Transcript Unavailable.

1965 और 71 की लड़ाई में दुश्मनों को धूल चटाने वाले बीकापुर के अहिबरन तिवारी का निधन हो गया। भारतीय सेना में सूबेदार रहे अहिबरन बबुरिहा कौंधा के रहने वाले थे। उनके निधन के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Transcript Unavailable.

अयोध्या जनपद के साकेत महाविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष व साहित्यकार डॉ राम शंकर त्रिपाठी का लखनऊ में निधन हो गया ,उनके निधन से अयोध्या जनपद में अशोक की लहर है .

रूदौली कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन बेलगाम हुए खनन माफिया नही रह गया है ,प्रशासन का तनिक भर भी भय।सूत्रों के मुताबिक पिछले दो दिनों से लगातार हो रहा मिट्टी खनन अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही क्या प्रशासन है अंजान या जानबूझकर भी है मौन।

रुदौली।शहर के श्री राम वार्ड के मोहल्ला रामनगर में बीती रात कोतवाली रुदौली पुलिस ने जुआ खेल रहे 11 युवकों के पास से एक लाख पैंसठ हजार 800 सौ रुपए बरामद किया है।जुआ अधिनियम के तहत चौकी प्रभारी भेलसर की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है । कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया मंगलवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली के पीछे जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी।चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश द्विवेदी,उप निरीक्षक शेखर राज सिंह, महिला उपनिरीक्षक स्तुति गुप्ता के साथ पुलिस बल ने घेरा बंदी कर जुआ खेल रहे श्री राम वार्ड के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी के एक प्लाट पर से सनी गोयल, नव प्रभात, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, उदय राज व कमाल अहमद समेत ग्यारह युवकों को ताश के पत्ते समेत एक लाख पैसठ हजार आठ सौ रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को फड़ पर रुपया 50380 व जामा तलासी में रुपया 115420 मिले है। चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश द्विवेदी की तहरीर पर जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर किया गया।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज लखनऊ रेलवे ट्रैक पर एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए प्रयास कर रही है बताया जाता है की यह व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से इसकी मौत हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

रुदौली।शहर के हिंदू इंटर कॉलेज के वर्ष 1956 में हाईस्कूल व वर्ष 1958 में इंटर के संस्थागत छात्र रहे।रुदौली में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने की वजह से उनका लगाव बना रहा। हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत के विद्वान राम शंकर त्रिपाठी रुदौली की कवि समेलन और कवि गोष्ठी में आना जाना लगा रहा। कवि सत्य देव गुप्त ने कहा कि उनकी पुस्तक वर्तनी,भावना को रंग,चेतना के रंग, स्पंद के रंग, कल्पना के गद्य साहित्य की चर्चा आज भी साहित्यिक जगत में होती है। हिंदू इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कामेशमणि पाठक ने कहा कि जीवन के अंतिम चरण में .जीवन बीत गया. में जीवन के अनुभव को तरजीह दी है। को बड़े विस्तार से उतारा है।लायंस क्लब डिस्टिक चेयरमैन समाज सेवी डा निहाल राजा ने कहा की रुदौली में शिक्षा ग्रहण करने की वजह से रुदौली से विशेष लगाव रहा।निधन को साहित्य समाज की बड़ी क्षति बताया।निधन पर देवेंद्र चरण खरे आलोक,अल्हड़ गोंडवी, चंद्रालाल राही, कृष्णा नंद गुप्त क्षितिज,विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्र चंचल,प्रवक्ता आशीष शर्मा, ने दुख जताया।

आज 16 नवंबर को फैज़ाबाद मंडी में अनाज का भाव इस प्रकार रहा

आज दिनांक 16 10 2023 को फैजाबाद मंडी में फल का भाव इस प्रकार रहा