उप मुखिया पर लगाया गया था अविश्वास प्रस्ताव। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान सम्पन्न मतदान में 4 के मुकाबले 8 मतों से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे।

भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने ,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों एवं मनरेगा मजदूरों के मजदूरी का बकाया राशि का भुगतान करने ,बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर आज यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुरैनी प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन। प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआई नेता दिलीप कुमार, बिनोद ऋषिदेव ,चंदन ऋषिदेव बिहारी कुमार आदि कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों एवं उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आज देश में रुपए की अवमूल्यन के साथ-साथ राजनीतिक अवमूल्यन का दौर जारी है l

छात्र राजद के प्रदेश महासचिव निखिल यादव एवं अमृत कुमार अमरकांत के नेतृत्व में छात्र राजद ने बी एन मंडल यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त कुलपति प्रो बिमलेंदु शेखर झा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। अमृत कुमार अमरकांत ने कहा कि आपके योगदान से यहां के छात्रों को काफी उम्मीद है। सत्र को पटरी पर लाना, भ्रष्टाचार को खत्म करना एवं छात्र संघ चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में होगा। इस मौके पर एक मांग पत्र भी सौंपा गया।

मधेपुरा सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के ठीक पीछे मेडिकल वेस्ट और पोस्टमार्टम के मानव अवशेष को खुले में फेंक दिया गया है। जिसमें सोमवार की शाम आग लगा दी गई। इसके दुर्गंध से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कचरा के ढ़ेर में मानव का दो खोपड़ी और ढ़ेर सारा पोस्टमार्टम हाउस का विसरा फेंका हुआ है। इसके अलावा मेडिकल का अपशिष्ट और अन्य सामान फेंका हुआ है। हालांकि अस्पताल के सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर कचरा में पोस्टमार्टम अवशेष फेंके जाने से साफ इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट के पीछे अस्पताल की जमीन है, बाउंड्री नहीं किया हुआ है। वहां पर कोई बाहर से आकर मानव खोपड़ी को फेंका होगा।

सुपौल जिला मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर संतोष प्रसाद गुप्ता के बिस्किट फैक्टरी में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिजली की शॉट शर्किट से आग लगी है। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।

विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में लगाए गए नल जल योजना से आखिरकार तीसरे दिन लोगों को जल उपलब्ध होने लगा है। नल जल योजना में गड़बड़ी होने पर 350 से अधिक परिवारों को पानी नहीं मिल रहा था और उसे लोग परेशान थे। सरकार द्वारा लोगों के घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में लगभग एक करोड़ की लागत से नल जल योजना लगाया गया है। लेकिन योजना में बीच-बीच में गड़बड़ी रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में लगाए गए नल जल योजना से भपटियाही पंचायत का वार्ड नंबर 9 और सरायगढ़ पंचायत का वार्ड नंबर 10 अच्छादित हैं। उसमें 350 से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं और कई परिवार अभी शुद्ध पेयजल से वंचित भी है जिन तक पानी उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास नहीं हो रहा है।

तेरापंथ अधिशास्था प्राचार्य श्री महा श्रवण जी के विद्वान सुशिष्य मनी रमेश कुमार ने सुपौल में प्रवास के दौरान तेरापंथ भवन में कहा कि हमारी यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में अहिंसा संयम स्वार्थ प्रेम का वातावरण बना रहे हैं और वह अपने दैनिक जीवन में इनका आचरण करें।

अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सा सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सुपौल लोकसभा क्षेत्र इंद्रजीत कुमार के द्वारा सुपौल प्रखंड अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक अनुमंडल सभागार में की गई सभी सेक्टर पदाधिकारी को बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारी शुरू कर देने के निर्देश दिया गया

शराब के कारोबार में संलिपित तीन कारोबारी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम सा विशेष न्यायाधीश उत्पाद दो अमित कुमार कोर्ट ने तीनों अभिव्यक्तियों को पांच-पांच वर्ष कारावास एक-एक लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया जाएगा जिला कृषि कार्यालय प्रांगण में इस मेला का आयोजन होगा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण मेले में 105 प्रकार की कृषि यंत्र अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे