आज गया के पावन धरती पर राजद के वरिष्ट नेता सह राज्यसभा के निर्वाचित सांसद मनोज झाँ राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा भव्य स्वागत किया गया सैकड़ो की संख्या में बांके बाजार प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में गुलदस्ता देकर भेंट किया गया तथा क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसी तरह की ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहे चतरा मोबाइल वाणी धन्यवाद।
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। सिर्फ पेटो पंचायत में ही लगभग चार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात विधायक अंबा प्रसाद द्वारा दी गई। इस दौरान विधायक ने डीएमएफटी मद से केरेडारी बड़की पोखर के समीप स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की लगभग 16 लाख की लागत से होने वाली चार दीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास, लगभग 88 लाख की लागत से होने वाले पेटो में मध्य विद्यालय पेटो के उन्नयन हेतु विविध कार्य का शिलान्यास, बेला पेटो में लगभग 5 लाख की लागत से हुई मदरसा की चारदीवारी का उद्घाटन, 1 करोड़ 47 लाख की लागत से पेटो एवं कराली पंचायत के ग्राम बेला पेटो में बशीर चौक से भुवनेश्वर राम के घर होते हुए पटीटांड़ तक पीसीसी पथ निर्माण, 73 लाख की लागत से ग्राम बेला पेटो में पीपल चौक से मध्य विद्यालय होते हुए मधु साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण की आधारशिला विधिवत नारियल फोड़कर व शिलापट का अनावरण करके स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा रखी गई। विधायक सुश्री अंबा प्रसाद का इस दौरान ढोल बाजा के साथ एवं फूलमाला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद के साथ प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, जिला परिषद सदस्य उत्तरी गीता देवी एवं दक्षिणी अनीता सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया जितनी देवी, दिनेश साव, चंदन गुप्ता, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडे, विनोदानंद तिवारी, शकुंती देवी, दिगंबर साव, पूर्व मुखिया तपेश्वर साव, राजेंद्र गुप्ता चिंतामण साव, रूपेश कुमार,अर्जुन साव, महेंद्र रजक, जागेश्वर साव, संजय साव,राजेंद्र प्रजापति,अनिल तिवारी, मनोज सिंह, कुलदीप तिवारी, पूनम देवी, चंद्रिका रजक, अनीता देवी, साजन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला चतरा प्रखण्ड कान्हाचट्टी ग्राम पंचायत तुलबुल निवासी श्री तुलसी यादव जी के सुपुत्र 24 वर्सिय ननकु यादव जी का मुम्बई मे आकस्मिक निधन हों गया ,उनका पार्थिक शरीर गाँव लाया गया,जिसका अंतिम संस्कार में शामिल हुए, चतरा पूर्व विधायक माननीय श्री जनार्दन पासवान जी,गहरी संवेदना व्यक्त किया, साथ मे नरेश पासवान जी, केदार पासवान जी सुरेंद्र साव जी, धनेश्वर यादव जी, जैनेंद्र भूईया जी, अनिल पासवान जी, घनश्याम प्रजापती जी, ईश्वर यादव जी एवं ग्राम वासी शामिल रहे, पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है।
टंडवा प्रखंड मे पिछले पांच दिनों से चल रहे सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन वनांचल महाविद्यालय में किया गया है।जिसमे पूरे जिले के विभिन्न प्रखण्डों के लोगों ने भाग लिया है। कार्यक्रम मे घर घर से रोटी का सहयोग लोगो को मिल रहा है। इस दौरान सहभागी स्वयंसेवकों में संबोधित करते हुए श्री मोतीलाल जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में भाग लेने से स्वयंसेवकों के भीतर कार्यकर्ता का गुण विकसित होता है। वह अपने से अधिक राष्ट्र को महत्व देने लगता है। हम जो विचारधारा लेकर चले वह इस देश की विचारधारा थी हम विचार का प्रचार कर रहे थे। हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि समाज को राष्ट्रीय विचारधारा पर खड़ा करना है। इस विचारधारा के अभाव में यह देश 800 वर्षों तक पराधीन रहा। जहां संघ की शाखा न है वहां भी हमारी विचारधारा चल रही है। वर्तमान समय में प्रखर हिंदूवादी लोगों की संख्या समाज में बहुत अधिक है। भले ही वह संघ से न जुड़े हो। ऐसे लोगों को हम सज्जन शक्ति कहते हैं। समाज का हर वह व्यक्ति जो राष्ट्र के लिए समर्पित है। राष्ट्र की विचारधारा से जुड़ा है। समाज में हिंदुत्ववादी विचारधारा का तेजी से प्रचार-प्रसार बड़ा है। भले वह संघ के कार्यकर्ता ना हो लेकिन प्रखर हिंदूवादी हमसे ज्यादा हिंदुत्व का एजेंडा चलाते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई थी। तब से संघ लगातार समाज के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा रहा है।उन्होने कहाकि 1925 में जब संघ प्रारम्भ हुआ, तो संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार स्वयंसेवकों को सैन्य प्रशिक्षण देना चाहते थे। उनकी सोच थी कि अनुशासन तथा समूह भावना के निर्माण में यह सहायक हो सकता है पर वे स्वयं इस बारे में कुछ नहीं जानते थे। इसलिए वे अपने सम्पर्क के कुछ पूर्व सैनिकों को बुलाकर रविवार की परेड में यह प्रशिक्षण दिलवाते थे। इसीलिए प्रारम्भ के कुछ वर्ष तक संघ में सेना की तरह अंग्रेजी आज्ञाएं, क्राॅस बैल्ट, कंधे पर आर.एस.एस का बैज आदि प्रचलित थे। ऐसी ही वेशभूषा पहने डा. हेडगेवार का एक चित्र भी बहुप्रचलित हैं। संघ के विकास और विस्तार के साथ क्रमशः अंग्रेजी के बदले संस्कृत आज्ञाओं का प्रचलन हुआ। इस अवसर पर दिनेश जी व्यवस्था प्रमुख, शंभू जी मुख्य शिक्षक सह खंड कार्यवाहक, जय जी सह व्यवस्था प्रमुख, तारकेश्वर जी खंड व्यवस्था प्रमुख, लक्ष्मण जी चिकित्सा प्रमुख, सुजीत भारती, जय सियाराम पंडित बिगुल जी सिकंदर मुंडा, दिलीप जी राजेंद्र जी रामबालक जी रितेश जी कृष्णानंद जी संजय श्रीवास्तव जी उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.