मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीसर में केक काट डीएसएस का दसवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसएस जिला अध्यक्ष आशीष आदर्श ने किया। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज हमें हमारे संरक्षक तेज प्रताप यादव पर गर्व हो रहा है। उन्होंने डीएसएस की स्थापना आज के ही दिन किया। उनका मकसद है कि समाज में भाईचारा कायम हो। सभी धर्म एक साथ मिलकर कर समाज के हित में काम करते हुए डीएसएस को आगे बढ़ाते रहना है। डीएसएस स्थापना दिवस के मौके पर ग़रीब असहाय लोगों के बीच ठंड के बीच हमलोगों ने कंबल वितरण किया।

आज दिन के 12:00 बजे नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानपरिषद् हरी सहनी मधेपुरा के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पहुंच रहे हैं। नेता प्रति पक्ष हरि सहनी सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर मंदिर प्रांगण में दिन के 12:00 बजे साफ-सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।इसके बाद वो जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की तिथि जारी कर दी है। तीसरी चयन सूची के आधार पर 16 से 23 जनवरी तक चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। नोडल पदाधिकारी डॉ. मोहित गुप्ता ने इसको लेकर सूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची जल्द ही UMIS पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। तीसरी चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राएं 16 से 23 जनवरी तक आवंटित विभाग और महाविद्यालय में अपना नामांकन करवा सकते हैं।

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधेपुरा के लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर शहर के सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर में शहरवासियों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। 22 जनवरी को शहर में भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकालने, शहर में भगवा ध्वज लगाने, सभी मंदिरों को सजाने एवं उसमें भजन कीर्तन का आयोजन करवाने निर्णय लिया गया। साथ ही प्रांगण रंगमंच द्वारा चयनित जगह पर गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति देने पर सहमति हुई।

मीठे गुड़ में मिल गए तिल उड़ी पतंग और खिल गए दिल हर पल सुख और हर दिन शांति आप सबके लिए खुशियाँ लाये मकर संक्रांति ! मकर संक्रांति यानी कि सूर्य के एक राशि से दूसरे यानी मकर राशि में प्रवेश करने को मकर संक्रांति कहा जाता है। यह देश के अलग अलग भागों में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न पारंपरिक पकवान या मीठे व्यंजन तैयार किए जाते हैं। मकर संक्रांति को पतंगों का पर्व , संक्रांति, पोंगल, माघी, उत्तरायण, उत्तरायणी और खिचड़ी पर्व आदि जैसे विभिन्न नामों से भी जाना जाता है. यह शीतकालीन दिनों के अंत और लंबे दिनों की शुरुआत का प्रतीक है। भारत के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति मनाने के अपने अनूठे तरीके हैं, जो देश में परंपराओं और रीति-रिवाजों की विविधता को दर्शाते हैं। यह त्यौहार सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व रखता है, इस पावन अवसर पर मोबाइल वाणी के परिवार की ओर से आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।

वाहन चालक को किया जागरूक। सीट बैल्ट और हेलमेट पहने की दी गई सलाह।

मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित गठबंधन दलों की बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने किया। कामरेड ललन कुमार यादव के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान राजद , कांग्रेस, जदयू, सीपीएम, भाकपा सहित अन्य विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आगामी लोकसभा चुनाव में देश की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड फेंकने और इंडिया गठबंधन सरकार को लाने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद नूरी साहब ने कहा कि केंद की बीजेपी गठबंधन सरकार देश में जातिवाद को बढावा देने, साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने, हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच नफरत फैलाने का काम किया है। राजद के प्रदेश महिला अध्यक्ष विनिता भारती ने कहा कि केंद की मोदी सरकार ने देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन को मजबूत करने का काम भर किया है। राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिता देवी, सीपीआईएम राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव ने अपने अपने संबोधन में कहा कि धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाली मोदी सरकार ने देश को मंहगाई, भ्रष्टाचार, अफसरशाही के दलदल में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार के होने जा रही है लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूती के साथ आगे ले जाकर सभी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता देश में इंडिया गठबंधन सरकार लाने का काम करेंगे। भाकपा के केंद्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार ने देश को अंबानी अडानी के हाथों गिरवी रखने का काम कर जनता के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि हर एक जनता के खाते में 15 लाख देने का वादा करने वाली मोदी सरकार 15 लाख तो नहीं दे सकी लेकिन हर एक नागरिक के ऊपर लाखों रुपए का कर्ज जरूर डाल दिया है। उन्होंनेे कहा कि ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर विपक्षी दलों के नेताओंं को डराने धमकाने का काम मोदी सरकार जरूर कर रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने से विपक्ष एकता मजबूत हुई हैै और बीजेपी गठबंधन कमजोर हुई है। मजबूती के साथ विपक्षी दल इस बार के चुनाव में उतरेगी तो केंद्र से तानाशाही सरकार को हटाने में सफल होो पाएगी। बैठक में देवकृष्ण यादव, जदयू अध्यक्ष संजय कुमार गांधी कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुध्न भगत, राजद कार्यकारी अध्यक्ष प्रो वेदप्रकाश रिंकू, राजद युवा अध्क्ष चंद्रकिशोर राम, वीरेंद्र प्रसाद यादव सीपीआईएम के कृष्ण कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, कामरेड अनमोल यादव , चंदेश्वरी रजक ,राजकिशोर सरदार ,परमेश्वर यादव, विनोद यादव, विवेकानंद यादव, ब्रजमोहन यादव, विशेश्वर यादव, शेर सिंह, मो0 रब्बान, विरु यादव समेत सैकडों इंडिया गठबंधन दलों केे कार्यकर्ता मौजूद थे।

मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र से मद्य निषेध विभाग ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कट्टा और 2 कारतूस बरामद हुए। मद्य निषेध अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार दोनों युवक को भर्राही ओपी पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम भर्राही ओपी क्षेत्र के नेहालपट्टी चौक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ उत्पाद टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के लिए मधेपुरा मंथन शिक्षा एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसको लेकर कला भवन में डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, बीईओ, एसडीएम एवं जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि यह कार्यक्रम 15 से 20 जनवरी तक जिले के सभी 181 उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होगी।

पर्यटन विभाग, बिहार सरकार की ओर से आयोजित आठ दिवसीय राजकीय मकर मेला 2024 में बीएन मंडल विश्विद्यालय में कार्यरत वो स्थानीय गोशाला के नवनिर्वाचित सचिव श्री पृथ्वीराज यदुवंशी का चयन 14 से 21 जनवरी, 2024 तक उद्घोषक के रूप में किया गया है। ज्ञातव्य हो कि श्री यदुवंशी विगत ढाई वर्षों से बिहार सहित देश वो दुनियां के विभिन्न मंचों पर मधेपुरा का नाम रोशन करते रहते हैं।