पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ को लेकर मधवापुर कठतल में निकाली गई कलश यात्रा। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के मधवापुर कठतल में पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धलुओं ने भाग लिया।
महुअल महाल में श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा। हसनपुरा प्रखंड के महुअल महाल मे श्री मद् भागवत ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा विद्वान ब्राह्मण संतोष कुमार द्विवेदी के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए पूज्य सरकार जी पीठाधिपति साहिब दरबार के नेतृत्व में निकाली गई ।
हसनपुरा में अगामी लोक सभा चुनाव को ले जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओ, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में संवाद एवं सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलाया गया। साथ ही कहा कि 25 मई को मतदान कर जिले की शान बढ़ाए, चलो चले मतदान करें। मौके पर डॉ. नफीस अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, कलर्क विजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार दिलीप कुमार, सुनीता कुमारी, रामरतन, मनोज कुमार, निर्मल पासवान, शाहिद अहमद, वकील अहमद, जाफर अहमद व मुजफ्फर सिवानी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
सिसवन प्रखंड में शनिवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.इस दौरान भीखपुर से चैनपुर तक बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई.रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया.वहीं युवा हाथों में नीले झंडे लेकर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली भिखपुर गांव से निकल कर मुबारकपुर चैनपुर बाजार होते हुए आंबेडकर चौक पहुंची, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
सिसवन प्रखंड के सिसवां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर मे पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ मंडप से की गई.जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर चल रहे थे.इस दौरान गाजे बाजे के बीच श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से पूरा गांव गूंज उठा. बताया गया कि सिसवन सरयू नदी का जल टैंकर में भरकर सिसवां गांव लाया गया जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशपात्र में पवित्र जल भरा गया.गांव का भ्रमण करते हुए कलशयात्री पुनः जयकारा लगाते हुए यज्ञमंडप पहुंचे जहां कलश की स्थापना की गई. यज्ञाचार्य अंकित पांडे ने बताया की महायज्ञ क्षेत्र की शांति, सौहार्द एवं खुशहाली के किया जा रहा है.कहा कि वैदिक आयोजनों से लोगों में ज्ञान, संस्कार और शांति प्राप्त होती है. आयोजकों राम पुकार गिरि ने बताया कि महायज्ञ का कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान प्रत्येक दिवस पर अलग-अलग विधान संपन्न किए जाएंगे.
हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाने के कन्हौली स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगारे के साथ भव्य मंगल कलशयात्रा निकाली गई। यह मंगल कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर भीखपुर, भगवानपुर के रास्ते उसरी काली स्थान होते हुए उसरी बाजार के रास्ते माइराम के मठिया होते हुए जलालपुर गांव पहुंचा। जहां विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात वाण गंगा (दहा नदी) से जल भरी कर पुन: यज्ञ स्थल लाया गया। कलशयात्रा के दौरान रथ पर प्रभु श्रीराम व माता जानकी के वेश में श्रद्धालु विराजमान थे। इस दौरान हर-हर महादेव व जय शिव जय शिव के नारे से समूचा माहौल गूंजयमान रहा। वही इस मंगल कलशयात्रा में क्षेत्र के 2100 महिलाएं व कन्याएं शामिल थी। इस महायज्ञ के आयोजकों ने बताया कि यह अनुष्ठान नौ दिनों तक चलेगा। वही इसकी पूर्णाहुति 02 मई को होगी। महायज्ञ के आचार्य पं मृत्युंजय मिश्रा, कथावाचक डॉ. धीरज द्विवेदी व यजमानों में शत्रुघ्न सिंह व उनकी पत्नी लिलावती देवी, जितेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी कलावती देवी, योगेंद्र सिंह व उनकी पत्नी सुभावती देवी, योगेंद्र दूबे व उनकी पत्नी सुनैना देवी तथा वकील यादव व उनकी पत्नी तेतरी देवी है। इस महायज्ञ के प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया गया है।
हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में सोमवार को जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 को ले हर घर दस्तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ( जीविका ) रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गई। इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा "नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। नहीं करेगें यदि अपना मतदान, होगा बड़ा नुकसान। अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान। विश्व में सबसे हो आगे, अपना भारत देश महान आदि का नारा बुलंद किया। ततपश्चात शत प्रतिशत मतदान, मत का प्रयोग करने के लिए संवाद का कार्यक्रम व रंगोली कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी ने शपथ लिया। साथ ही बूथ संख्या 54, 55 व 56 में हर घर दस्तक अभियान के तहत बढ़ाएं सीवान की शान, आए करें 25 मई को मतदान के तहत घर घर जाकर ये बात बताई गई। मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक जीविका सुमन कुमार, सीसी एकता कुमारी, एमबीके पूजा कुमारी, सीएम अनवरी खातून, रीता देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थी।
हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के बसंतनगर स्थित मां दुर्गा मंदिर में आयोजित श्री शतचंडी सह श्री दुर्गा अचल प्रांण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में आस-पास के 3100 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल थी। कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर घिसनापुर, उजारहां, कबिलपुरा व बलेथरी के रास्ते झौंवा होते हुए बसंतनगर पहुंचा। जहां यज्ञाचार्य पंडित ऋतुरंजन तिवारी उर्फ छोटू बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात टेंकर में सिसवन से लाए गए गंगाजल से जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल लाकर महायज्ञ की शुभारंभ की गई। इस महायज्ञ के यजमान कर्मवीर, धर्मवीर, संतोष महतो, राधेश्याम महतो, दुर्गा चौधरी, परमा साह व सभी की धर्मपत्नी आदि थे। यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा। जिसमें 20 अप्रैल को मंडप पूजन प्रवेश, 21 को जलाधिवास, मूर्ति न्यास, 22 को अनाधिवास, मूर्ति न्यास, 23 को वस्त्राधिवास व पुष्पाधिवास,24 को दव्यधिवास, धूपाधिवास एवं फलाधिवास 25 को मूर्ति स्नपन, शिखरध्वज पूजन, नगर व शय्याधिवास 26 को अचल प्रांण प्रतिष्ठा, महाश्रृंगार एवं महाआरती तथा 27 अप्रैल को यज्ञ नारायण की पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इस नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रत्येक दिन रामलीला व रासलीला तथा कथावाचक पूज्यदेवी धर्ममूर्ती के मुखारविंद से प्रवचन होगा। वही इसके आयोजन कर्ता समस्त ग्रामवासी है।
सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के सभी विधालयों एवं मतदान केंद्रों पर गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर स्वच्छ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से निर्भिक होकर मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण किया गया।मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार, रेयाज अहमद ने बूथों पर पहुंचकर उन्हें मतदान का महत्व समझाया, ताकि महिलाएं घर से निकलकर अधिक से अधिक मतदान कर सकें। प्रखंड प्रशासन मतदान जागरूकता के लिए तमाम कार्यक्रम चला रहा है। प्रशासन की मंशा वोट फीसद बढ़ाने की है। इसके लिए महिला मतदाता के साथ साथ सभी मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिसवन गांव मे महिलाओं को जागरूक किया गया। जागरूकता के लिए लगाया गया है।उन्होंने समझाया कि उनके एक वोट की कीमत अनमोल है। इसे देश की खातिर मत के जरिए दान करना है। अच्छी सरकार बनने पर देश निर्माण की योजना बनेगी। इसी दौरान प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सभी बीएलओ एवं पंचायत कर्मियों के द्वारा सौ-सौ मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रामनवमी के अवसर पर लोगों द्वारा की गई पूजा अर्चना वहीं रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ रामनवमी मनाया जा रहा है। रामनवमी के अवसर पर खास करके रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया है।