सिवान जिला के आन्दर प्रखण्ड के ग्राम खेढ़ाय हाता टोला में 7,45,600 सात लाख पैंतीस हजार छ: सौ रुपए की लागत से बना छठ घाट का उदघाटन किया गया. छठ घाट का जिला पार्षद श्रीमती मंजू देवी ने फिता काट कर छठ घाट का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है घाट बनने से अब लोगो को सुविधा होगी।वही माले नेता पुर्व जिलापार्षद योगेन्द्र यादव ने कहा कि क्षेत्र संख्या -10 के सर्वांगीण विकास हमलोगों का लक्ष्य है. मौके पर पुर्व मुखिया उधव यादव , कमलेश गोंड , गंगासागर राम,चूमन ठाकुर, बिरेस राम, अक्षयलाल यादव,सुनिल पासवान, राम नगीना यादव, प्रहलाद यादव, धरि लाल यादव, सुनील यादव, नथुनिया यादव, रामाशंकर राम, शिव प्रसाद राम, चंदा देवी, कौलेशिया देवी, तेतरी देवी,देवनाथ पटेल, सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए.
आंदर प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत असांव के पुराना पोखरा पर भव्य तरीके से छठ के पुजा के अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख राधा देवी के सौजन्य से सोमवार को नया छठ घाट का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम मे सैकडो लोग सामील थे. प्रमुख प्रतीनीधी - पवन कुमार यादव ने बताया कि 8,20000 की लागत से छठ प घाट का निर्माण कराया गया है. छठ घाट के निर्माण से असांव पंचायत के छठ व्रतियो को सूर्य को अर्घ देने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि असांव पुराना पोखरा पर पूरब साइड में छठ घाट का निर्माण कराया गया है. यहा हजारों की संख्या में छठ पूजा करने पहुंचते हैं ऐसे में पूरब दिशा में छठ घाट नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मौके पर उप सरपंच बैजनाथ यादव, वार्ड सदस्य बशिष्ट यादव, बबन यादव, धनंजय यादव, प्रभु यादव, बलीराम यादव, रामअशीष यादव सहीत सैकडो की संख्या में लोग उपस्थीत रहे. वही बता दे कि छठ घाट बनने से छठ व्रती बहुत ही खुश हो इस मौके पर लोगों में खुभ देखने को मिला एवं सभी लोग अपने प्रमुख की प्रसंशा थीम है
सिवान: मैरवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का उद्घाटन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने फीता काटकर किया है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा के कार्यो की सराहना किया है। बताते चले कि लगभग 5 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य कुणाल कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया है। यह सड़क मैरवा स्टेट बैंक मेन ब्रान्च नहर से चकिया पुल होते हुए ताली बुजुर्ग तक और शीतलपुरा से सिसवा खुर्द गांव तक के सड़क निर्माण हुआ है। इस दौरान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान यह सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था मे था। स्थानीय ग्रामीणों ने पूरा गांव की सड़क की स्तिथि को बताया था। जहाँ हमने मुख्यमंत्री से बात कर और काफी प्रयास के बाद यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जो समय अवधि के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने वाली कुणाल कंट्रक्शन कंपनी को धन्यवाद दिया है। मौके पर कुणाल कंट्रक्शन कम्पनी के ठीकेदार बच्चा सिंह हसुआ, मुखिया लालबहादुर सिंह, उपेंद्र साह, सुरेंद्र शर्मा, शंकर कुशवाहा, तेज बहादुर कुशवाहा, इम्तियाज अंसारी प्रभु जी बरनवाल, रवि कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
सिवान: आन्दर प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम असांव में विनोद प्रसाद के घर से वशिष्ट भगत के घर तक ढक्कन सहीत नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन रविवार को प्रखण्ड प्रमुख राधा देवी ने फीटा काटकर किया. नाला बन जाने से सबसे ज्यादा महीलाओ मे खुशी देखने को मिल रही है. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि नाला का निर्माण 7 लाख की लागत से कराया गया है. इस मौके पर प्रमुख प्रतीनीधी पवन कुमार यादव , मंटू साह, रामाशंकर गोड़, बिरजानंद यादव , पवन कुमार यादव, पंकज यादव, सतेन्द्र यादव , चन्द्रमा भगत, विनोद प्रसाद सहीत सैकडो की संख्या मे महीला उपस्थित थी.
एकमा/सारण।एकमा प्रखंड के कर्णपुरा आमडाढी और मुबारकपुर के बीच फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने इस फाइनल मैच में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इसके साथ ही विकास सिंह ने मंच से बताया की ऐसे कमजोर बच्चे जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ने में असमर्थ हो हम उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और बेहतर से बेहतर मदद करेंगे।उन्हों ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।आज कल खास करके क्रिकेट के तरफ युवाओं का काफी झुकाव हो रहा है। मौके पर पृथ्वी कुमार, नितेश कुमार सिंह, अजय सोनी, मिठ्ठू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
सिवान जिला अंतर्गत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रधान कार्यालय का उद्घाटन जलालपुर में किया गया। उद्घाटन समारोह में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, जदयू, लोजपा रामविलास, समेत एनडीए में शामिल घटक दल के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। मौके पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में एनडीए का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन होने से नेता और जनता का सीधा जुड़ाव होगा। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता ने यह ठाना है, कि एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर जीत दिलानी है।
मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्तिथ पीटीइसी खेल के मैदान में तरंग कला और खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे मैरवा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 वी के 20 स्कुलो से लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घटान पीटीईसी के प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह और शिक्षक फुलेना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है। प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि खेल और कला से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रतियोगिता में कला के प्रोग्राम में रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, मूर्तिकला, गाना, इंडिविजुवल डांस और खेल में कबड्डी, बॉलीबॉल समेत अन्य खेलों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान लाने वाले छात्रो को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्थित पीटीइसी खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर ने गोपालगंज के की टीम को 54 रन से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षक फुलेना यादव और प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने किया है। यह मैच गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जहा टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाये। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम ने 144 रन बनाकर आलआउट हो गया। इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम ने 58 रन से जीत दर्ज कर लिया। आयोजन कर्ता रिंकू पांडेय ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश संग्राम शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए पल्सर बाइक और उप विजेता टीम के लिए 41 हजार नगद और मैन आफ द सीरीज फ्रिज और रेंजर साइकिल रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट अध्यक्ष सुधीर दुबे के देख रेख में आयोजित किया गया है। मौके पर प्रमोद सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, आंनद कुमार, सतीश सिंह, सूरज कुमार, संजीत दुबे, संदीप दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सिवान जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित आईसीडीएस कार्यालय के तत्वावधान में पोषण पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया। जिसके तहत कई स्टॉल लगाकर मोटे अनाजों से बने पौष्टिक आहार समेत विभिन्न प्रकार की व्यंजनों की प्रदर्शनी की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी स्टालों का बारी-बारी से निरीक्षण किया तथा पोषण और मोटे अनाज के महत्व को समझाया।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जिले व प्रखंडों में पशु बचपन शिविर का आयोजन कर उनके इलाज तथा दिशा निर्देश दिए जा गए।