बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता ने बताया कि करंडे थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो लोगों को किया गया गिरफ्तार. इस बात की जानकारी देते हुए करंडे थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि लुटौत गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक राजकिशोर राम को करंडे थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं एससी एसटी एक्ट के मामले में फरार रहे आरोपी दरोगी मांझी को महेशपुर गांव से गिरफ्तार किया. वहीं कानूनी प्रक्रिया पूरा होने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल. चेवाड़ा (शेखपुरा) एकाढ़ा गांव से हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल. इस बात की जानकारी देते हुए चेवाड़ा थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी एकाढ़ा गांव निवासी रविंद्रर सिंह कई दिनों से फरार चल रहा था, वहीं गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर एवं कानूनी प्रक्रिया पूरा कर जेल भेज दिया गया.

बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान हथियारों की तस्करी करने वाले चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया बरबीधा बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हथियारों की तस्करी करने वाले चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में देसी कट्टा और गोली बरामद हुई है ।पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस की टीम के द्वारा जंगीपुर के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहां चार लोगों को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर चार देसी कट्टा , 150 गोली, 10700 नगदी और मोबाइल इत्यादि बरामद हुए हैं। सभी लोग हथियारों की तस्करी करते थे। पकड़े गए लोगों में नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी अनिल चौहान 62 वर्षीय, मुरारी चौहान 31 वर्षीय, दंगल सिंह के पुत्र सोनू कुमार 24 वर्ष तथा दिलीप रविदास के पुत्र अजीत कुमार 18 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हत्या का प्रयास समेत कई मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार..... बरबीघा/ केवटी : शेखपुरा जिला के अंतर्गत बरबीघा के केवटी ओपी पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में एक अभियुक्त पिछले पांच और 6 सालों से फरार चल रहा था. इन लोगों की गिरफ्तारी ने अलग-अलग स्थान से गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. ओपी अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि गंगटी गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रिका यादव का पुत्र अनिरुद्ध यादव हत्या के प्रयास मामले में साल 2018 से फरार चल रहा था. बताते चलें कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किया था लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था. आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह दो दिनों से घर पर छिपा हुआ है. इस पर कार्रवाई की गई, और गिरफ्तार कर लिया गया. उसके घर में कुर्की जब्ती को लेकर इश्तहार भी चिपकाए जा चुका था. इसके अलावा पुलिस ने साल 2019 में फरार चल रहे बदलती गांव निवासी स्वर्गीय नवल सिंह का पुत्र मंटू सिंह और शराब के मामले में कुशेड़ी गांव निवासी मिथिलेश मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों को पुलिस ने शेखपुरा जेल भेज दिया है... शेखपुरा वाणी के लिए तरुण कुमार के रिपोर्ट.. बरबीघा के केवटी से...

पावर ग्रिड से तार चुराते 2 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को किया हवाले। शेखपुरा।। शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनामा विधुत पावर ग्रिड स्टेशन से दो चोरों को ग्रामीणों ने तार चुराते हुए रंगेहाथ पकड़ा और ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मौके का फायदा उठाकर दो चोर वहां से भाग निकलने में सफल रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर बरबीघा नगर क्षेत्र के बुल्ला चक मुहल्ला निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार और गंजपर मौहल्ला निवासी बालेश्वर वर्मा का पुत्र राम प्रीत कुमार है। वहीं भागने वाले चोरों की पहचान बरबीघा शहर के ही नीरज कुमार और ओनामा गांव के बुद्धन कुमार के रूप में किया गया है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शेखपुरा जेल भेज दिया है।

बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला में एक कट्ठा जमीन हङपने की नियत से एक कलयुगी पुत्र ने अपनी जिंदा मां को कोर्ट में शपथ पत्र बनवा कर मृत घोषित कर दिया। यह मामला का उजागर तब हुआ जब पुत्र के द्वारा अंचल कार्यालय बरबीघा में दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन दिया गया। जब छोटे भाई को इस बात की जानकारी हुई तो उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर छोटे भाई की पत्नी द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय सरयुग प्रसाद की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद उसके बड़े भाई अरविंद कुमार ने संपत्ति में बंटवारा कर लिया था। बंटवारा के समय दोनों भाइयों में हिस्सा लगने के साथ-साथ मां को भी एक कट्ठा जमीन हिस्से में दिया गया था। बटवारा के समय मां के मरने के बाद उनके हिस्से की जमीन दोनों भाइयों में बांटने की बात पंचों ने तय किया था। लेकिन तीन महीना पहले उसके भाई ने शेखपुरा सिविल कोर्ट से मां के मरने संबंधी शपथ पत्र बनवाकर उनके हिस्से की जमीन को भी अपने नाम से दाखिल खारिज करवाने के लिए अंचल कार्यालय बरबीघा में आवेदन दिया। जब इसकी भनक उसके छोटे भाई महेश कुमार को लगा तो वह अपनी मां के साथ अंचलाधिकारी से मिला और दाखिल खारिज पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। जिसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा दाखिल खारिज पर रोक लगा दिया गया। इसी बात से नाराज होकर बड़े भाई अरविंद कुमार ने छोटे भाई महेश कुमार को रास्ते में घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं घटना के संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

