घाटकुसुम्भा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाउघाट में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन घाटकुसुम्भा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी व पंचायती राज पदाधिकारी सजल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बच्चों को मिले। इसके लिए शिक्षा संवाद के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों का उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होना जरूरी है। साथ हीं कहा कि जानकारी के अभाव में कई बच्चे योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता है। जैसे साइकिल योजना,पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो जानकारी के अभाव में बच्चे एवं बच्चियों वंचित रह जाती है।बच्चों को स्कूल के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य बलराम जी, अरविन्द कुमार सहित सभी शिक्षक व अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।

जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है। इसके लिए शेखपुरा जिलाधिकारी जे० प्रियदर्शिनी ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत शेखपुरा जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, कोचिंग सेंटर सहित) में वर्ग- 05 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 22..01.2024 से दिनांक 23.01.2024 तक प्रतिबंधित किया है। वर्ग 06 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्ववत् पूर्वा० 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जानेवाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।

शेखपुरा।। जिले में जय हिन्द फिजिकल एकेडमी शेखपुरा के द्वारा लङकों और लङकियों में प्रतिभाओं का बढ़ावा देने को लेकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई युवा युवतियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लङकों के बीच 16 सौ मीटर और लङकियों के बीच एक हजार मीटर की दौड़ कराया गया। 16 सौ मीटर में पहले स्थान पर अंकित कुमार द्वितीय स्थान पर आलोक कुमार व तीसरे स्थान पर चंदन कुमार रहा। वहीं, एक हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर सिंपी कुमारी, दूसरे स्थान पर प्रतिभा कुमारी व तीसरे स्थान पर छोटी कुमारी विजेता रही। 16 सौ मीटर व एक हजार मीटर दौड़ में विजेता प्रतिभागी सहित दौङ में शामिल होने वाले टाप टेन प्रतिभागियों को मेडल ट्रॉफी व अन्य समान दे कर समान्नित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसकेटीपीएल कंपनी के एमडी संजय गोप के द्वारा प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजय गोप ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा प्रतिभाएं निखरती है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हरेक गांवों में होना चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा युवतियां भी राज्य व देश स्तर पर नाम रौशन करें ।इस मौके ट्रेनर अमलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

फाइलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्र के साथ बैठक किया गया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) चेवाड़ा अंबेडकर भवन में फाइलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्र के साथ बैठक किया गया आयोजन.जिसमें 10 फरबरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर चर्चा की गई.वहीं फाइलेरिया रोग व उससे बचाव के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने विकास मित्र को जानकारी दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विकास मित्र अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में जा जा कर घर घर फलेरिया की गोली लोगों को खिलाएंगे तथा जानकारी देगे.उन्होंने बताया कि फलेरिया रोग हो जाने के बाद वह बीमारी जल्दी जाती ही नहीं जिसको लेकर विकास मित्र को दिशा निर्देश भी दिया गया की कोई व्यक्ति फलेरिया की गोली खाने से छुटे ना.

जमीनी विवाद को लेकर लगाया गया जनता दरबार एक मामले का हुआ निष्पादन. चेवाड़ा (शेखपुरा) चेवाड़ा थाना व करंडे थाना में लगाया गया जनता दरबार जिसमें एक मामले का हुआ निष्पादन. इस बात की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार ने बताया कि चेवाड़ा थाना में अंचलाधिकारी तथा करंडे थाना में राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया जिसमें करंडे थाना परिसर में पूर्व के एक मामले थे तथा दोनों पक्ष के नहीं आने के कारण मामले का नहीं हुआ निष्पादन तथा चेवाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया जिसमें पूर्व के एक मामले थे तथा एक नए मामले आए जिसमें नए मामले का निष्पादन किया गया एवं पूर्व के एक मामले थे वहीं दूसरे पक्ष के नहीं रहने के कारण निष्पादन नहीं हुआ. इस दौरान चेवाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ग्रामीण इत्यादि लोग मौजूद थे.

