एनसीसी कैडेट्स के छात्रों को पदाधिकारियों ने नशा नहीं करने एवं इससे संबंधित जागरूकता अभियान में अपना अहम योगदान देने हेतु शपथ दिलाई गई। शेखपुरा।। शनिवार को नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग्स डिमांड रिडक्शन के अंतर्गत " नशा मुक्त भारत अभियान " के तहत एनसीसी कैडेट्स के छात्र के क्षमतावर्धन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय,शेखपुरा के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शेखपुरा के सहायक निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा कोषांग, चिकित्सक पदाधिकारी, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय,शेखपुरा एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ,शेखपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अपने अभिभाषण में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा इस अभियान के उद्देश्य एवं महत्व पर चर्चा करते हुए नशा करने से होने वाले व्यक्तिगत, पारिवारिक के साथ ही सामाजिक दुष्परिणामों से उन्हें सचेत किया गया। साथ ही भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं , जन जागरूकता अभियानों के अलावा संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। वहा उपस्थित सभी पदाधिकारियों , प्राचार्य , एनसीसी कैडेट्स के छात्रों के द्वारा नशा नहीं करने एवं इससे संबंधित जागरूकता अभियान में अपना अहम योगदान देने हेतु शपथ भी दिलाई गई।