मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय भलनी एवं बीएल इंटर स्कूल मुरलीगंज में मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया... कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा, सदर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया... इस अवसर पर डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी के लिए मधेपुरा जिले भर में मधेपुरा मंथन ,शिक्षा एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है....यह कार्यक्रम 20 जनवरी तक जिले के सभी 181 उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होगी...इसके तहत वर्ग 09 से वर्ग 12 तक के सभी छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया जा रहा है... साथ ही उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है...बच्चों के बेहतर भविष्य, स्वरोजगार, नियोजन एवं शैक्षिक अभिवृद्धि के बारे में चर्चा करते हुए अन्य विभिन्न विभागों की संचालित योजनाएं के बारे में भी बताया जा रहा है... शिक्षा संवाद कार्यकम अंतर्गत बच्चों एवं उनके अभिभावकों से भी सुझाव, प्रतिकिया एवं शिकायत प्राप्त की जा रही है... जिसका संबंधित विभाग के द्वारा निष्पादन किया जाएगा...इस दौरान मधेपुरा डीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाते हुए जिले में एक अच्छा शैक्षिक माहौल बनाना है... एक दिन में कम से कम 30 विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा...उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सुदूर क्षेत्रों में विद्यालय जाकर शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं...

जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में शनिवार को उप विकास आयुक्त-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस एवं मिशन शक्ति योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आई.सी.डी.एस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि एवं मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल, हाई स्कूल एवं बाढ़ आश्रय स्थल में शिफ्ट करने एवं मिशन शक्ति योजनांतर्गत संचालित योजनाएं यथा- वन स्टॉप सेन्टर, जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि योजनाएं के प्रगति की समीक्षा की गई।

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के निदेशानुसार शुक्रवार को जिला मुख्यालय के कला भवन, मधेपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिला प्रशासन, मधेपुरा के सौजन्य से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता श्री अरुण कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, श्रीमती रश्मि कुमारी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री शिशिर कुमार, डॉ भूपेंद्र मधेपुरी, प्रशिक्षण आयुक्त श्री जयकृष्ण यादव, समाजसेवी शौकत अली एवं केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई ) की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.