22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। एक तरफ जहां अयोध्या में श्री राम पधारे है, वहीं, शेखपुरा में ऐतिहासिक जुलूस निकाली गई। इस जुलूस में बच्चें, युवा, बूढ़े, महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था। जुलुस में हज़ारों महिलाएं, बच्चें व युवतियां सर पर कलश रखकर शहर का भ्रमण किया। शायद ऐसा अद्भुत नज़ारा न कभी देखने मिला था और न कभी देखने को मिलेगा। इस दौरान हज़ारों लोगों ने सोमवार दोपहर जुलूस, विशेष पूजा, मंत्रोच्चार, भजन, मंदिर की घंटियां बजाकर, 'जय श्री राम' के नारे लगाकर, गुलाल उड़ाकर, पटाखे फोड़कर और प्रसाद बांटकर अयोध्या में भगवान राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाया। यह उत्सव शहर में फैले लगभग 500 हिंदू मंदिरों में से अधिकांश में मनाया गया, जिनमें बड़े और छोटे मंदिर भी शामिल हैं। वहीं शाम में मंदिरों और घरों को दीपों से सजाया गया। हर तरफ दिपावली की तरह उत्सव मनाया गया।

घाटकुसुम्भा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाउघाट में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन घाटकुसुम्भा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी व पंचायती राज पदाधिकारी सजल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बच्चों को मिले। इसके लिए शिक्षा संवाद के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों का उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होना जरूरी है। साथ हीं कहा कि जानकारी के अभाव में कई बच्चे योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता है। जैसे साइकिल योजना,पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो जानकारी के अभाव में बच्चे एवं बच्चियों वंचित रह जाती है।बच्चों को स्कूल के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य बलराम जी, अरविन्द कुमार सहित सभी शिक्षक व अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार बीस तीन सालों में दुनिया के पांच बड़े व्यापारियों की संपत्ति में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिस समय इन अमीरों की दौलत में इजाफा हो रहा था, ठीक उसी समय पांच मिलियन लोग गरीब से और ज्यादा गरीब हो रहे थे। इससे ज्यादा मजे की बात यह है कि हाल ही में दावोस में हुई वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक में शीर्ष पांच उद्योगपतियों ने एक नई रणनीति पर चर्चा और गठबंधन किया।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए...

जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है। इसके लिए शेखपुरा जिलाधिकारी जे० प्रियदर्शिनी ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत शेखपुरा जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, कोचिंग सेंटर सहित) में वर्ग- 05 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 22..01.2024 से दिनांक 23.01.2024 तक प्रतिबंधित किया है। वर्ग 06 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्ववत् पूर्वा० 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जानेवाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।

शेखपुरा।। जिले में जय हिन्द फिजिकल एकेडमी शेखपुरा के द्वारा लङकों और लङकियों में प्रतिभाओं का बढ़ावा देने को लेकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई युवा युवतियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लङकों के बीच 16 सौ मीटर और लङकियों के बीच एक हजार मीटर की दौड़ कराया गया। 16 सौ मीटर में पहले स्थान पर अंकित कुमार द्वितीय स्थान पर आलोक कुमार व तीसरे स्थान पर चंदन कुमार रहा। वहीं, एक हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर सिंपी कुमारी, दूसरे स्थान पर प्रतिभा कुमारी व तीसरे स्थान पर छोटी कुमारी विजेता रही। 16 सौ मीटर व एक हजार मीटर दौड़ में विजेता प्रतिभागी सहित दौङ में शामिल होने वाले टाप टेन प्रतिभागियों को मेडल ट्रॉफी व अन्य समान दे कर समान्नित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसकेटीपीएल कंपनी के एमडी संजय गोप के द्वारा प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजय गोप ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा प्रतिभाएं निखरती है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हरेक गांवों में होना चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा युवतियां भी राज्य व देश स्तर पर नाम रौशन करें ।इस मौके ट्रेनर अमलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा, मछली पालन कब और कैसे कर सकते है इस बारे में जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

फाइलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्र के साथ बैठक किया गया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) चेवाड़ा अंबेडकर भवन में फाइलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्र के साथ बैठक किया गया आयोजन.जिसमें 10 फरबरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर चर्चा की गई.वहीं फाइलेरिया रोग व उससे बचाव के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने विकास मित्र को जानकारी दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विकास मित्र अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में जा जा कर घर घर फलेरिया की गोली लोगों को खिलाएंगे तथा जानकारी देगे.उन्होंने बताया कि फलेरिया रोग हो जाने के बाद वह बीमारी जल्दी जाती ही नहीं जिसको लेकर विकास मित्र को दिशा निर्देश भी दिया गया की कोई व्यक्ति फलेरिया की गोली खाने से छुटे ना.