Transcript Unavailable.

नीमी महाविद्यालय नीमी के एनसीसी छात्रों ने निकाला स्वच्छता पखवाड़ा जागरुकता रैली । नगर पंचायत शेखोपूर सराय के नीमी महाविद्यालय नीमी मे रविवार के दिन एनसीसी के छात्रों ने स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकाल कर लोगों मे जागरुकता फैलाया । इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एनसीसी कैडेट कोर के प्रोफेसर जालंधर प्रसाद ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर छात्रों ने बाजार मे रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया की लोगों को हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के लिए संकल्पित होना चाहिए जिससे हमारे आसपास का माहौल स्वच्छ और खुशनुमा बना रहे । उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सभी मंत्रालय व उनके अधिकार में आने वाले राज्य व जिले में साफ-सफाई के लिए उचित कार्य किया जाता है । स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व कराने के लिए कई सारे अभियान चलाए जाते हैं । इस मे गाँव व ग्रामीणों की भी एक अहम ज़िम्मेदारी होती है। कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों को सफा सुथरा रखें जिससे कई फायदे हैं। आज गांव और शहरों में बढ़ती गंदगियों के साथ कई लोग संक्रमण का शिकार होते जा रहे हैं अतः हम ग्रामीण की सजकता ही इसका एकमात्र विकल्प है। और इसे करने के लिए हमें सफाई पर विशेष तौर से ध्यान केंद्रित कर जुड़ना चाहिए । इस मौके पर एनसीसी कैडेट कोर के प्रोफेसर जालंधर प्रसाद महाविद्यालय प्राचार्य अशोक शर्मा के साथ लिपिक सुनील कुमार ।

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत छठियारा पंचायत के छठियारा गांव में साफ सफाई का कार्य किया गया साफ सफाई के दौरान स्वच्छता कर्मी, जीविका दीदियां, ग्रामीण एवं SK आजाद कोचिंग के बच्चे एवं बच्चियां भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लिए।

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से प्रेमनाथ पासवान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें पानी की समस्या है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

5 दिनों के दिल्ली दौरे के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव ने मनोज झा के मामले में चुप्पी तोड़ी, तेजस्वी यादव ने कहा हम राजपूत के खिलाफ कैसे हो सकते हैं जितने राजपूत विधायक हमारे पार्टी में है उतने बीजेपी में भी नहीं है, हालांकि आंकड़े बताते हैं कि तेजस्वी यादव ने पूरी तरह से गलत दावा किया है, तेजस्वी यादव ने मनोज झा की बातों को समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में कोई गलत बात नहीं बोली. लेकिन तेजस्वी यादव मनोज झा के खिलाफ सबसे पहले मोर्चा खोलने वाले अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद और उसकी पिता के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर गए तेजस्वी यादव 5 दिनों के बाद आज पटना लौटे एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की कहां मनोज झा काबिल आदमी है दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब मिल चुका है. यह गलत कैसे बोल सकते हैं उन्होंने किसी जाति के खिलाफ नहीं बोला. इस देश में चंद्र लोगों के पास जमीन है. जिनकी आबादी ज्यादा है उनके पास जमीन नहीं है मनोज जाने किसी जाति के खिलाफ नहीं बोला है मनोज झा मामले में सफाई देते हुए तेजस्वी यादव अजीबोगरीब दावा कर गए तेजस्वी ने कहा हमारी पार्टी में राजपूत विधायकों की संख्या बीजेपी से ज्यादा है. लेकिन तेजस्वी यादव की यह दावा सरासर गलत है. राजद में राजपूत विधायकों की संख्या 6 है दूसरी और बीजेपी में राजपूत विधायकों की संख्या 18 है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजद में राजपूत एमएलसी ज्यादा है लेकिन उनका यह दावा भी गलत है. राजद के दो राजपूत एमएलसी हैं जबकि भाजपा में चार राजपूत विधान पार्षद हैं. तेजस्वी यादव ने खुद को राजपूत का हिमायती साबित करने के लिए कई नाम लिए. उन्होंने कहा कि हम लोग डीपी से अर्जुन सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह को मानने वाले हैं जबकि तेजस्वी यादव के कारण रघुवंश प्रसाद सिंह को राजा छोड़ना पड़ा था. बीमार रघुवंश प्रसाद सिंह ने एम्स में आईसीयू में अपना त्यागपत्र लाल यादव को भेजा था. रघुवंश बाबू इस बात से नाराज थे कि तेजस्वी यादव आपराधिक छवि के लोगों को प्रसराय दे रहे हैं. मनोज झा का समर्थन कर रहे तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद और उनके पिता आनंद मोहन पर चुप्पी साथ गए. तेजस्वी यादव सिर्फ एक लाइन बोल पाए कि चेतन आनंद को पार्टी फोरम पर बात रखनी चाहिए थी. मीडिया ने फिर से सवाल पूछा कि मनोज झा मामले पर सबसे पहले चेतन आनंद और आनंद मोहन ने ही मोर्चा खोला था. आनंद मोहन ने भी जीव काट लेने की धमकी दी थी तेजस्वी यादव ने जवाब दिया मैं नकारात्मक बातों पर चर्चा नहीं करता

