भाकपा माले के द्वारा अखिल भारतीय किसान महासभा के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में भाकपा वाले नेता कमलेश प्रसाद ने बताया किसानों को विभिन्न समस्याओं व चांदी पहाड़ में कम कर रहे पत्थर व्यवसाय के मनमानी को लेकर किसानो की हो रही समस्या को लेकर 25 सितंबर को टाउन हॉल में होने वाले महासभा के अवसर पर प्रमुखता से रखा जाएगा.जिसमें पार्टी के जिला कमेटी से लेकर प्रखंड कमिटी के अधिकारी और सदस्य मौजूद थे। बैठक का आयोजन भोजडीह रोड के निजी मकान में किया गया । जिसमें 25 सितंबर को होने वाले अखिल भारतीय किसान महासभा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।

शेखपुरा जिला अंतर्गत सहरा बटोरा गांव के समीप अनियंत्रित जुगाड़ बहन ने पलटी मार दिया है जानकारी के अनुसार जुगाड़ वाहन घाट कुसुंभा प्रखंड के शेखपुरा आ रहा था की शहर बटोरा गांव के समीप जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होने पर पलटी मार दिया जिससे दो लोग को गंभीर चोटें आई इसको लेकर कोरमा पुलिस मौके पर पहुंच दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया जहां इलाज चल रहा है घायलों की पहचान महादेव नगर मोहल्ले निवासी राजेंद्र लहरी के पुत्र चंदन लहरी व तरछा मोहल्ले के राम चंद्र साव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है

प्रखंड मुख्यालय अरियरी , स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में एनएचएम के तहत संविदा पर कार्यरत ए एन एम आर, आयुष चिकित्सक,बीपीएम,बीसीएम समेत अन्य सभी संविदा कर्मियों का एक्सिस बैंक के द्वारा सैलरी अकाउंट खोला गया। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कल 28 संविदा कर्मियों का खाता खोला जाना है जिसमें मंगलवार के दिन लगभग 18 लोगों का खाता खोला गया है। इस संबंध में मौके पर मौजूद बैंककसर्मियों ने बताया कि संविदा कर्मियों के सैलरी अकाउंट खुल जाने के बाद सभी लोगों का मानदेय का भुगतान उक्त अकाउंट पर ही आएगा और राज्य स्वास्थ्य समिति के करार के अनुसार सभी एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मियों को भविष्य में दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य बीमा सुमित अनेक कई सुविधाओं का लाभ संविदा कर्मियों व उनके आश्रितों को दिया जाएगा। इसके लिए संविदा कर्मियों को कुछ राशि का भुगतान भी करना होगा।

चलंत लोक अदालत वैन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। शेखपुरा।। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष माननीय जिला जज राजकुमार के द्वारा चलंत लोक अदालत की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह चलंत लोक अदालत जिले के सभी प्रखंडों में 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक लगाया जायेगा। जहां बुधवार को शेखपुरा व घाटकुसुम्भा प्रखंड में चलंत लोक अदालत सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक जारी इस लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनीय मामलों का निष्पादन उभय पक्षकारों के बीच सुलह के आधार पर किया जाएगा। जहां बुधवार को चलंत लोक अदालत के माध्यम से बैंक, बिजली,वजन और माप सहित कई ग्राम पंचायत की मामले को सुना गया। जहां वजन और माप मामले की सुनवाई आन द स्पॉट की गई।और पांच हजार की वसूली भी की गई।साथ हीं दो ग्राम पंचायत के मामलों का भी निपटारा किया गया। इस संबंध में माननीय जिला जज राजकुमार ने बताया कि बालसा के निर्देश पर पटना से आई चलंत लोक अदालत की गाड़ी जिले के सभी प्रखंडों में जाकर तिथि वार लोगों के सभी तरह के सुलहनीय मामले पर सुनवाई कर निःशुल्क और त्वरित निष्पादन करेगी। बता दें कि जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजकुमार के द्वारा पूर्व में ही एक पत्र जारी कर चलंत लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों में मामले के निष्पादन किए जाने की जानकारी दे दी गई थी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि अपने किसी भी तरह के सुलहनीय मामले को इस लोक अदालत के माध्यम से निःशुल्क और त्वरित निष्पादन कराएँ।

शेखपुरा।। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली बाजार में पानी गिराने को लेकर हुई विवाद में एक दूकानदार ने दूसरे दूकानदार पर लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल दूकानदार की पहचान बुधौली बाजार स्थित सांई ज्वेलर्स के संचालक रौशन कुमार और उसके साला जितेन्द्र कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध पीङित रौशन कुमार ने बताया कि पिछले छह माह से हमारे दूकान के पास नल-जल का पाइप लिकेज है। जिससे पानी रोड पर गिरते रहता है। इसी को लेकर हमारे बगल में मनिहारी दूकान चलाने वाले पिंटू गोस्वामी बार बार गाली गलौज करते रहता है। सोमवार की सुबह भी हम जैसे हीं दूकान खोल कर बैठे थे कि तभी पिंटू गोस्वामी गाली गलौज करने लगा। जब हम इसका विरोध किये तो वह मारपीट करने लगा। जहां हमारे साला बीच बचाव करने आये तो दूकान से रड निकाल कर उस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में उनके माथे और शरीर पर कई बार मार दिया। जिससे हम और हमारे शाला गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं पीङित परिजनों के द्वारा 112 पर नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं पीङित परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपी दूकानदार हमेशा सुलेशन व गांजा के नशे में रहता है।

Transcript Unavailable.

शेखपुरा।। कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में 28 जनवरी को घटित चर्चित सामूहिक हत्या मामले में सात महीने से अधिक समय से फरार चल रहे सात नामजद अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। भूमि विवाद को लेकर गांव के अदालत यादव की गोली मारकर हुई हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने दूसरे पक्ष के रामप्रवेश यादव और सार्जन यादव को उसी दिन पीट पीट कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद दोनो तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जहां एक तरफ से 10 और दूसरी तरफ से सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि एक हत्यारोपी ने गिरफ्तारी के भय से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। जबकि एक आरोपी सर्जन यादव की हत्या कर दी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि इन दोनों हत्या केस के फरार सात आरोपियों में रवीश कुमार, राजनंदन यादव, सकलदेव यादव, संजय यादव, रंजीत यादव, गुलशन यादव और रामदेव यादव के पुरैना स्थित घरों पर इश्तेहार चिपकाई गई है। उन्होंने बताया कि कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के पहले पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई है।

शेखपुरा।। छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए उत्साहित करने के लिए शुरू की गई मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी वैन शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा पहुंची। जहां तीन दिनों तक रहकर बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर साइंस विभाग के प्रभारी संजय कुमार,रंजन कुमार,राजीव दत्ता और कादंबरी ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर उपस्थित बच्चों को विज्ञान के प्रति जानकारी दी गई। स्कूल के प्रिसीपल विनय कुमार ने बच्चों को वैज्ञानिक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया और वैज्ञानिकों की विभिन्न खोजों की जानकारी दी। इस मौके पर प्राचार्य विनय कुमार, संजय कुमार,रंजन कुमार, राजीव दत्ता और कादंबरी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।