सिवान: सिसवन प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय के कक्ष में मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह ने रोजगार सेवक के साथ समीक्षा बैठक किया। जिसमें विकास योजनाओं का समीक्षा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा योजनाओं का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के अनुरूप मनरेगा योजनाओ में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर कई कर्मियों को जमकर फटकार लगायी गयी। पीओ ने यथाशीघ्र अधूरा योजनाओं पौधरोपण का समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पीओ ने बताया कि सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया है कि अधूरा योजनाओं का पूरा व्योरा उपलब्ध कराए।