Transcript Unavailable.

महाराजगंज दरौंदा मुख्य पथ पर दरौंदा रेलवे ढाला लंबे समय तक बंद होने से राहगीरों को काफी कठिनाई हो रहा है. जिस पर किसी भी विधायक और सांसद का ध्यान नहीं है. सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों का सैकड़ों जाम लग जाता है. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग संघ के प्रदेश महासचिव दिलावर तारिक ने विधायक और सांसद पर हमला बोला. 3 तारीख में बताएं के सभी जिला में रेलवे ओवर ब्रिज अंडरपास का व्यवस्था है. लेकिन महाराजगंज दरौंदा मुख्य पथ पर बना रेलवे फाटक पर कोई सुविधा नहीं है.वोट लेकर जनप्रतिनिधि यहां के जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. फाटक अत्याधिक देर तक बंद होने के कारण एंबुलेंस और विद्यालय पढ़ने जाने आने वाले लोगों को कठिनाई होता है.

दरौली थाना क्षेत्र के दोन बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही महिला का बैंक में ही किसी अज्ञात चोरों द्वारा थैला काटकर ₹49000 की चोरी कर ली गई है। पीड़ित महिला छोटकी दोन निवासी प्रेम गोड की पत्नी लीला देवी ने बताया कि मैं दोन पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने गई थी, वही ₹49000 निकालकर अपने थैले में रख कर बाहर निकल रही थी जब बाहर निकल कर देखी तो मेरे थैले से पैसे गायब थे। वही इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस प्रशासन से की थी, लेकिन अभी तक जांच करने नहीं आए हैं। वही महिला ने अपने चोरी किए गए पैसे बरामदगी की गुहार लगाई है।

सिवान : दरौली माले प्रखण्ड कमेटी का मीटिंग दोन समुदायिक भवन पर हुआ जिस में माले जिला सचिव हँसनाथ राम,की अध्यक्षता में बैठक में पिछले कार्यक्रमों का समीक्षा हुआ सभी साथियो से पंचायत वॉर रिपोर्ट लिया गया बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने अधिकत से अधिक पार्टी सदस्यो का भर्ती पंचायत सम्मेलन करने पर बात हुआ मौके पर दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि देश मे गठबंधन बनने पर मोदी सरकार घबराई हुए हैं मणिपुर के घटना से मोदी को अपने आप पद से इस्तिपा दे देना चाहिए लेकिन मोदी जी लोकतंत्र,सम्विधान,खत्म कर राज शाही स्थापित करना चाहते हैं लेकिन भाकपा माले ये होने नही देगा मौके पर रहे बचा कुशवाहा,लालबहादुर भगत,जगजीतन शर्मा,शिवनाथ राम,बबन राजभर,संजू देवी,रामप्रताप शर्मा,आनंद बिहारी,कपिल साह,रामछबीला कुशवाहा,वीरेंद्र राजभर,राजकिशोर भगत आदि लोग रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवान: दरौली सीएचसी पर आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ एवं सीटू के बैनर तले आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने शनिवार को प्रदर्शन किया।इस दौरान आशा संयुक्त संघर्ष मंच की नेत्री मालती राम के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी सेवक घोषित करने, आशा को कम से कम 18 हजार और फैसिलिटेटर को 21 हजार रुपए मानदेय देने, परमानेंट करने समेत अन्य मांगों को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग किया।नेत्री मालती राम ने कहा कि आशा और फैसिलिटेर सरकार की हर योजना ईमानदारी के साथ आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं लेकिन सरकार उनके साथी अन्याय पूर्ण रवैया अपना रही है।वही इस दौरान आशा संयुक्त संघर्ष मंच के द्वारा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया।