Transcript Unavailable.

साथियों नमस्कार मैं सरजू यादव मोबाइल वाणी में आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं चतरा : सड़क हादसे में टाईल्स व्यवसायी की मौत। शहर के चर्चित टाईल्स व्यवसाई रामदेव यादव का देर रात एफ सी आई गोदाम मुख्यपथ पर स्थित तपेज ईलाके में सुखे पेड़ से टकराई थी अनियंत्रित की कार। अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने के बाद उनकी स्विफ्ट कार का हुआ था एक्सीडेंट। आनन-फानन में सदर थाना पुलिस ने उपचार के लिये घटना स्थल से उठाकर गंभीर अवस्था में पहुंचाया था सदर अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने कर दिया था रिम्स रेफर। रांची ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई मौत। शहर के सर्किट हाऊस के समीप और बाईपास रोड में रिशु ग्रेनाइट दो टाईल्स दुकानों का करते थे संचालन। दुर्घटना के शिकार व्यवसाई रामदेव के शव को लाया जा रहा चतरा, सदर अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम। मृदभाषी युवा व्यवसाई के आकस्मिक निधन की खबर के बाद जिला मुख्यालय समेत गिद्धौर प्रखंड में दौड़ी शोक की लहर। गिद्धौर प्रखंड के ही रहने वाले थे रामदेव। विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर खड़ा किया था खुद का सफल व्यवसाय। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दोनो युवक बिहार के हैं पुलिस कर रही है फरार टेंपू की तलास

जिला के हंटरगंज प्रखंड के उरैली पंचायत अंतर्गत पंडरीकला गांव के केवाल टोला स्थित भुईयां टोली के एक दर्जन घरो के लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान है। पानी पीने के लिए जर्जर एवं जीर्णशीर्ण कुएं का सहारा लेना पड़ रहा है ।लगभग एक दर्जन घर के लोग चापाकल के पानी के आस में काफी समय से है। एकमात्र चापाकल पहले से है जो खराब अवस्था में पड़ा हुआ है ।चापाकल से पानी नहीं मिलने के कारण कुएं के पानी से पीना, खाना, स्नान करना तथा अन्य क्रिया क्रम लोग करते हैं ।इस टोले में सभी एक ही जाती दलित यानी भुईया समाज के लोग निवास करते हैं। इस संबंध में लोगों ने पंचायत समिति सदस्य रीता देवी से गुहार लगाकर चापाकल बनवाने के लिए आग्रह किया। जिसके बाद पीएचईडी के कनीय अभियंता राकेश पाल को चापाकल बनाने के लिए सूचना दिया गया।तथा एस आर से नया बोर करनवाने की मांग की । पीएचईडी के कनीय अभियंता ने जल्द ही बनवाने के लिए आश्वासन दिया । हालांकि लोगों का कहना है कि चापाकल बोरिंग से पानी नहीं के बराबर निकलता है ।जिसके कारण चापाकल बार-बार खराब हो जा रहा है। एक दो बाल्टी निकालने के बाद चापाकल से एक बूंद पानी नहीं निकलता है। उरैली पंचायत में नलजल योजना की कार्य भी बहुत धीमी गति से चल रहा है। काफी धीरे कार्य से लोगों में आक्रोश है। सड़क को उखाड़े जाने से वारिस होने पर आवागमन बाधित हो जा रहा है। पंचायत समिति सदस्य रीता देवी ने शुद्ध पेयजल योजना को घर घर तक पहुंचाने की नलजल योजना में गुणवत्ता पूर्ण तथा जल्द से जल्द पुरा करने की मांग है।

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के चतरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार जानकारी दे रहे हैं की किसान इन दिनों चतरा जिले के सिमरिया में बाजार की उदासीनता से बहुत परेशान हैं । तीन - चार महीने तक अपनी मेहनत और बचत से सब्जियों की सिंचाई करने वाले किसानों की चिंता और सारी मेहनत बेकार साबित हो रही है । अब सिमरिया में टमाटर की कीमत क्यों गिर रही है ? वहीं , फूलगोभी , पत्तागोभी , फूलगोभी सहित अन्य सभी सब्जियों की कीमतें कम हैं .विभिन्न साप्ताहिक बाजारों में पहुंच कर अपने उत्पाद बेचने वाले किसान टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों से डर रहे हैं । दूसरा , यहाँ के अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में उगाए जाने वाले टमाटर और सब्जियाँ तोड़ना बंद कर दिया है । उन्होंने कहा कि डेढ़ - दो महीने पहले तक जब व्यापारी पँचिश रुपये की दर दे रहे थे , तब किसानों को लाभ मिल रहा था , लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं है । हालाँकि , सिमरिया में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को भी बाज़ार से राहत नहीं मिल रही है , इसलिए यहाँ के किसानों ने अब टमाटर सहित अन्य सब्जियों को बाज़ार ले जाना बंद कर दिया है ।

Transcript Unavailable.

रवि फसलों को लाभ और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को हुआ भारी नुकसान