सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केदो पर बुधवार को सुख राशन का वितरण किया गया। सुख राशन वितरण का डीपीओ आईसीडीएस सुपौल ने निरीक्षण किया। 5 वर्ष तक के बच्चे तथा गर्भवती और धात्री महिलाओं सहित किशोरियों में कुपोषण की समस्या खत्म करने हेतु सरकार के बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केदो पर प्रत्येक महसूस का राशन का वितरण किया जाता है। सुख राशन में लाभुकों को चावल दाल और सोयाबीन दिया जाता है। वह अनाज इसलिए दिया जाता है कि संबंधित लाभुकों को कुपोषण की समस्या नहीं बने।

सरकार द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित संचालित योजनाओं को धरातल पर उतरने में लगे वैक्सीन कोरियर और आशा कार्यकर्ता अब अपनी मांगों को लेकर सड़क से सदन तक की लड़ाई शुरू करने जा रहे हैं। यह फैसला रविवार 28 जनवरी को विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में वैक्सीन कोरियरों और आशा कार्यकर्ता संगठन के पदाधिकारी के जिला स्तरीय बैठक में लिया गया। संगठन के राज्य सचिव जिला सचिव तथा अन्य अधिकारियों के उपस्थिति में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं को दो हजार रुपए मासिक देने का घोषणा तो की लेकिन उसको अभी तक कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है। उसके अलावे सरकार को वैक्सीन कोरियर और आशा कार्यकर्ता को स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा देना था जिस बारे में कोई पहल नहीं हो रही है। अब उसे लड़ाई को आगे बढ़ते हुए सदन तक ले जाया जाएगा।

बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में बुजुर्गों के लिए मेगा   स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सक्षम परियोजना के तहत आयोजित शिविर का शुभारम्भ अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, उपाध्यक्ष बच्चेलाल मंडल, सचिव कंचन देवी, वयोवृद्ध कमल नारायण सिंह, नुनुलाल पासवान आदि ने फीता काटकर किया। शिविर में आंख, हड्डी, जेनरल फिजिसियन, फिजियो सहित अन्य बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र के प्रतापगंज, राघोपुर, बसन्तपुर एवं छातापुर के नौ पंचायतों के बुजुर्गों की जांचकर निःशुल्क दवाई एवं उचित परामर्श दिया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीकांत सिंकर, डॉ. एम रहमान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूबाना यासमीन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिभूषण चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नवल किशोर ने बुजुर्गों मरीजों की जांच की। संस्था के पदाधिकारी शिवचरण तोमर ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से संबंधित 300 से अधिक बुजुर्ग मरीज की जांचकर दवाई दी गई। साथ ही आंख से संबंधित मरीजों की जांचकर जिन्हें चश्मा की जरूरत होगी उन्हें निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के संचालन में जितेंद्र झा, राजकुमार मिश्र, नूर आलम, प्रकाश कुमार, रूपेश कुमार मंडल, दिनेश ठाकुर, रूपेश कुमार मेहता, मो., हाशिम, पंकज मेहता, रामजी, विशंभर लाल दास , दिनेश शर्मा, शत्रुघ्न सिंह आदि का सहयोग रहा।

सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के चिकनी गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में योगेंद्र शाह के मकान में गुरुवार 25 जनवरी को आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम द्वारा आभा सेवा सदन होम्योपैथिक दातव्य चिकित्सालय खोला गया है। चिकित्सालय का उद्देश्य है कि गांव के लोगों को मुफ्त में सलाह और दबा उपलब्ध कराई जाए। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है के लिए खोले गए आभा सेवा सदन में होम्योपैथिक दवा के सहारे लोगों को मदद पहुंचाया जाना है। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के आचार्य अभिनंदन अवधूत तथा आचार्य धीरजानंदअवधूत ने कहा कि आभा से बात सदन में प्रत्येक रविवार को लोगों को मुफ्त में इलाज किया जाएगा तथा दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी लोग आवास सेवा सदन में पहुंचेंगे उसको डॉक्टर उमाशंकर शाह डॉक्टर एस के समान डॉक्टर एसन साहा डॉ धीरेंद्र कुमार डॉक्टर देवकांत कुमार लोगों को मुफ्त में इलाज करेंगे। लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सुपौल के संचालक डॉक्टर उमाशंकर शाह ने कहा कि उनके घर पर खोले गए अआभा सेवा सदन से दूर-दूर तक के लोगों को लाभ मिलेगा।

