सिवान: भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के दहेज मामले का फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महमदपुर निवासी सैयद सद्दाम हुसैन की पत्नी ने अपने पति पर मारपीट करने और दहेज प्रताड़ना का प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से सद्दाम हुसैन फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल जांच कराने के उपरांत जेल भेजा गया।

दरौली प्रखण्ड के बलंहु पंचायत में शुक्रवार को भाकपा-माले पार्टी पंचायत स्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन की अध्यक्षता भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव का.बच्चा भगत ने की. वही कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह दरौली विधानसभा के विधायक कां. सत्यदेव राम ने कहा गरीबों पर सामन्ती साम्प्रदायिक ताकतों के जरिए दलित गरीबो पर लगातार हमला हो रहा है धार्मिक उन्माद फैलाने के तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है. इस लिए जरूरत है देश के संविधान एवं लोकतंत्र के हिफाजत के लिए जनता को आगे आना होगा, हम पूरे जनता से आह्वान करता हूँ कि 6 दिसम्बर को भारी -भारी से संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाये. वही कन्वेंशन में संकल्प लिया गया कि आने वाले 2024 के चुनाव में केंद्र की हिटलरशाही जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखड़ भेकने का संकल्प लिया गया. वही कन्वेंशन में प्रखण्ड सचिव बच्चा भगत,कपिल साह, कृष्ण पांडेय, पूर्व मुखिया इन्द्रदेव भगत, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

गोरेयाकोठी स्थानीय थाने की टीम ने हरपुर गांव में गश्त के दौरान शराब पीकर हंगामा करते दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में हरपुर सुगम कुमार और शैलेंद्र राम शामिल हैं।

जिले के भगवानपुरहाट प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत समेकित पोषण तत्व प्रबंधन विषय पर पांचवें बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ। केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर अनुराधा रंजन कुमारी ने दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए प्रशिक्षनार्थियो का स्वागत करते हुए भाभी उर्वरक विक्रेताओं को विभिन्न तकनीकी जानकारी लेकर किसानों के बीच फैलाने एवं उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया। कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक इंजीनियर ने प्रशिक्षण के विषय की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में कल 44 विषयों पर प्रशिक्षण होगा इसमें केंद्र के एवं देश के विभिन्न हिस्सों से प्रशिक्षक जुड़ेंगे तथा एक दिन शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाएगा।

सिवान: भगवानपुर हाट प्रखंड के हुलेसरा गांव के ग्रामीणों ने गांव से होकर गुजरने वाली सड़क निर्माण नही होने तथा जल जमाव से आक्रोषित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार तथा जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया. साथ ही आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. बता दे कि हुलेसरा गांव के ग्रामीण वर्षों से एक अच्छी सड़क के लिए तरस रहे है. दो प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला यह सड़क लगभग 10 किलोमीटर बेहद जर्जर एवं गड्ढों भरा है. ग्रामीण विनय शंकर सिन्हा ने बताया कि देश की आजादी से लेकर आज तक इस सड़क का पक्की करण नहीं हो पाया. जब जब चुनाव आता है नेताओ द्वारा इस सड़क को बनवाने का आश्वासन मिलता रहा है लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका.