चतरा हरजीवन तालाब उर्फ फांसी तालाब से विख्यात शहीद जय मंगल पांडेय के स्मृति स्तंभ के समीप उनके वंशज सच्चिदानंद पांडेय ने एकदिवसीय उपवास के माध्यम से चतरा वासियों को जगाने को लेकर बुधवार को चतरा स्थित शहीद स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।

Transcript Unavailable.

लगातार मिल रही सूचना के आधार पर हंटरगंज पुलिस द्वारा हंटरगंज थाना एवं वन विभाग के संयुक्त रूप से चलाए गए विशेष अभियान में ग्राम लुटा के नकटईया जंंगल मे करीब एक एकड मे लगे अवैध पोस्ता की खेती एवं ग्राम फटा में बहेेरवातरी जंगल मे लगे लगभग ढाई एकड वन भूमि मे लगभग एक एकड़ में अवैध रूप से लगाए गए अफीम की फसल को विनष्ट किया गया। पुलिस प्रसाशन ने अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की बात कही है साथ हीं खेती करने वाले आम जनता से स्वतः फसल नष्ट करने अथवा जेल जाने के लिए तैयार रहने की बात की है। इस छापामारी दल मे पु.अ.नि.सनोज कुमार चौधरी,महातम सिंह,वन रक्षी अमित रंजन एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चतरा विधायक सह राज्य के श्रम कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोगता ने चतरा नगरपरिषद क्षेत्र के केशरी चौक निवासी सह बंगाली होटल के संचालक रंजीत नन्दी के असमय निधन की सूचना पर गहरा शोक व्यक्त किया।