गांजा के कारोबारियों की तलाश में बरबीघा पहुंची टेक्निकल सेल की पुलिस स्थानीय बरबीघा थाना पुलिस के साथ पुराने पेट्रोल पंप के पास छापेमारी करने गई। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की विशेष तकनीकी टीम का छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब को लेकर की गई बृहस्पतिवार की देर शाम छापेमारी.इस बाबात जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरबीधा थाना क्षेत्र के मालदा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर शराब को लेकर छापेमारी की गई वहीं छापेमारी ई एस आई अनिल कुमार एवं ईशा कुमारी के नेतृत्व में यह छापेमारी किया गया तथा मालदा गांव निवासी ओमकार कुमार के घर के बगल दलान में बने सेड के जमीन के अंदर से 112 लीटर विदेशी शराब तथा 250 लीटर देसी शराब बरामद किया गया एवं शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया वहीं कानूनी प्रक्रिया पूरा होने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

शेखपुरा जिले के लोहान पंचायत क्षेत्र में किसानों के द्वारा खेत में धान की पराली को आग लगाकर जलाने सिलसिला है जारी गौरतलब है कि लोहान पंचायत क्षेत्र में हार्वेस्टर से धान कटाए हुए हैं किसानों के द्वारा धान की पराली आग लगाने से पराली के सभी तत्व नष्ट हो जाते हैं जिसके साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति घटती है और वातावरण प्रदूषित होने के साथ साथ मित्र कीड़े भी खत्म हो जाते हैं। वहीं कृषि विभाग की ओर से किसानों को न तो इसके बारे में जागरूक किया जा रहा और न ही प्रदूषण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

बरबीघा शहर के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से गत 18 दिसंबर को दिनदहाड़े 2 करोड़ से अधिक रुपए मूल्य के सोना और 2 लाख रुपए की लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना के महज तीन दिनों बाद मामले का उद्भेदन करने में सफलता पाई ।इस घटना की योजना बनाने वाले बैंक के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को पुलिस ने लूट के सभी सोना के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई। इस बाबत एसपी कार्तिकेय शर्मा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि इस भीषण लूट के बाद विशेष पुलिस टीम गठित किया गया था। जबकि इसके उद्भेदन में एसटीएफ पटना और टेक्निकल सेल का भी सहयोग लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की योजना बैंक के प्रबंधक कृष्ण मुरारी और सहायक प्रबंधक विकास कुमार ने पटना जिले के बख्तियारपुर के एक सहयोगी के साथ बैठकर बनाई थी। उसके सहयोगी ने सभी लूटेरे और हथियारों के अलावा चोरी के बाईक का इंतजार किया था। एसपी ने कहा कि योजना के तहत लूटे गए सोने को छुपाकर 3 महीनो तक रखने की बात तय थी। साजिश में तय हुआ था कि बैंक में लूट की घटना के बाद कंपनी द्वारा बैंक की नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद वे सब सभी सोना को महाराष्ट्र में ले जाकर बेचकर आपस में रुपयों को बांट लेंगे। उन्होंने बताया कि लूट के रुपयों की बरामदगी नही हो पाई है। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सभी बदमाश बाईक पर सवार होकर बैंक से कुछ दूरी तक पहुंचे थे और बाईक को छोड़कर पैदल ही बैंक पहुंचे थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग बाईक को छोड़कर पैदल ही निकल भागे और बस पर बैठकर भाग निकले। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद छुट्टी पर निकले बैंक के मैनेजर से नालंदा जिले के बैनार मोड के समीप मोबाइल पर सारी जानकारियां दी गई। इस भीषण बैंक लूट का उद्भेदन महज तीन दिनों में किए जाने के बाद पुलिस का हौसला एक बार बुलंद हो गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।