सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग में पथरा के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम नेपाल के एक नर्सिंग होम में मौत हो गई। इधर स्थानीय लोगों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं युवक की मौत पर परिवार वालों में कोहराम मच गया है। मृतक जिले के पिपरा थाना अंतर्गत निर्मली वार्ड नंबर 2 ब्रह्मदेव मंडल का पुत्र पप्पू कुमार के रूप में पहचान हुई है। मृतक के चाचा ईश्वर मंडल ने बताया कि मेरा भतीजा मैट्रिक की परीक्षा इस वर्ष देने वाला था। जिस मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड को निकालने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर सुपौल जा रहा था। इसी दौरान सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग में पथरा के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार कर मौके से फरार हो गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने उसका पीछा करते हुए उसे ट्रक को सुपौल सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ के समीप रोकवाया और चालक समेत ट्रक को पिपरा पुलिस के हवाले किया। मृतक तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। सड़क हादसे में जख्मी होने के उपरांत उसे शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं नेपाल के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इधर मौत से घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामले में विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सीएस के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न क्लीनिक व जांच घर की धाबा दल द्वारा जांच की गई। जहां जांच शुरू होते ही फर्जी क्लीनिक के संचालक क्लीनिक का बोर्ड हटाकर बंद कर फरार हो गए। जांच टीम में शामिल डा. अभिषेक कुमार सिन्हा, राजस्व अधिकारी रविकांत एवं पुलिस पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा विभिन्न नर्सिंग होम एवं जांच घर की जांच की गई। जहां कई अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजी के अलावे अन्य क्लीनिक व जांच घर पर ताला लगा हुआ था। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बाजार स्थित कुल 16 नर्सिंग होम व जांच घर की जांच की गई। बताया कि बंद क्लीनिक व जांच के संचालक द्वारा बोर्ड तक हटा दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जा रही है।

निर्मली(सुपौल) : नगर में अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक,जांच घर पैथोलैब सेंटर आदि पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंचा ।छापेमारी टीम में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के उपाधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र प्रसाद यादव सहित कई चिकित्सक व अन्य शामिल थे।लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि छापेमारी दल के पहुंचने से पहले ही नगर में संचालित सभी फर्जी अस्पताल और जांच घर बंद पाए गए ।लिहाजा स्थानीय लोगों में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के मिली भगत से फर्जी अस्पताल व जांच घर संचालक अपना अस्पताल और जांच घर बंद कर भाग गया है। हालांकि लोगों का सवाल लाजमी है चुकी कहीं ना कहीं सवाल यह जरूर उठता है कि आखिर जांच टीम के पहुंचने से पहले ही नगर के सभी फर्जी अस्पताल और जांच घर बंद कैसे हो गए,कहीं ना कहीं या जांच का विषय बनता है। इधर छापेमारी टीम में शामिल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर नगर में संचालित नर्सिंग होम,क्लिनिक अन्य का जांच करने हेतु छापेमारी किया गया लेकिन जांच टीम पहुंचने से पहले ही फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि के संचालक फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मैं खुद इस बात को लेकर हैरान हूं कि छापेमारी अभियान अचानक शुरू किया फिर कैसे सभी फरार हो गया।उपाधीक्षक ने कहा कि नगर में कूल 36 नर्सिंग होम, क्लिनिक सहित जांच घर व अन्य संचालित है।जिसमे से मात्र 07 का निबंधन है,और बांकी से सभी अवैध है।वही कहा कि नगर में अवैध तरीके से संचालित सभी क्लीनिक,और जांच घरों को बंद करने हेतु नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस का अवहेलना करने वालों के खिलाफ अग्रतर की कारवाई की जाएगी।

सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के चिकनी गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में योगेंद्र शाह के मकान में गुरुवार 25 जनवरी को आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम द्वारा आभा सेवा सदन होम्योपैथिक दातव्य चिकित्सालय खोला गया है। चिकित्सालय का उद्देश्य है कि गांव के लोगों को मुफ्त में सलाह और दबा उपलब्ध कराई जाए। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है के लिए खोले गए आभा सेवा सदन में होम्योपैथिक दवा के सहारे लोगों को मदद पहुंचाया जाना है। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के आचार्य अभिनंदन अवधूत तथा आचार्य धीरजानंदअवधूत ने कहा कि आभा से बात सदन में प्रत्येक रविवार को लोगों को मुफ्त में इलाज किया जाएगा तथा दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी लोग आवास सेवा सदन में पहुंचेंगे उसको डॉक्टर उमाशंकर शाह डॉक्टर एस के समान डॉक्टर एसन साहा डॉ धीरेंद्र कुमार डॉक्टर देवकांत कुमार लोगों को मुफ्त में इलाज करेंगे। लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सुपौल के संचालक डॉक्टर उमाशंकर शाह ने कहा कि उनके घर पर खोले गए अआभा सेवा सदन से दूर-दूर तक के लोगों को लाभ मिलेगा।