शेखपुरा।। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को राजकीय अभियत्रंण महाविद्यालय परिसर,शेखपुरा में भूकंप सूरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय व्याखान का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सूरक्षा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय संसुचित है। जहां शनिवार को आयोजित व्याखान का मुख्य विषय "बिहार की भूकंप संवेदनशीलता - पूर्व तैयारी एवं न्यूनीकरण"था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सौरभ कुमार भारती वरीय उप समाहर्ता-सह जिला आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी शेखपुरा, प्राचार्य ,राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय,शेखपुरा धर्मराज वरीय उपसमाहर्ता शेखपुरा द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया गया। उनके द्वारा बिहार में संभावित भूकंप के खतरे की चर्चा करते हुए भूकंप से सुरक्षा की तकनीक के बारे में छात्र को जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि आज के समय में न केवल आपदा के बाद राहत एवं पुनर्वास का कार्य जरूरी है बल्कि उससे भी ज्यादा आपदा के समय कैसे खुद को सुरक्षित रखे एवं इसे भी एक कदम पहले आम जन के क्षमतावर्धन के साथ ही जागरूकता उतना ही जरूरी है ताकि आपदा से संभावित खतरे को कम किया जा सके। भुकंप से बचाव के लिए भुकंप से पहले और भूकंप के समय पर हमे क्या करना चाहिए इसके सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। उन्होने लोगों से अपने घर को भुकंपरोधी बनाने, भारी एवं शीशे का सामान निचले तल पर रखने, अपने आस-पास सुरक्षित स्थान पहचान कर लेने, बाहर जाने वाले रास्ते को बाधामुक्त रखने, हड़बड़ाकर नहीे भागने, मजबूत टेबल या पलंग के नीचे छिप जाने, कमरे के अदंरूनी कोने के पास रहने , यदि गाड़ी पर है तो सड़क के किनारे रूक जाने आदि संबंधी सुझाव दिया गया। साथ ही इनके द्वारा "झुको, ढको और पकड़ो "तकनीक पर विशेष चर्चा करके बताया गया कि अगर भुकंप आती है तो सबसे पहले किसी मजबूत टेबल या पलंग के नीचे छिपकर सिर को ढक ले और उस टेबल या पलंग को मजबूती से़ हाथो से पकड़ कर रूके रहे। वरीय उपसमाहर्ता श्री धर्मराज द्वारा भूकंप के खतरे को कम करने में एक अभियंता की क्या भूमिका हो सकती है उस पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।प्राचार्य महोदय द्वारा भी समय समय पर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के महत्व पर चर्चा करते हुए कॉलेज के छात्रों को अपने देश एवं समाज को आपदा से सुरक्षित रखने में अपने अहम योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा के अन्य अध्यापकगण के साथ बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएँ आदि उपस्थित थे।

एनसीसी कैडेट्स के छात्रों को पदाधिकारियों ने नशा नहीं करने एवं इससे संबंधित जागरूकता अभियान में अपना अहम योगदान देने हेतु शपथ दिलाई गई। शेखपुरा।। शनिवार को नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग्स डिमांड रिडक्शन के अंतर्गत " नशा मुक्त भारत अभियान " के तहत एनसीसी कैडेट्स के छात्र के क्षमतावर्धन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय,शेखपुरा के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शेखपुरा के सहायक निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा कोषांग, चिकित्सक पदाधिकारी, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय,शेखपुरा एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ,शेखपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अपने अभिभाषण में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा इस अभियान के उद्देश्य एवं महत्व पर चर्चा करते हुए नशा करने से होने वाले व्यक्तिगत, पारिवारिक के साथ ही सामाजिक दुष्परिणामों से उन्हें सचेत किया गया। साथ ही भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं , जन जागरूकता अभियानों के अलावा संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। वहा उपस्थित सभी पदाधिकारियों , प्राचार्य , एनसीसी कैडेट्स के छात्रों के द्वारा नशा नहीं करने एवं इससे संबंधित जागरूकता अभियान में अपना अहम योगदान देने हेतु शपथ भी दिलाई गई।

शेखपुरा शुक्रवार को शेखपुरा में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ हीं जमालपुर स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान लला के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हो गया। कलशयात्रा में काफी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर भजन कीर्तन करते चल रही थी। जहां जगह जगह श्रद्धालुओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष भी लगाए गए। पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा। आचार्य की देखरेख में मुख्य यजमान के साथ जमालपुर हनुमान मंदिर से ढोल बाजे, डीजे, घोड़े आदि के साथ 151 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। उनके साथ सैकड़ो श्रद्धालु जमालपुर रोड, कटरा चौक, चांदनी चौक होते हुए जमालपुर पहुंची। और विधि विधान के साथ कलश की पूजा अर्चना कर कलश को मंदिर परिसर में रखा गया। इस मौके पर जमालपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिले में पड़ रहे भीषण ठंड के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार से घने कोहरे के साथ बूंदाबंदी के बाद भीषण ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शनी ने आंगनबाड़ी व पहली कक्षा से लेकर 8 वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियों पर 20 जनवरी तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि संपूर्ण जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उसके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय के वर्ग आठ तक शैक्षणिक गतिविधियों को 20 जनवरी तक प्रतिबंधित किया जाता है। इसके साथ ही वर्ग 9 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच प्रर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में चेवाड़ा प्लस टू श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद का किया गया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) नगर पंचायत चेवाड़ा के प्लस टू श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृहस्पतिवार के दिन शिक्षा संवाद आयोजित कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्या संजय कुमार ने बताया की छात्र छात्राओं के बीच शिक्षकों की मौजुदगी में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के साथ मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत चेवाड़ा के अध्यक्ष लट्टू यादव तथा शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के बीच सीधा वार्तालाप करते हुए बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे छात्र हितों के तमाम योजना मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना मुख्यमंत्री प्रोत्साहन, साईकिल योजना पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना ,बिहार स्टुडेंट क्रोउंट कार्ड ,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना ,माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक स्तर ,स्नातक स्तर ,प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री पोशाक योजनाको विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कराया गया.इस दौरान अभिभावक भी मौजूद थे.