असांव थाना क्षेत्र के सोनाकर गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने पांच बोरी चावल का चोरी कर लिया है। वही इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका सारिका सिंह ने असांव थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में प्रधानाध्यापिका ने बताया है कि बीती रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर पांच बोरी चावल चोरी कर लिया है। वहीं इसकी जानकारी तब लगी जब गांव वाले सुबह स्कूल का ताला टूटा देखें, तो उन्होंने इसकी जानकारी हमें दिया। तब जाकर मैंने देखा तो स्कूल से पांच बोरी चावल के साथ गैस चूल्हा सहित कई अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है, जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा इसके लिए छापेमारी की जा रही है।

आंदर प्रखंड समेत पूरे सिवान जिले में गुरुवार को रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास साथ मनाया गया। इस त्यौहार पर भाई बहनों में अटूट प्रेम देखने को मिला। जहां भाई ने बहन को महंगे महंगे गिफ्ट और कपड़े दिए तो वही बहनों ने भी भाई के लिए भगवान से लंबी उम्र की कामना की।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आंदर प्रखंड क्षेत्र के जयजोर राजकीय बुनियादी विद्यालय के रसोईया पन्नालाल की अचानक मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुन पूरे स्कूल के छात्रों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियो में शोक की लहर दौड़ गई। जहां स्कूल में उनके लिए शोक सभा का आयोजन किया गया वहीं उनके घर पर पुर्व जिला पार्षद योगेंद्र यादव जिला पार्षद मंजू देवी राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रसाद सहित तमाम लोग पहुंचे और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दिया। वहीं मृतक के भाई बीडीसी मुन्ना गुप्ता ने बताया कि पन्नालाल स्कूल से खाना बनाने के बाद आकर खाने पीने के बाद रात्रि में सोने चले गए इसी बीच हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई । वही उनका अंतिम संस्कार बाल पार नदी घाट पर किया गया।

सिवान:आंदर प्रखंड के भवराजपुर , बलिया , मदेशिलापुर पंचायत में बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत छूटे हुए सड़को का सर्वे ग्रामीण कार्य विभाग के सर्वेयर कुमार विवेकानन्द जी के साथ कराये।

आंदर प्रखंड क्षेत्र के पतार पंचायत स्थित भूसी टोला मे छठ घाट व पेवर ब्लॉक निर्माण का बुधवार को बीडीओ कुणाल कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने छठ घाट के लिए भूमि का निरीक्षण मिट्टी की भराई, आदि का जांच किया। इसके साथ ही कार्य करा रहे जनप्रतिनिधियों को मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग कर छठ घाट निर्माण कराने और पेवर ब्लॉक निर्माण कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि यह 15वी वित्त योजना अंतर्गत छठ घाट एवं पेवर ब्लॉक निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर आज भूसी टोला में निरीक्षण करने पहुंचा था। उन्होंने कहा कि कई जगह यह शिकायत मिल रही है कि छठ घाट निर्माण के दौरान मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है जिससे विगत साल के अंदर ही छठ घाट में दरार आ जा रही है जिसको लेकर आज मैंने निरीक्षण किया और कार्य कराने रहे जनप्रतिनिधि को सही ढंग से कर कराने का निर्देश दिया।

बिहार राज्य के सिवान जिला के आन्दर प्रखंड से अम्बे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में बदलाव हो गया है। इसे रोकने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है।

आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के तहत शिक्षक कमाल अहमद, गौरव कुमार तथा अखिलेश कुमार के द्वारा बच्चों को आकाशीय बिजली से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी गई। मौके पर शिक्षकों ने कहा कि जब भी बारिश हो तो किसी भी पेड़ के नीचे हमें खड़े नहीं होना चाहिए,बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें, वज्रपात के दौरान अगर किसी सुरक्षित स्थान पर नहीं जा पा रहे हैं , तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे लकड़ी , प्लास्टिक और बोरा जैसी कोई एक चीज अपने पैरों के नीचे रख लेना चाहिए । ऐसे समय में दोनों पैरों को आपस में सटा लेना चाहिए , दोनों हाथों को घुटने पर रखकर अपने सिर को जमीन की ओर झुका लेना चाहिए । याद रहे कि सिर जमीन पर ना सटे और ना ही आप जमीन पर लेटें । इस दौरान आप पानी की मेटल पाइपलाइन से दूर रहें। मौके पर दिलीप कुमार साह रीमा कुमारी शशि बाला कुमारी शुभ लक्ष्मी गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

आंदर प्रखंड के ग्राम पडेजी गांव स्थित पोखरा में नवनिर्मित छठ घाट का जिला पार्षद मंजू देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला पार्षद ने बताया कि 7 लाख 49 हजार 500 रुपए की लागत से बना है। जिला पार्षद मंजू देवी ने कहा कि पोखरा पर घाट बनने से पडेजी गांव के सभी जाति वर्ग के समुदाय के सम्मान में बिकास हुआ है, पोखरा में उतरने और चढ़ने की समस्या समाधान हुआ है।मेरा उद्देश्य है कि क्षेत्र के सभी गांवों में बिकास कार्य किया जाए ।वही माले नेता पुर्व जिला पार्षद योगेन्द्र यादव ने कहा कि क्षेत्र संख्या 10 के सभी पंचायतों में बिकास कार्य हो रहा है। वह इस मौके पर माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने कहा कि मणीपुर में महिलाओं को नंगा कर देश को शर्मशार किया जा रहा है। इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए मौके पर उपस्थित दिनानाथ राम, चंद्रमा राम श्रीराम पासवान रामबाबू राम अर्जुन राम, दिनेश यादव शिवजी यादव मुन्नी देवी चन्द्रभूषण यादव रामापति देवी मंजू देवी तेतरा देवी कबूतरा देवी लालजी यादव मुसाफिर यादव सैकड़ों लोगों ने शामिल हुए।