शेखपुरा।। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारीयां से भी संबंधित जानकारियां उनके द्वारा साझा की गईl इस अवसर पर जिला स्वीप आईकॉन सुश्री रागिनीकांत द्वारा गायन एवं PWD स्वीप आइकॉन मुनचुन द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया गया l बी एल ओ एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा किया गया l अपर समाहर्ता के द्वारा अपने संबोधन में B.L.O. के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई lपड़ोसी राज्य बंगाल में मतदान प्रतिशत का उदाहरण देते हुए लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की साथ ही राजनीतिक पार्टियों या दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर अपने 1-1 एजेंट की नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया गया ताकि वे चुनावी प्रक्रिया में जिला प्रशासन को सहयोग कर सकेl इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले B.L.O. एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी श्री विपिन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चेवाड़ा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बरबीघा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा अपने अभिभाषण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए मतदाताओं को अपने मताधिकार की शक्तियों को सदुपयोग करके आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अपील की गई l इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन उनके द्वारा प्रदान किया गया l इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के साथ ही जिले के अन्य सभी पदाधिकारीगण के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
फैजाबाद, शान ए अवध का ऐसा नमूना जो लखनऊ से पहले बनाया गया है, खूबसूरत इतना की एक झलक में नजर ठहर जाए, घंटाघर पर बनी मस्जिद या फिर उसके सामने बना लॉयड दरवाजा फैजाबाद के प्रतीक चिन्ह हैं, बेतहाशा भीड़ से भरे बाजार की चिल्लम चिल्ली मैं, चूड़ी बेचता दुकानदार या फिर आलू चाट के लिए आवाज देता ठेलिया वाला। सब कुछ एक से एक उम्मदा बस जरूरत है उस नजर की जो आपको ठहरा दे, रोक दे और कहे की गुरु यही तो चाहिए था। मालूम नहीं की क्या चाहिए था लेकिन बस यही तो एक जगह थी प्रेमिका के लिए चूड़ी, पत्नी के लिए साड़ी, बच्चों के लिए जूते और बाप के लिए कुर्ता पजामा यहां सब कुछ मिलेगा।
बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों को किया गया पुरस्कृत। शेखपुरा।। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्हे पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जवाहर नवोदय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विधालय की प्राजक्ता कुमारी को प्रथम, कस्तूरबा गाँधी लोदीपुर की निभा कुमारी को द्वितीय एवं कस्तूरबा गाँधी की छात्रा अंशु कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। संगीत प्रतियोगिता में नवोदय विधालय प्रथम, कस्तूरबा गाँधी चेवाड़ा द्वितीय कस्तूरबा गाँधी बेलछी तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय को सेनिटरी नेपकीन का भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला होने पर हमें गर्व महसूस करना चाहिए। आज महिलाएँ किसी से पीछे नही है हर क्षेत्र में महिलाएं सफलता हासिल कर रही हैं। रानी लक्ष्मी बाई , किरण बेदी सहित कई महान हस्तियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने की जरुरत है। उन्होने पॉक्सो कानून के प्रति लोगों के बीच जागरुकता की आवश्यकता पर बल देते हुए उसके प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होने इसी संदर्भ का जिक्र करते हुए गुड टच एवं बैड टच के वारे में बच्चों को जागरुक किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता एवं सिविल सर्जन शेखपुरा ने अपने संबोधन में एक बेटी के बाप होने के अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा कर समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को उल्लेखित किया गया। ज्ञातव्य हो की इस दिवस के मनाने का मुख्य उद्देश्य देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, समाज में उनके विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराना है तथा बालिकाओं के साथ होने वाले भेद-भाव को खत्म करना है। देश की आजादी के बाद से केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा बेटियों और बेटों में भेद-भाव खत्म करने के लिए कई योजनाएं चलाई गई। बेटियों के साथ भेद-भाव न हो इसके लिए कई कानून भी लागू किये गये जिसका सफल परिणाम भी मिला है। आज कई बेटियों ने समाज के सभी आयामों में सफलता के झंडे गाड़े है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला बंदोवस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित महिला हेल्पलाईन के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थे।
डिस्क्रिप्शन: हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए
दोस्तों, देश में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और देश में लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं के मुद्दों से निपटना और बेटियों के अधिकारों के बारे में सभी को बताना है। मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ मसूर के फसल में लगने वाले रोग की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए। ये विचार थे महान नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के। "तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देने वाले,जोशीले भाषणों से लोगों में ऊर्जा भरने वाले, आजादी की जंग में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को मनाई जाती है।आज पूरा देश सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती मना रहा है जिसे पराक्रम दिवस के रूप में भी जाना जाता है। देश के महान सपूत और स्वतंत्रता सेनानी,सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर मोबाइल वाणी परिवार के तरफ से उनको सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि !