मैरवा: जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के विजयीपुर में विधायक अमरजीत कुशवाहा के जनता दरबार मे भूमि विवाद, कब्रिस्तानों का घेराबंदी, मदरसा की बाउंड्री, सुरक्षा गार्ड के बहाली में धांधली समेत दर्जनों मामले सामने आये थे। विधायक ने एक एक करके सभी फरियादी की बात सुनते हुए इस संबंध में लिखित आवेदन लिया। कबीरपुर गांव से पहुंचे मो0 मोहिउद्दीन और असगर अली के साथ पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति ने कहा कि मदरसा इस्लामिया में बाउंड्री नही होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। गांव यूपी से सटे होने के कारण आये दिन मदरसा के ग्राउंड में असमाजिक तत्व शराब की बोतलो को फेक देते है। जिससे पठन पाठन कराने में शिक्षको को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को सुनते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने फंड से मदरसा में बाउंड्री जल्द से जल्द कराने तथा कब्रिस्तान में घेराबंदी को लेकर डीएम से बात करने का आश्वाशन दिया। तितरा गांव के एक युवक ने सुरक्षा गार्ड में बहाली में धांधली करने का शिकायत किया है। सभी मामले को जल्द से जल्द निष्पादन कराने को कहा है। आपको बता दे कि विधायक के जनता दरबार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण खूब सराहना कर रहे है। क्योंकि यहां पहुंचने वाले सभी फरियादी की समस्या का समाधान होने लगा है। जिसको लेकर जनता दरबार मे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगीं है।
सिवान जिले के मैरवा थाना के मनमानी के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश मार्च निकाला है। इस दौरान बभनौली गांव के सैकड़ो महिलाओ ने पुलिस के मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। आक्रोशित महिलाओ ने बभनौली के गोपाल कुशवाहा, देवानंद कुशवाहा, नितेश कुशवाहा पर हमला करने वाले अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले दोषियों को पुलिसिया संरक्षण देना बंद करो। भाकपा माले नेताओ ने पुलिस पर पीड़ितों का आवेदन फेक देंना, जबरन आवेदन को बदलवाना, दोषियों को संरक्षण देना सहित कई आरोप लगाये है। यह मार्च बभनौली से चकिया पुल, शिवपुर नहर पुल, मझौली चौक, थाना रोड़, स्टेशन रोड होते हुए प्रखंड परिसर में पहुंची। जहां विधायक अमरजीत कुशवाहा ने एसडीपीओ से मामले की जांच कर हमला करने वाले दोसियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया है। भाकपा माले के पूर्व जिला पार्षद उपेन्द्र साह ने कहा कि बभनौली में हुए घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर आजतक कोई कार्यवाई नही किया। उलटे में पीड़ितों का सिर फोड़ने और हाथ तोड़ने वाले लोगो का पुलिस आवेदन लेकर मुकदमा दर्ज कर लेती है। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद उस दौरान कोई कार्यवाई नही किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा, इमलौली, बरासों, शेवतापुर सहित अन्य गांवों से पीड़ित फरियाद लेकर थाने में जाते है। तो उनको पहले डांट फटकार लगाया जाता है। पुलिस के इस रवैये को लेकर लोगो को थाना से विश्वाश खत्म होते हुए नजर आ रहा है। जिसको लेकर आज इंसाफ के लिए लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे है। वही इस जन आक्रोश मार्च में उपेन्द्र साह, इम्तियाज अंसारी, बीडीसी श्रीप्रकाश राम, सतेंद्र कुशवाहा उर्फ राजू मिस्त्री, पंचदेव कुशवाहा, लालबाबू साह, स्वामीनाथ भगत, ललन जी कुशवाहा, रोशन आरा, सिपाही भगत, हरेंद्र भगत, ललन चौहान, अलाऊद्दीन अंसारी, ताज अंसारी, धर्मेंद्र कुशवाहा सहित सैंकड़ों लोग शमिल थे।
मैरवा में गुरुवार की देर रात डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने मैरवा थाना क्षेत्र के नौकाटोला के समीप स्तिथ स्याही पुल चेकपोस्ट का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिस जवानों को सघन वाहन जांच करने के साथ दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी करने वालो पर पैनी निगाहे बनाये रखे। इसके साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमे आंदर से चार और मैरवा से एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्तिथ पीटीइसी खेल के मैदान में तरंग कला और खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे मैरवा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 वी के 20 स्कुलो से लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घटान पीटीईसी के प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह और शिक्षक फुलेना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है। प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि खेल और कला से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रतियोगिता में कला के प्रोग्राम में रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, मूर्तिकला, गाना, इंडिविजुवल डांस और खेल में कबड्डी, बॉलीबॉल समेत अन्य खेलों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान लाने वाले छात्रो को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मैरवा: मैरवा पुलिस ने बाइक चोरी करते हुए एक चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा इंटरनेशनल स्कूल के समीप शुक्रवार की रात की है। जहा बाइक चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर थाना के हवाले कर दिया। पीड़ित दरौली थाना क्षेत्र के रामपुनक गांव के आलोक कुमार दुबे है। उसने इस मामले में मैरवा थाना में आवेदन दिया है। उसके आवेदन के अनुसार वह सिसवा नहर पुल के समीप बाइक खड़ी करके शौच करने जा रहा था। इसी दौरान उसका बाइक चोरी कर भागने के दौरान हल्ला करने पर ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने चोर को कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार चोर आसाव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव के जितेंद्र सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह है।
सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरनी छापर चेक पोस्ट से पुलिस ने एक स्कॉर्पियों में 300 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धरनी छापर चेक पोस्ट से भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाया जा रहा है. पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. जहां से 300 लीटर शराब BRO6PF0752 वाहन से बरामद हुआ.
सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के स्याही पुल के समीप स्तिथ चंदन दास महाराज जी के आवास पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियो ने ईंट पत्थर चलाते हुए जान से मारने की धमकी दिया है। वही अपराधियो ने घर के बाहर लगे मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे को झतिग्रस्त करते हुए ईंट पत्थर से हमला किया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी को दरवाजे पर चढ़ते हुए देखा गया है। पीड़ित चंदन दास महाराज जी ने इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया की शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे आधा दर्जन की संख्या में अज्ञात अपराधियो ने घर पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर चलाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अपराधियो ने लगभग 15 मिनट तक उत्पात मचाया है। घर के बाहर लगें एक कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने पुलिस प्रसाशन से अज्ञात अपराधियो के खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई करने की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाया है।
सिवान जिले के मैरवा स्टेशन परिसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार उर्फ सोनू गुप्ता के नेतृत्व में नगर के सभी वार्ड पार्षद और जन संघर्ष मोर्चा के सभी सदस्यों ने मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में हजारों लोगों ने पोस्टकार्ड पर हस्ताक्षर कर अवध आसाम, लखनऊ बरौनी तथा पाटलिपुत्रा और छपरा मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग रेलमंत्री से किया है। चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार ने कहा की एक हजार पोस्टकार्ड पर हस्ताक्षर कर लोगो ने भारत सरकार के रेलमंत्री को निवेदन पत्र भेजकर चारो ट्रेनों का ठहराव की मांग किया गया है। गांधी जी के नीतियों पर चलते हुए ट्रेनों की ठहराव की मांग किया जा रहा है। अगर सरकार इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नही करती है। तो नगरवासी रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अभियान को सभी पार्टियों ने समर्थन किया है। नगर के व्यवसायी ओमप्रकाश जैसवाल ने कहा की मैरवा रेलवे स्टेशन सीवान के बाद सबसे अधिक राजस्व वाला स्टेशन है। उसके बाद भी ट्रेनों का ठहराव नही किया जा रहा है। संघर्ष मोर्चा के सदस्य प्रभु बरनवाल ने कहा कि यहां के स्थानीय सांसद से लेकर रेलवे के पदधिकारी इस मामले को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों के ठहराव की मांग को ठंडे बस्ते में रख दिया जा रहा है। इस अभियान में उप चेयरमैन प्रतिनिधि जाहिर अहमद, वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार, बीजू कुमार, सूरज कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, घनश्याम प्रसाद तथा भाजपा नगर अध्यक्ष सुमंत कुमार बरनवाल, जिशु अंसारी, धनंजय कुमार, कृष्ण पटेल, डॉ शैलेश कुमार , मोहन राजभर समेत हजारो लोग शामिल थे।
सिवान जिले के मैरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिराम कॉलेज परिसर में रविवार को पेंशनर संगठन का चतुर्थ जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय मंत्री बैजनाथ प्रसाद ने किया कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी संयुक्त मंत्री रामेश्वर सिंह समेत कई लोगों ने अपना विचार रखा।
सिवान जिले के मैरवा के नौतन मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल में रविवार को अखिल भारतीय किसान महासभा का तीसरा जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर जयनाथ यादव को चुना गया। जबकि सचिव पद पर अशोक प्रजापति को चुना गया। जो पूर्व में मुखिया भी रह चुके हैं। वही इस दौरान तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व जिला पार्षद योगेंद्र यादव, जयराम यादव तथा रामजी यादव शामिल है। वही इस कार्यक्रम में दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, भाकपा माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।