मैरवा: जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के विजयीपुर में विधायक अमरजीत कुशवाहा के जनता दरबार मे भूमि विवाद, कब्रिस्तानों का घेराबंदी, मदरसा की बाउंड्री, सुरक्षा गार्ड के बहाली में धांधली समेत दर्जनों मामले सामने आये थे। विधायक ने एक एक करके सभी फरियादी की बात सुनते हुए इस संबंध में लिखित आवेदन लिया। कबीरपुर गांव से पहुंचे मो0 मोहिउद्दीन और असगर अली के साथ पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति ने कहा कि मदरसा इस्लामिया में बाउंड्री नही होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। गांव यूपी से सटे होने के कारण आये दिन मदरसा के ग्राउंड में असमाजिक तत्व शराब की बोतलो को फेक देते है। जिससे पठन पाठन कराने में शिक्षको को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को सुनते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने फंड से मदरसा में बाउंड्री जल्द से जल्द कराने तथा कब्रिस्तान में घेराबंदी को लेकर डीएम से बात करने का आश्वाशन दिया। तितरा गांव के एक युवक ने सुरक्षा गार्ड में बहाली में धांधली करने का शिकायत किया है। सभी मामले को जल्द से जल्द निष्पादन कराने को कहा है। आपको बता दे कि विधायक के जनता दरबार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण खूब सराहना कर रहे है। क्योंकि यहां पहुंचने वाले सभी फरियादी की समस्या का समाधान होने लगा है। जिसको लेकर जनता दरबार मे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगीं है।