बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की तिथि जारी कर दी है। तीसरी चयन सूची के आधार पर 16 से 23 जनवरी तक चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। नोडल पदाधिकारी डॉ. मोहित गुप्ता ने इसको लेकर सूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची जल्द ही UMIS पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। तीसरी चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राएं 16 से 23 जनवरी तक आवंटित विभाग और महाविद्यालय में अपना नामांकन करवा सकते हैं।