सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

सूचना क्रांति के इस दौर में सूचनाओं का अंबार है, इंटरनेट के आने से इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका अंदाजा इस एक बात से लगाया जा सकता है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक मिनट में “पांच सौ घंटे” तक देखने लायक सामग्री अपलोड की जा रही है। वहीं, व्हाटसेप और फेसबुक मेसेंजर पर सात करोड़ मैसेज और 19 करोड़ ई-मेल हर मिनट भेजे जा रहे हैं। यह आंकड़े इंटरनेट के कुछ गिने चुने माध्यमों के हैं, पूरे इंटरनेट में इसके अलावा भी बहुत सारी सामग्री अलग-अलग माध्यमों में अपलोड की जा रही है।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए

शेखपुरा आगामी 1फरवरी से होने वाले इंटरमिडियट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 7 परीक्षा केंद्र शेखपुरा जिला मुख्यालय और 6 परीक्षा केंद्र बरबीघा शहर में स्थापित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित हो रही है जो 12 फरवरी तक चलेगी। जिसमें शेखपुरा के रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी महिला कॉलेज, मुरलीधर मुरारका बालिका हाई स्कूल, डीएम हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, एस ए डी एन कॉन्वेंट स्कूल और अभ्यास मध्य स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि बरबीघा में एस के आर कॉलेज, राज राजेश्वर हाई स्कूल,प्लस टू हाई स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कूल, टाउन हाई स्कूल तथा तैलिक बालिका स्कूल को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 9 हजार 3 सौ 46 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। जबकि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के उद्देश्य से सीसीटीवी लगाने के साथ साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा लोबिया की खेती के बारे में बता रहे है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपास में कीड़े लगने की समस्या के निदान के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए

शेखपुरा।। 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाहरणालय परेड ग्राउंड में श्रीमती शीला मंडल, माननीय मंत्री परिवहन विभाग, बिहार सरकार-सह- जिला प्रभारी मंत्री द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया गया। सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शेखपुरा विधायक विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक शेखपुरा अध्यक्षा जिला परिषद् शेखपुरा के साथ संयुक्त रूप से गुब्बारा छोड़कर गणतंत्र दिवस के उल्लास को प्रकट किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा मनमोहक एवं शिक्षाप्रद झांकियां प्रस्तुत की गई। शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को प्रथम , समाज कल्याण विभाग अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाएँ एवं महिला विकास निगम द्वारा प्रस्तुत झांकी को द्वितीय एवं ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को तृतीय स्थान मिला । परेड में डीएपी पुरुष को प्रथम, डीएपी महिला को द्वितीय एवं नवोदय विधालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्हे मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं एवं परेड ग्राउड में उपस्थित जिले की आम जनता का स्वागत कर 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में उपेक्षित एवं विकास की रेस में किसी कारण से पिछड़ गये लोगों तक विकास की रोशनी पहुँचे। इसमें जिला प्रशासन को आमलोगों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं आदि का सहयोग मिलता रहा है। जिले के विकास के लिए आगे भी आपके सहयोग की आवश्यकता है।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझ मे जान है संविधान से ही भारत बना गणतंत्र इससे ही है हर नागरिक स्वतंत्र जी हा दोस्तों, गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो 26 जनवरी को मनाया जाता है। जैसा की आप सबको पता ही है कि आज पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस ख़ास मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया हैं। आज ही के दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। इस ख़ुशी के मौके पर देश के हर कोने मे ,प्रत्येक स्कूलों, कॉलेजों शैक्षिक संस्थानों के आलावा सभी कार्यालयो में झंडे फहराये जाते है और कई रंगारंग कार्यक्रम भी किये जाते हैं। विश्व भर में फैले हुए भारतीय मूल के लोग तथा भारत के दूतावास भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।,तो आइये शांति- सदभाव और पुरे हर्षोउल्लास के साथ इस गणतंत्र दिवस को मनाये ,साथियों ,मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी श्रोताओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं ।