बिहार राज्य, पचमी चम्पारण जिला से अंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्हें इंदिरा आवास और शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है

बिहार राज्य, पचमी चम्पारण जिला से कविता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्हें इंदिरा आवास और शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है

मेरा नाम इम्तियाज आलम है , पिता का नाम खलीला अंसारी है , पुरानी पंचायत पटगढ़ , वार्ड नंबर दो से है , मेरी समस्या यह है कि अगर मैं कहीं भी राशन कार्ड बनाऊंगा तो मुझे राशन कार्ड मिल जाएगा । अगर मुझे ले जाया जाता है , तो वे कहते हैं , वे कमीशन मांगते हैं , हजार रुपये , पंद्रह सौ रुपये , दो हजार रुपये , मुझे यह समस्या चाहिए कि अगर हमारे परिवार का नाम उनके परिवार में है , तो मैं वे कहते हैं कि जब आप इसे पहले काटेंगे , तो आपके साथ नाम जोड़ा जाएगा , आपका नया राशन कार्ड लगाया जाएगा , मैं घर का गरीब आदमी हूं , मैं तीन बच्चों के परिवार में एकमात्र कमाने वाला हूं । मैं खाने वाला हूँ , मुझे बताएँ कि मैं वह कहाँ से करूँगा , शौचालय नहीं है , पानी नहीं है , हमारे पास नल के पानी का कोई साधन नहीं है , हमने नल का हलवा अपने पास रखा है , हमारे पास वही समस्या है जो इसे थोड़ा सा हल करती है । आपको धन्यवाद ।

मेरा नाम बाजेश किशोर भारती गाँव भखाई पोखरिया , पोखरिया , पश्चिम चंपारण बितिया जिला , बिहार , अरुणाचल प्रदेश , भारत से है । जो न तो तेज़ है और न ही जल्द ही पूरी तरह से सीखा है , उसे पानी नहीं मिला है , जनता ने लोगों से कहा है कि यह ठीक होने पर बहुत अच्छा होगा ।

Sarkari yojna ke labh nahi ho raha hai garibo ko

पश्चमी चम्पारण से आवास का बकाया पैसा नही मिल रहा है

हम बिजली सिंह बोलते हैं पश्चमी चम्पारण से जागरनाथपुर वही हमारे इंदिरा आवास मद पैसा में से पच्चीस हजार मिल गए हैं । बाकी पैसा नही मिल रहा है।

पश्चमी चम्पारण से नाम सीता देवी राशन कार्ड, आधार कार्ड नहीं है, और इंदिरा आवास व शौचालय भी नही मिला है।

हम विकलांग बानी, सरोज़ देवी हमारा नाम है जगन्नाथपुर से बोलते हैं ।

हमारा नाम नागेद्र यादव है । जगन्नाथपुर के वासी है अभी तक शौचालय और इंदिराआवास का लाभ हमे नहीं मिला है ।