हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में सोमवार को जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 को ले हर घर दस्तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ( जीविका ) रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गई। इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा "नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। नहीं करेगें यदि अपना मतदान, होगा बड़ा नुकसान। अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान। विश्व में सबसे हो आगे, अपना भारत देश महान आदि का नारा बुलंद किया। ततपश्चात शत प्रतिशत मतदान, मत का प्रयोग करने के लिए संवाद का कार्यक्रम व रंगोली कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी ने शपथ लिया। साथ ही बूथ संख्या 54, 55 व 56 में हर घर दस्तक अभियान के तहत बढ़ाएं सीवान की शान, आए करें 25 मई को मतदान के तहत घर घर जाकर ये बात बताई गई। मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक जीविका सुमन कुमार, सीसी एकता कुमारी, एमबीके पूजा कुमारी, सीएम अनवरी खातून, रीता देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थी।