मांगे पूरी नहीं होने पर दैनिक रेल यात्री संघ ने सांसद चिराग पासवान का पूतला जलाया। शेखपुरा ।। सिरारी अटल चौक पर दैनिक रेल यात्री संघ सहित कई लोगों ने सांसद चिराग पासवान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता व दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई के अगुवाई में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई ने कहा कि सांसद चिराग पासवान दस सालों से शेखपुरा विधानसभा के जनता को ठगने का काम किया है। आज तक इनके द्वारा एक भी काम नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि दैनिक रेल यात्री संघ के द्वारा कई बार सांसद से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर हमसफ़र एक्सप्रेस व जसीडीह पूणे एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने,सिरारी रेलवे स्टेशन पर कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव और आरक्षण काउंटर खोलने, शेखपुरा से लखीसराय पांच बजे सुबह पहुंचने वाली ट्रेन चलाने का मांग किया गया था। लेकिन इनके द्वारा आज तक कोई काम नहीं किया गया। यहां तक कि दस सालों में इन्होंने किसी भी गांव में नाली, गली,आहर, पैन, पोखरा या स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कोई काम नहीं किया है। सिर्फ मोदी जी के नाम पर चुनाव जितते आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा सांसद कोई भी काम का नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस पुतला दहन से भी सरकार शेखपुरा जिला के शेखपुरा विधानसभा के जनता की मांग को पूरा नहीं करती है‌। तो 20 मार्च को सिरारी रेलवे स्टेशन पर सांसद चंदन सिंह, राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल और सांसद चिराग पासवान का संयुक्त पुतला जलाया जाएगा।

कृषि कनेक्शन के लिए बिजली विभाग ने लगाया शिविर। 5 फरवरी को डीहकुसुम्भा गांव में लगेगा शिविर। घाटकुसुम्भा।। घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पानापुर पंचायत के किसान एवं आम उपभोक्ताओं ने विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया। कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों को सिंचाई एवं खेती बारी के लिए विद्युत कनेक्शन देने के लिए पंचायत वार शिविर लगाने की योजना है। इसमें इच्छुक किसानों से शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। शिविर में पानापुर पंचायत के कई किसानों ने एग्रीकल्चर कनेक्शन हेतु आवेदन दिया है। वहीं जेई ने बताया कि 5 फरवरी को डीहकुसुम्भा गांव में शिविर लगाकर कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा। जबकि 6 फरवरी को भदौसी और 7 फरवरी को गगौर पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। इसके पहले 2 फरवरी को माफो पंचायत में शिविर का आयोजन कर किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन लिया गया था। वहीं जेई ने कहा कि इच्छुक किसान कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए शिविर में आवेदन कर सकते हैं। कनेक्शन के लिए आधार कार्ड के साथ उस खेत का रसीद और फोटो लाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर मुखिया रघुनाथ प्रसाद,जेई सुनील कुमार,कार्यपालक सहायक प्रिंस कुमार के अतिरिक्त मानव बल मुकेश कुमार, धनंजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

गया क्यूल रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन स्थित पैगंबरपुर गांव के समीप रेलवे ने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ पोल गडकर स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है जिससे पैगंबरपुर सहित दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है।

शेखपुरा।। शेखपुरा में रेल संबंधी होने वाले अपराध की प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर किऊल-गया रेलखंड पर अवस्थित शेखपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में नए रेल थाना भवन का उद्घाटन किया गया। यह रेल थाना भवन का उद्घाटन जमालपुर रेल डीएसपी इमरान परवेज आलम ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर रेल ओपी अध्यक्ष राम सुनेश सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए रेल डीएसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के बाद जल्द ही शेखपुरा रेल ओपी को थाना का दर्जा प्राप्त हो जाएगा। जहां लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा सकेगी। अभी प्राथमिकी दर्ज करने का काम शेखपुरा के किऊल रेल थाना में किया जाता है। शेखपुरा के अलावा जमालपुर रेल अन्तर्गत जमुई नवादा आदि स्टेशनों पर संचालित ओपी को थाना का दर्जा प्राप्त होगा।