भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में संयुक्त विश्वकर्मा वंशियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी विश्वकर्मा समाज की दशा व दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा है। विश्वकर्मा समाज का वोट सबने लिया, लेकिन चिंतन किसी ने नहीं किया। कहा कि पूरे देश के निर्माण में विश्वकर्मा समाज का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन उसी समाज की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रही है। विश्वकर्मा समाज के व्यवसाय कॉरपोरेट घरानों के पास चले गए हैं।

मधेपुरा के दो युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों दिल्ली से उत्तरप्रदेश के कन्नौज होते हुए मधेपुरा लौट रहे थे। घटना रविवार शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की है। मृतक युवक मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड-21 निवासी दीप कुमार का बेटा अभिषेक आनंद (22) और मनोज कुमार चौरसिया का बेटा पीयूष कुमार चौरसिया (23) है। बताया गया कि दोनों युवक दिल्ली से अपनी कार से मधेपुरा लौट रहे थे। इसी दौरान रविवार को तिर्वा के करीब 186 किलोमीटर पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें डिवाइडर के पास खड़े ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मधेपुरा सदर अस्पताल में कार्यरत 37 में 35 डॉक्टरों पर देशद्रोह का आरोप लगा है। आरोप सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश कुमार ठाकुर ने लगाया है। 35 डॉक्टर 26 जनवरी के दिन झंडोत्तोलन कार्यक्रम में नहीं आएं थे। सिर्फ 2 ही चिकित्सक आएं थे। अब सीएस ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर फूल कुमार को पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने पूछा है कि डॉ. सचिन कुमार और डॉक्टर यश शर्मा ही झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इनके अलावा बाकी चिकित्सक उपस्थित नहीं हुए। ऐसा क्यों हुआ?

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में बुधवार 31 जनवरी को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होगा। जब कैंप में नियोजक के रूप में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी भाग ले रही है। जिसके द्वारा अलग-अलग पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि जिला नियोजनालय की ओर से 31 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें नियोजक के रूप में भागलपुर की फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी भाग ले रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मरौना प्रखंड क्षेत्र के छरापट्टी गांव के समीप 11 हजार हाई टेंशन बिजली तार गिर गया है।लिहाजा क्षेत्र के इलाकों में तत्काल बिजली सेवा ठप है।इधर मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के छरापट्टी स्थित 11 हजार वोल्ट वाली हाई टेंशन तार गिर गया है।इसलिए विद्युत सेवा ठप है।हालांकि लाइन मेन को भेजा गया है जल्द विद्युत सेवा बहाल हो जायेगा।

विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में खेले जा रहे कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में केसीसी भपटियाही ने वाईसीसी पुनर्वास को 145 रन से हरा दिया। फाइनल मैच में पहले खेलते हुए केसीसी भपटियाही ने निर्धारित 20 ओवर में 250 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी वाईसीसी पुनर्वास की टीम 105 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। विजेता रूप विजेता टीम को समारोह आयोजित कर कप तथा नगद राशि प्रदान किया गया।

सरकार द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित संचालित योजनाओं को धरातल पर उतरने में लगे वैक्सीन कोरियर और आशा कार्यकर्ता अब अपनी मांगों को लेकर सड़क से सदन तक की लड़ाई शुरू करने जा रहे हैं। यह फैसला रविवार 28 जनवरी को विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में वैक्सीन कोरियरों और आशा कार्यकर्ता संगठन के पदाधिकारी के जिला स्तरीय बैठक में लिया गया। संगठन के राज्य सचिव जिला सचिव तथा अन्य अधिकारियों के उपस्थिति में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं को दो हजार रुपए मासिक देने का घोषणा तो की लेकिन उसको अभी तक कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है। उसके अलावे सरकार को वैक्सीन कोरियर और आशा कार्यकर्ता को स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा देना था जिस बारे में कोई पहल नहीं हो रही है। अब उसे लड़ाई को आगे बढ़ते हुए सदन तक ले जाया जाएगा।

बायसी पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता धनंजय मेहता के द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस दौरान वृद्ध, निःसहाय, विधवा को कंबल प्रदान किया गया। धनंजय कुमार मेहता ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण कर असहायों की मदद की है। गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर स्थानीय लोग मौजूद थे।