शेखपुरा= शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का जलवा इन दिनों सभी जगह मौजूद है. वही उनका उलटा असर भी कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. इसमें रसोईया से स्कूल के शौचालय को साफ कराए जाने का मामला गर्म हो गया है. इसको लेकर रसोईया संघ के द्वारा शेखपुरा संभालनालय पर प्रदर्शन किया गया इसका नेतृत्व एकटू के नेता कमलेश प्रसाद ने किया इसमें 12 सूत्री मांगों को भी रखकर प्रदर्शन किया गया था. इसके पहले को ऐक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद राय के राजेश कुमार राय वाले जिला सचिव विजय कुमार कमलेश कुमार मानव सुनीता देवी अनीता देवी समिति रसोईया संघ की अन्य नेताओं के नेतृत्व में दल्लू चौक से जुलूस निकाला गया जो कटरा चौक चांदनी चौक होते हुए जिला मुख्यालय शेखपुरा पर प्रदर्शन में तब्दील हो गया रसोईया सॉन्ग की मांग है रसोई रसोइयों को न्यूनतम 1650 से बढ़कर 18000 रुपया किया जाए हर साल प्रतिशत के हिसाब से उनका भत्ता बढ़ाया जाए केंद्रीय कृत्य किचन के बजाय पुराने व्यवस्था को लागू किया जाए गो को मध्यान भोजन से बाहर निकल जाए रसोइयों को साल में दो जोड़ी सूती साड़ीदी जाए. 10 के बजाय 12 महीने के वेतन दिया जाए रसोई को सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत पेंशन दिया जाए का कारण हटाए गए रसोइयों को पुनः बहाल किया जाए और रसोईया को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ही दिया जाए. वही पटना के खुसरूपुर में दलित महिलाओं को नंगा करके पिटाई की गई और उनके चेहरे पर पेशाब कर दिया गया यह देश को शर्म कर देने वाली घटना इस कार्यक्रम में रसोईया साबुजा देवी मनोरमा देवी सुखवंती देवी देवी देवी विमला देवी सोना देवी सहित सैकड़ो रसोइयों ने भाग लिया

बरबीघा के निजी स्कूल के बच्चों के द्वारा अमृत कल श शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभा विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के द्वारा निकाली गई. शोभा यात्रा स्कूल से चलते हुए श्री कृष्णा चौक तक पहुंची. जहां बच्चों ने अपने-अपने अलग-अलग गांव से लाई हुई मिट्टी को एक कलश में रखकर फिर वहां बच्चों और शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रगान गया गया. वही स्कूल के निर्देशक विपिन कुमार शर्मा ने बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सभी बच्चों के द्वारा पांच प्रण शपथ भी लिया गया शोभा यात्रा फिर स्कूल में जाकर उसकी समाप्ति हो गई. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मुरारी कुमार एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे.

बिहार / पटना / बिहार की राजनीतिक खबरें/ बिहार जेडीयू में छीरा है घमासान. हर रोज घर आता जा रहा है विवाद.l बात करें अब बरबीघा में जदयू के विधायक सुदर्शन कुमार ने अपनी पार्टी के मंत्री अशोक चौधरी पर सीधा हमला बोला है. बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री अशोक चौधरी ने मेरे दादा राजो बाबू को बांस घाट पहुंचाया, मेरे पिता को बांस घाट पहुंचा और अब मुझे वहीं पहुंचाना चाहते हैं. बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि अशोक चौधरी बीजेपी के संपर्क में है. वे अपने दामाद को बीजेपी से चुनाव लड़ना चाहते हैं इसीलिए बरबीघा में सारा कुचक्र कर रहे हैं. सुदर्शन कुमार ने कहा कि बरबीघा को लेकर घमासान मचा है... बताते चले कि बरबीघा को लेकर घमासान मचा है मंत्री अशोक चौधरी ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में बार-बार हस्तक्षेप से नाराज होकर पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने जवाब उन्हें वहां नहीं जाने को कहा था को अशोक चौधरी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खुले तौर पर भीड़ गए थे. अशोक चौधरी ने कहा था कि वह बरबीघा जाएंगे और ललन सिंह उन्हें नहीं रोक सकते. इसी घमासान के बीच शुक्रवार को अशोक चौधरी बरबीघा पहुंची और कई योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया. इस दौरान अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि जब तक यह बांस घाट नहीं पहुंच जाते तब तक बरबीघा आते रहेंगे. बरबीघा विधायक सुदर्शन ने गंभीर आरोप लगाए.... बता दें कि अशोक चौधरी का जवाब देने के लिए जदयू विधायक सुदर्शन कुमार ने पेश कॉन्फ्रेंस किया. सुदर्शन कुमार ने कहा मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से अशोक चौधरी की शिकायत की थी. अशोक चौधरी लगातार बरबीघा में जाकर मेरा विरोध कर रहे हैं. वे सार्वजनिक मंच से मेरे खिलाफ बोल रहे हैं इसीलिए मैंने पार्टी में शिकायत की थी. लेकिन अशोक चौधरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश को नहीं मानकर बरबीघा गए. बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि मेरी हत्या कर सकते हैं अशोक चौधरी.... बता दे कि सुदर्शन कुमार ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अशोक चौधरी उनकी हत्या कर सकते हैं जदयू विधायक ने कहा कि स्वर्गीय राजो सिंह की हत्या की साजिश में भी अशोक चौधरी शामिल थे. अशोक चौधरी हत्या के इस मामले में मुजरिम थे बता दे कि सुदर्शन कुमार स्वर्गीय राजो सिंह के पौत्र हैं. सुदर्शन ने मीडिया के सामने कहा अशोक चौधरी को स्वर्गीय राजो सिंह के मर्डर केस में अपना नाम हटाना था. इसीलिए मुझसे बेहतर संबंध बना लिया फिर मुझे बरगला कर केस में अपना नाम हटवा लिया. उसके बाद ओछी राजनीति करनी शुरू कर दिया अशोक चौधरी ने. जदयू विधायक ने कहा कि अशोक चौधरी का रहे हैं कि जब तक वह बांस घाट नहीं पहुंच जाएंगे तब तक बरबीघा आते रहेंगे. मंत्री को बताना चाहिए कि बरबीघा में कितने लोगों को उन्होंने बांस घाट पहुंचाया है. बांस घाट जाना तो किसी को भी वहां पहुंचवाना अशोक चौधरी के लिए आम बात है. यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग के दौरान महिला सिपाही पर आया जवान का दिल, प्राइवेट फोटो वायरल करने के नाम पर सुदर्शन कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा के संपर्क में है अशोक चौधरी... बताते चले कि बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने आरोप लगाया है कि अशोक चौधरी बीजेपी के संपर्क में है वह अपने दामाद को भाजपा के टिकट पर नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाना चाहते हैं. नवादा लोकसभा सिम में ही बरबीघा विधानसभा आता है अपने दामाद के लिए ही अशोक चौधरी बरबीघा मेंओछी राजनीति कर रहे हैं बता दे कि अशोक चौधरी के दामाद सायन कुणाल जो कि आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र हैं. बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि अशोक चौधरी बरबीघा में जदयू विरोधियों की सभा कर रहे हैं. अशोक चौधरी में दम है तो बताएं कि शुक्रवार को बरबीघा में उन्होंने जो कार्यक्रम किया उसमें कितने जदयू के वर्कर और नेता थे. जदयू के नेता को कौन कहे एक कार्यकर्ता भी उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. अशोक चौधरी ने जातियों के विरोधियों के हाथों में झंडा थामl कर यह बताने की कोशिश की की पार्टी के लोग उनके साथ हैं