थाना क्षेत्र के रामविशनपुर एनएच 57 भगता टोला के पास मंगलवार की देर रात को अज्ञात वाहन की ठोकर एक बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दीपनगर वार्ड 10 निवासी राजू कुमार (15) पिता शिवनारायण मंडल के एक बाइक से भालुकूप अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। वापस लौटने के क्रम में रामविशनपुर के भगता टोला पास अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सदर अस्पताल परिसर स्थित पुराने सिविल सर्जन कार्यालय में आग लग गई, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हालांकि, दमकल गाड़ी के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में उस भवन में रखे ब्लीचिंग, चूना सहित पुराने कागजात जलकर राख हो गए। आग क्यों और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। कोई बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बता रहा है तो कोई कुछ और। वैसे इस घटना के पीछे कोई साजिश होने की भी बात कही जा रही है। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि दोपहर के लगभग बारह बजे उस भवन से धुआं निकल रहा था और जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते भवन के अंदर के भाग को आग ने अपने आगोश में ले लिया। सिविल सर्जन डा. ललन ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। वैसे छानबीन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उस भवन में चूना व ब्लीचिंग पाउडर रखा हुआ था जो बर्बाद हो गया। बहुत पहले की एक्सपायरी दवा भी रखी हुई थी। मालूम हो कि उक्त भवन में वर्षों पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय चलता था। नये भवन बनने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय वहां से हट गया और उसमें जिला यक्ष्मा केंद्र का कार्यालय चलने लगा। जब यक्ष्मा केंद्र को सदर अस्पताल के भवन में शिफ्ट किया गया तो उस पुराने भवन को परित्यक्त घोषित कर दिया। अब सवाल उठता है कि जब उसे परित्यक्त घोषित कर दिया गया तो उस भवन में बिजली कैसे थी। हालांकि, कई लोग दबी जुबान शार्ट सर्किट से आग लगने की बात को नकार रहे हैं। इसके पीछे कोई न कोई साजिश बताया जा रहा है। वैसे असलियत का पता तो जांच के बाद ही चलेगा।

सुपौल : फकीरना चौक के एनएच 106 पर बाइक से गिरकर जेई गंभीर रूप से घायल करजाइन थाना क्षेत्र के फकीरना के पास एनएच 106 पर एक बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल युवक सर्व अभियान के जेई बताया जा रहा है। बताया जाता है कि घायल युवक की पहचान सफी अहमद ( 45) के रूप में की गई है। वह सर्व अभियान के जेई पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को वह बसंतपुर से ड्यूटी कर वापस अपना कार्यालय लौट रहे थे। इसी क्रम में फकीरना के पास अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। करजाइन थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि भारत में हर साल 6.3 करोड़ लोगों को सिर्फ इसलिए गरीबी से जूझना पड़ता है क्योंकि उन्हें अपने स्वास्थ्य का खर्चा खुद उठाना पड़ता है। जिस देश में एक सांसद के स्वास्थ्य पर सरकार सालभर में 51 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर देती है, उसी देश के आम नागरिक के स्वास्थ्य पर सरकार 18 सौ रुपये के करीब ही खर्च कर पाती है। नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2021 के मुताबिक, अगर गांव में कोई व्यक्ति सरकारी अस्पताल में भर्ती होता है, तो उसका औसतन खर्च 4,290 रुपये होता है. वहीं, गांव में निजी अस्पताल में भर्ती होने पर उसे 22,992 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसी तरह शहर में सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर 4,837 और निजी अस्पताल में 38,822 रुपये का खर्चा आता है. तो अब आप ये सोचिए जिस देश में 70 से 80 करोड़ एक वक़्त के राशन के लिए मोहताज़ हो , वो कैसे इलाज़ करवा पाएंगे। -------तब तक आप हमें बताइए दोस्तों कि आपके क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था के क्या हालात है ? -------आपके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज़ की स्थिति क्या है ? --------इस बढ़ती महँगाई के कारण स्वास्थ्य पर होने वाला खर्चा आपका कितना बढ़ा है ? --------दोस्तों इस मुद्दे पर अपनी बात को जरूर रिकॉर्ड करें अपने फोन से 3 नंबर का बटन दबाकर या फिर मोबाइल वाणी एप के जरिए एड का बटन दबाकर, क्योंकि याद रहे दोस्तों, बोलेंगे तो बदलेगा?