जन अधिकार पार्टी की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल को आर्थिक स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने, मधेपुरा से पटना और दिल्ली के लिए ट्रेन की व्यवस्था करने, कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल को बाढ़ से मुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर जाप नेताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा है।

मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय भलनी एवं बीएल इंटर स्कूल मुरलीगंज में मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया... कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा, सदर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया... इस अवसर पर डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी के लिए मधेपुरा जिले भर में मधेपुरा मंथन ,शिक्षा एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है....यह कार्यक्रम 20 जनवरी तक जिले के सभी 181 उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होगी...इसके तहत वर्ग 09 से वर्ग 12 तक के सभी छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया जा रहा है... साथ ही उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है...बच्चों के बेहतर भविष्य, स्वरोजगार, नियोजन एवं शैक्षिक अभिवृद्धि के बारे में चर्चा करते हुए अन्य विभिन्न विभागों की संचालित योजनाएं के बारे में भी बताया जा रहा है... शिक्षा संवाद कार्यकम अंतर्गत बच्चों एवं उनके अभिभावकों से भी सुझाव, प्रतिकिया एवं शिकायत प्राप्त की जा रही है... जिसका संबंधित विभाग के द्वारा निष्पादन किया जाएगा...इस दौरान मधेपुरा डीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाते हुए जिले में एक अच्छा शैक्षिक माहौल बनाना है... एक दिन में कम से कम 30 विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा...उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सुदूर क्षेत्रों में विद्यालय जाकर शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं...

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गीपालन के लिए जरुरी बातें बता रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

नियम क्या हैं, ये क्यों बनाए जाते हैं और इनसे क्या बदलता है... इन तीनों सवालों से अक्सर जनता परेशान रहती है, जनता की परेशानी उसे मिलने वाले नित नए सबक के बावजूद भी बनी रहती है। परेशान जनता यह मानना ही नहीं चाहती है नियम उसकी भलाई के लिए ही होते हैं।हमारे देश में नियमों की तब तक ही अहमियत होती है जब तक वे हमारी मौज मस्ती में बाधा नहीं बनते, एक बार अगर ये नियम हमारी मौज मस्ती में बाधा बनने लगते हैं तो हम बिना इनके बारे में सोचे और भविष्य की परवाह किए इनसे बचने की तरकीबें निकालने लगते हैं। दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि सरकारों को इस पर पूर्णत प्रतिबंध लगा देना चाहिए, या फिर ऐसे ही थोड़े से पैसे के लालच में उन व्यापारियों को खुली छूट होनी चाहिए जो इसका व्यापार करने में लगे हैं।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए

भारत सरकार के युवा, कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में यातायात थाना अध्यक्ष सियावर मंडल ने स्वयंसेवकों को यातायात जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने स्वयं सेवकों को सड़क सुरक्षा के लिए नियम की जानकारी दी।साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा।

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीसर में केक काट डीएसएस का दसवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसएस जिला अध्यक्ष आशीष आदर्श ने किया। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज हमें हमारे संरक्षक तेज प्रताप यादव पर गर्व हो रहा है। उन्होंने डीएसएस की स्थापना आज के ही दिन किया। उनका मकसद है कि समाज में भाईचारा कायम हो। सभी धर्म एक साथ मिलकर कर समाज के हित में काम करते हुए डीएसएस को आगे बढ़ाते रहना है। डीएसएस स्थापना दिवस के मौके पर ग़रीब असहाय लोगों के बीच ठंड के बीच हमलोगों ने कंबल वितरण किया।

आज दिन के 12:00 बजे नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानपरिषद् हरी सहनी मधेपुरा के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पहुंच रहे हैं। नेता प्रति पक्ष हरि सहनी सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर मंदिर प्रांगण में दिन के 12:00 बजे साफ-सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।इसके बाद वो जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधेपुरा के लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर शहर के सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर में शहरवासियों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। 22 जनवरी को शहर में भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकालने, शहर में भगवा ध्वज लगाने, सभी मंदिरों को सजाने एवं उसमें भजन कीर्तन का आयोजन करवाने निर्णय लिया गया। साथ ही प्रांगण रंगमंच द्वारा चयनित जगह पर गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति देने पर सहमति हुई।