कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार पदभार लेने के बाद पहली बार सुपौल के दौरे पर आए हुए पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उन्होंने सर्वप्रथम जिले के विभिन्न स्थानों के कांडों का जायजा लिया साथी सभी मामलों को जल्द निपटारे का आदेश भी दिया।

उग्रतारा  न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमील कुमार मिश्र ने विभागीय पदाधिकारी से बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत ढाढा-विशनपुर रोड की बद से बदतर हो गई हालत को सुधारने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व रतनपुर पुरानी बाज़ार से आगे शिलापट्ट लगाकर इस सड़क के निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन संवेदक के द्वारा इस सड़क में कहीं-कही मिट्टी बिछाकर काम छोड़ दिया गया है। विगत कई माह से काम बंद रहने से लोगों में अब आक्रोश भी पनपने लगा है। यह सड़क तीन प्रखंडों के कई पंचायतों को जोड़ती है। इसलिए जनहित में अविलम्ब इस ओर पहल करते हुए इस सड़क के निर्माण की जाए। साथ ही श्री मिश्र ने बताया कि उनके प्रयास से कुछ वर्ष पूर्व इस सड़क की मरम्मत की गई थी। लेकिन अब सड़क बिल्कुल ही जर्जर हो चुकी है।

नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। जदयू के वरिष्ठ नेता शशि प्रसाद सिंह, भाजपा के अरुण मिश्र, पूर्व मुखिया संजीव कुमार मंटू, अनिल कुमार मेहता, अधिवक्ता कमलेश कुमार तपन, रत्नेश्वर मेहता, अरुण सिंह, अशोक शर्मा,  सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता आदि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, कैबिनेट मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के आने से बिहार विकास के पथ पर अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री ने बिहार के हित तथा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए यह फैसला लिया है। आगामी चुनाव में बिहार में सभी लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिलेगी।

BNMU मधेपुरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कार्यालयी कार्यों में सुधार हेतु कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में कार्यालयी एवं विभागीय कार्यों के निमित्त सिर्फ कुलपति के द्वारा ही हरे रंग की स्याही का प्रयोग किया जाएगा। कुलपति के अतिरिक्त अन्य किसी भी पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा हरे रंग की स्याही का प्रयोग वर्जित किया गया है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस संबंध में कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है।

मधेपुरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कार्यालयी कार्यों में सुधार हेतु कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में किसी भी पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राओं तथा आगंतुक अतिथियों द्वारा कुलपति महोदय के कक्ष में मोबाइल एवं ऑडियो-वीडियो रिकार्डर आदि ले जाना पूर्णतया वर्जित कर दिया गया है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस संबंध में कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है।

मधेपुरा में गाँधी शहादत दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 : 00 बजे गाँधी की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सभा की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी. एस. झा करेंगे। इसमें सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है।

बिहार राज्य के जिला सुपौल से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि नल जल की समस्या है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

बिहार राज्य के जिला सुपौल से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि गुरमैता प्राथमिक सह मध्य संस्कृत विद्यालय भपटियाही के छात्र-छात्राओं को पढ़ने में काफी कठिनाई होती है। विद्यालय में एक भवन है जिसमें दो कमरा है।विद्यालय में शौचालय का सुविधा नहीं है , जिसके कारण बच्चे स्कूल पढ़ने नहीं जाना चाहते है।

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में सोमवार को जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, गश्ती दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने, परीक्षा में कदाचार की रोकथाम करने, परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, शौचालय की साफ-सफाई, पीने की पानी की व्यवस्था, सभी कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व सामाजिक डीन प्रोफेसर डॉ. शिवमुनि यादव विश्वविद्यालय के पहले लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। उप कुलसचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि डॉ. यादव ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से प्रथम श्रेणी में पहले स्थान प्राप्त करते हुए स्नातक प्रतिष्ठा (भूगोल) की डिग्री प्राप्त की। फिर वहीं से स्नातकोत्तर (स्वर्ण पदक) और PHD की उपाधि भी प्राप्त की है। वह बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, सीसीडीसी आदि कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।