तारुन अयोध्या।स्कूल से घर पहुँचे बच्चे पर शौच को जाते तीन आवारा कुत्तों ने हमलाकर लहूलुहान कर दिया। बच्चे के चिखने चिल्लाने पर दौड़े परिजनों ने दौड़ कर कुत्तों से उसकी जान बचाई। घटना तारुन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम खरगपुर गांव में मंगलवार दिन के करीब 2.30 बजे के आसपास की बताई गई हैं। बताया गया कि गांव निवासी लक्ष्मीकांत वर्मा का बेटा दिव्यांश 4 बर्ष जो गांव के बगल एक निजी कान्वेंट स्कूल में पढ़ता हैं।दोपहर छुट्टी के बाद घर पहुँचा दिव्यांश

फैजाबाद मंडी में 22 नवंबर को फल का भाव इस प्रकार रहा

फैजाबाद मंडी में आज 22 नवंबर को सब्जी का भाव इस प्रकार रहा

कोतवाली क्षेत्र के जलालपुरमाफी में बोरियों में भारी मांस लदी कार सड़क पर आवारा पशु से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में कार ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए है।

रामलीला का मंचन ग्राम सरैठा

मवई, अयोध्या।दो दिन पूर्व पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा स्थित गुरुकुल कोचिंग क्लासेज से एक छात्र की साइकिल चोरी हुई थी।चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।छात्र की तहरीर पर पटरंगा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।जिस पर पटरंगा थानाध्यक्ष ने कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से मंगलवार को साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त राजू रावत पुत्र सुखलाल रावत निवासी ग्राम बकौली मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को थाना क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल कोदनिया मजरे रानीमऊ से गिरफ्तार किया है।

बाबा बाजार थाना क्षेत्र की घटना

अयोध्या कुमारगंज के अमानीगंज के धरौली ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक ने ग्राम प्रधान पर मनरेगा में मजदूरों से कार्य न कर कर जेसीबी वह ट्रैक्टर से खुदाई करने का आरोप लगाया है

अयोध्या मोबाइल वाणी पर आप Faizabad मंडी में आलू, टमाटर, लहसुन, प्याज, अदरक, चना, एलोवेरा, धान, दाल, मक्का, सरसों, तुअर, धनिया, मुंग, लहसून, उड़द, मैथी, सोयाबीन, अजवाईन, तिल, खसखस, गेहुं, असालिया, चना, कलौैंजि, मसूर, सुआ, मटर, तारामिरा, जीरा, अलसी, आमला, जौ, देसी चना, उड़द, धनिया, मूंगफली, इसबगोल, ज्वार, डॉलर चना, मसूर, अलसी, मक्का, मैथी दाना, सरसों, तिल, सोयाबीन, तारामीरा आदि सभी प्रकार की कमोडिटी जो Faizabad मंडी में उपलब्ध है उसके सही ताज़ा भाव पता कर सकते है।

अयोध्या मोबाइल वाणी पर आप Faizabad मंडी में आलू, टमाटर, लहसुन, प्याज, अदरक, चना, एलोवेरा, धान, दाल, मक्का, सरसों, तुअर, धनिया, मुंग, लहसून, उड़द, मैथी, सोयाबीन, अजवाईन, तिल, खसखस, गेहुं, असालिया, चना, कलौैंजि, मसूर, सुआ, मटर, तारामिरा, जीरा, अलसी, आमला, जौ, देसी चना, उड़द, धनिया, मूंगफली, इसबगोल, ज्वार, डॉलर चना, मसूर, अलसी, मक्का, मैथी दाना, सरसों, तिल, सोयाबीन, तारामीरा आदि सभी प्रकार की कमोडिटी जो Faizabad मंडी में उपलब्ध है उसके सही ताज़ा भाव पता कर सकते है।