जिले में बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। शेखपुरा बायपास रोड स्थित 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सब स्टेशन में रख-रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है। इसके लिए शेखपुरा जिलाधिकारी जे० प्रियदर्शिनी ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत शेखपुरा जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, कोचिंग सेंटर सहित) में वर्ग- 05 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 22..01.2024 से दिनांक 23.01.2024 तक प्रतिबंधित किया है। वर्ग 06 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्ववत् पूर्वा० 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जानेवाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।

जिले में पड़ रहे भीषण ठंड के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार से घने कोहरे के साथ बूंदाबंदी के बाद भीषण ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शनी ने आंगनबाड़ी व पहली कक्षा से लेकर 8 वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियों पर 20 जनवरी तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि संपूर्ण जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उसके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय के वर्ग आठ तक शैक्षणिक गतिविधियों को 20 जनवरी तक प्रतिबंधित किया जाता है। इसके साथ ही वर्ग 9 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच प्रर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी।

बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम ने 18 जनवरी तक पहली से आठवीं कक्षा तक के पठन पाठन को किया प्रतिबंधित। शेखपुरा।। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य, उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को लेकर सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने मंगलवार यानि 16 जनवरी से 18 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के सभी वर्गों के पठन पाठन को प्रतिबंधित कर दिया है।

जिले में कल तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित। शेखपुरा।। सोमवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कुल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। शेखपुरा बायपास रोड में स्थित 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सब स्टेशन में शीतकालीन रख- रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड सब स्टेशन में 33 के.वी. के मेन बस में शीतकालीन रख-रखाव का काम किया जाएगा। इस वजह से 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। रख- रखाव का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इसकी वजह से 33 के.वी. शेखपुरा शहरी फीडर के साथ अन्य 33 केवी फीडरों में 33 केवी ओनमा, हथियावां, अरियरी, कटारी, पचना, बरमा तथा 33 के इंडस्ट्रियल फीडर को पावर सप्लाई बंद रहेगी

बरबीघा में 10 दिसंबर को होने वाले जिला सम्मेलन किया गया स्थगित होगी 25 दिसंबर को होने कि संभावना है इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा युवा जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए बताएं कि कोई कारण बस 10 दिसंबर को होने वाले जिला सम्मेलन श्री कृष्णा राम रुचि महाविद्यालय बरबीघा किसी कारण बस होने वाला सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया उन्होंने बताया कि अगले 25 दिसंबर को होने कि संभावना है जिला सम्मेलन.

10 अक्टूबर को बरबीघा में जॉब कैम्प का होगा आयोजन। शेखपुरा जिला नियोजनालय द्वारा 10 अक्टूबर को केवाईपी सेंटर बरबीघा में जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह जाब कैंप का आयोजन श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जायेगी। जिसमें गुजरात के टेक्सटाइल कम्पनी बेल्सपन इंडिया प्रा लि द्वारा मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्य करने हेतु कुल 60 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा। इसमें 30 पदों के लिए आठवीं से 12वीं पास योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण के दौरान 9238 रुपये एवं प्रशिक्षणोंपरांत 12500 रुपये वेतन के रूप में देय होगा। इसके अतिरिक्त 30 पद आईटीआई पास अभ्यर्थियों के माध्यम से भरा जायेगा। जिन्हें चयनित होने पर 13000 रुपये वेतन के रूप में दिया जायेगा। दोनों पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18-32 वर्ष होनी चाहिए तथा कार्य स्थल गुजरात राज्य होगा।