थाना क्षेत्र के रामविशनपुर एनएच 57 भगता टोला के पास मंगलवार की देर रात को अज्ञात वाहन की ठोकर एक बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दीपनगर वार्ड 10 निवासी राजू कुमार (15) पिता शिवनारायण मंडल के एक बाइक से भालुकूप अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। वापस लौटने के क्रम में रामविशनपुर के भगता टोला पास अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सदर अस्पताल परिसर स्थित पुराने सिविल सर्जन कार्यालय में आग लग गई, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हालांकि, दमकल गाड़ी के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में उस भवन में रखे ब्लीचिंग, चूना सहित पुराने कागजात जलकर राख हो गए। आग क्यों और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। कोई बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बता रहा है तो कोई कुछ और। वैसे इस घटना के पीछे कोई साजिश होने की भी बात कही जा रही है। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि दोपहर के लगभग बारह बजे उस भवन से धुआं निकल रहा था और जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते भवन के अंदर के भाग को आग ने अपने आगोश में ले लिया। सिविल सर्जन डा. ललन ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। वैसे छानबीन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उस भवन में चूना व ब्लीचिंग पाउडर रखा हुआ था जो बर्बाद हो गया। बहुत पहले की एक्सपायरी दवा भी रखी हुई थी। मालूम हो कि उक्त भवन में वर्षों पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय चलता था। नये भवन बनने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय वहां से हट गया और उसमें जिला यक्ष्मा केंद्र का कार्यालय चलने लगा। जब यक्ष्मा केंद्र को सदर अस्पताल के भवन में शिफ्ट किया गया तो उस पुराने भवन को परित्यक्त घोषित कर दिया। अब सवाल उठता है कि जब उसे परित्यक्त घोषित कर दिया गया तो उस भवन में बिजली कैसे थी। हालांकि, कई लोग दबी जुबान शार्ट सर्किट से आग लगने की बात को नकार रहे हैं। इसके पीछे कोई न कोई साजिश बताया जा रहा है। वैसे असलियत का पता तो जांच के बाद ही चलेगा।

बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिलेभर का आंगनबाड़ी केंद्र हुआ बंद,जी हां आपको बता दे कि बढ़ते ठंड के मद्देनजर सुपौल जिले के सभी आंगनबड़ी केंद्र 14 जनवरी से 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।जिससे संबंधित आदेश सुपौल डीएम कौशल कुमार ने जारी दिया है।जारी आदेश के बाद नौनिहाल बच्चो को ठंड में स्कूल आने से राहत मिला है।

सुपौल : फकीरना चौक के एनएच 106 पर बाइक से गिरकर जेई गंभीर रूप से घायल करजाइन थाना क्षेत्र के फकीरना के पास एनएच 106 पर एक बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल युवक सर्व अभियान के जेई बताया जा रहा है। बताया जाता है कि घायल युवक की पहचान सफी अहमद ( 45) के रूप में की गई है। वह सर्व अभियान के जेई पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को वह बसंतपुर से ड्यूटी कर वापस अपना कार्यालय लौट रहे थे। इसी क्रम में फकीरना के पास अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। करजाइन थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Transcript Unavailable.

दोस्तों किसी शायर ने क्या खूब कहा है? न रोने की वजह थी, न था हंसने का बहाना. खेल खेल में कितना कुछ सीखा, कितना प्यारा था वो बचपन का ज़माना. काश, लौट आए फिर से वो कल सुकून भरा बचपन मनाएं हर पल. सच में कितने मज़ेदार थे ना वह बचपन के दिन? चलिए एक बार फिर से उन्हीं दिनों को जीने की कोशिश करते हैं अपने बच्चों के संग उनके बचपन को एक त्यौहार की तरह मनाते हुए हंसते हुए, खेलते हुए, शोर मचाते बन जाते हैं उनके दोस्त और जानने की कोशिश करते हैं इस बड़ी सी दुनिया को उनकी नन्ही आंखों से और बचपन के उन प्यारे जनों को याद करने में आपका साथ देंगे बचपन बनाओ और मोबाइल वाणी की टीम .घर और परिवार ही बच्चों का पहला स्कूल है और माता पिता दादा दादी और अन्य सदस्य होते हैं उनके दोस्त और टीचर हो. साथ में ये भी कि बच्चों के दिमाग का पचासी प्रतिशत से अधिक विकास छह वर्ष की आयु तक हो जाता है. तो अगर ये कीमती साथ हमने गवा दिए. तो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का मौका हम खो देंगे. अब यह सब कैसे सही रखें? इसके लिए आपको सुनने होंगे हमारे आने वाले एपिसोड तब तक आप हमें बता सकते हैं कि किस तरह के देखभाल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास सही रह सकता है. इससे जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है या कोई जानकारी देना चाहते हैं तो रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नंबर 3 . सुनते रहिए कार्यक्रम बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ.