत की भैंस खोलकर फरार हो गए।वहीं रामगढ़वा की पीड़िता नें बताया कि मैंने भी प्रार्थनापत्र भैंस चोरी होने की थाने पर दी थी आज तक कोई कार्यवाही तक नहीं की गई वहीं सब ढाँख के तीन पात जैसे हो गए।18 नवम्बर की रात्रि में थाने से सौ मीटर की दूरी पर स्थित विवेक सिंह के घर के सामने मेन रोड पर खड़ी उनकी निजी मोटरसाइकिल बजाज पल्सर UP 42AE0850को चोरों ने पार कर दिया।

मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित कई परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मनमानी एवं विद्यालय न आने का मामला प्रकाश में आया है। बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिकायत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने किसी अन्य विभाग के शीर्ष अधिकारी से मामले की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

=थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को दहेज की खातिर पति समेत ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित एवं उलाहना देने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Transcript Unavailable.

मिल्कीपुर, अयोध्या। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया। दिवस में क्षेत्र से 166 शिकायतें पेश हुई।डीएम साहब 12:05 पर दिवस में दस्तक दिए उन्हें देख कर फरियादियों ने लाइनें लगानी शुरू कर दी। दिवस में कहुआ गांव निवासी 85 वर्षीय वृद्ध शिव बहादुर दुबे ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए हाथ जोड़कर कहा साहब अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 368 पर एक ही परिवार द्वारा अबैध कब्जा किया गया है। जिसकी 51 बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया। लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा बार-बार यही रिपोर्ट लगाई जा रही है।

ग्राम पंचायत और नगर पंचायत दोनो में बने पार्कों और शिक्षण संस्थानों में बारात टिकाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। परिषदीय विद्यालय हो या निजी शिक्षण संस्थान अथवा लाखो की कीमत से बने सार्वजनिक पार्क अब शादी समारोह या भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों से दूर रहेंगे।