सिसवन सिवान।सिसवन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु पब्लिक बनाम प्रशासन मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिसवन प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल ग्राउंड में किया गया जहां पब्लिक बनाम प्रशासन के बीच मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस संबंध में बीसीओ रियाज अहमद द्वारा जानकारी दी गई।

एकमा/सारण।एकमा प्रखंड के कर्णपुरा आमडाढी और मुबारकपुर के बीच फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने इस फाइनल मैच में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इसके साथ ही विकास सिंह ने मंच से बताया की ऐसे कमजोर बच्चे जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ने में असमर्थ हो हम उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और बेहतर से बेहतर मदद करेंगे।उन्हों ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।आज कल खास करके क्रिकेट के तरफ युवाओं का काफी झुकाव हो रहा है। मौके पर पृथ्वी कुमार, नितेश कुमार सिंह, अजय सोनी, मिठ्ठू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्थित पीटीइसी खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर ने गोपालगंज के की टीम को 54 रन से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षक फुलेना यादव और प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने किया है। यह मैच गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जहा टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाये। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम ने 144 रन बनाकर आलआउट हो गया। इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम ने 58 रन से जीत दर्ज कर लिया। आयोजन कर्ता रिंकू पांडेय ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश संग्राम शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए पल्सर बाइक और उप विजेता टीम के लिए 41 हजार नगद और मैन आफ द सीरीज फ्रिज और रेंजर साइकिल रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट अध्यक्ष सुधीर दुबे के देख रेख में आयोजित किया गया है। मौके पर प्रमोद सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, आंनद कुमार, सतीश सिंह, सूरज कुमार, संजीत दुबे, संदीप दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।

मैरवा के आदर्श राजकीय विद्यालय के ग्राउंड में चल रहे देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बघड़ा की टीम ने आंदर को 2-0 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया। बघड़ा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में एक गोल, तथा दूसरे हाफ के अंतिम समय में एक और गोल कर जीत हासिल की। विजेता टीम बघड़ा को ₹10000 और कप प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता आंदर की टीम को ₹5000 और उपविजेता का कप प्रदान किया गया।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय स्थित कीड़ा मैदान में अनुमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता समारोह सखि री महिला विकास संस्थान, रूट केयर फाउंडेशन नई दिल्ली व आपदा प्रबंधक जीवन रक्षक संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आईटीबीपी जलालपुर के कमांडेंट एल टी स्वानथांग, एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने खेलकूद प्रतियोगिता को दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया गया। जिसमे अलग अलग प्रखंड निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के टीम ने कबड्डी, खो- खो, चित्रकला, संगीत, भाव नृत्य आदि में भाग लिए।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: नगर पंचायत हसनपुरा कार्यालय के ठीक सामने चल रहे शॉर्ट बाउंड्री अरंडा प्रीमियम लीग के दो क्वार्टर मैच गुरुवार को खेला गया। पहला क्वार्टर मैच जलालपुर बनाम सेमरी के बीच खेला गया। जहां सेमरी ने जलालपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरा क्वार्टर मैच अरंडा बनाम बसंतनगर के बीच खेला गया। जहां बसंतनगर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अरंडा की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 49 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी बसंतनगर की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 वें ओवर में 3 से विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बसंतनगर टीम के खिलाड़ी सरफराज को दिया गया। हालांकि इसके पूर्व मुख्य अतिथियों यथा चेयरमैन प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद सद्दाम अली, मेराज अहमद, मोहम्मद साहिल, दुर्गा कुमार प्रसाद, एआईएमआईएम के जिला सचिव परवेज शिवानी सहित अन्य ने विधिवत फीता काट व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ करवाया। मैच के एम्पायर इरशाद व अजमल, स्कोरर शाहनवाज आलम, कमेंट्री उमैर व मौलाना अरमान के अलावे संचालक आकिब, वकार व धनु सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय स्थित खेल मैदान में 25 फरवरी को अनुमंडल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि बसंतपुर खेल मैदान में 25 फरवरी को अनुमंडल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान, रुट केयर संस्थान और सखी री महिला विकास संस्थान का मुख्य सहयोग है। इसमें सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

बिहार के सिवान जिले के जिरादेई की रिपोर्ट: प्रखंड के भरथुई गढ़ स्थित धज्जु सिंह उच्च विद्यालय के सेमिनार हॉल में सिवान जिला कबड्डी संघ के वार्षिक आम सभा और राष्ट्रस्तर के खिलाड़ियो के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का मुख्य उद्देश्य विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेल कर लौटे खिलाड़ियो को सम्मानित करना एवं कार्यसमिति का आम चुनाव कराना था। न्यायिक अधिकारी के देख रेख में संपन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से प्रवासी गुजराती- बिहारी संघ के महासचिव एवं मशहूर उद्योगपति अरविंद सिंह को अध्यक्ष एवं मनोरंजन सिंह को सचिव चुना गया। पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता सरोज सिंह राणा को संघ का संरक्षक बनाया गया है। उपाध्यक्ष के पद पे विजयीपुर के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह एवं डा ललितेश्वर कुमार, संयुक्त सचिव डॉ मो असलम, हरिकांत सिंह, रिंकू कुमारी, रविकांत राम को चुना गया। कोषाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह को चुना गया, वहीं टेक्निकल कमेटी क अध्यक्ष अंकित कमार सिंह को चुना गया।