इसीलिए यह एक गैर-राजनीतिक घटना है। मंदिर-निर्माण की देखरेख के लिए न्यायिक रूप से स्वीकृत ट्रस्ट का गठन किया गया था

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर -कठौतिया रेलवे लाइन के निर्माण कार्य मे ब्रिज निर्माण करा रही मिलेनियम नामक कंपनी के साईट पर लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह उक्त घटना तब हुई जब लगभग दो दर्जन मजदूर रक्शी गांव के मातु आहर के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज संख्या 99 के तीन नंबर पैकेज में काम करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान ब्रिज का सरिया अचानक धराशाई हो गया‌। इस घटना में ब्रिज में कार्य कर रहे एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां से दो मजदूरों की गम्भीर हालत को देखते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेजे अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वहीं अन्य घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है। घटना में गंभीर रूप से घायल मजदूरों की पहचान राय निवासी किटकु महतो के 35 वर्षीय प्रदीप कुमार व पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के तिलरा गांव निवासी गांठों महतो के पुत्र चेतलाल महतो के रूप में की गई। घटना के बाद कंपनी के इंजीनियरिंग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जानकारों का कहना है कि कंपनी के ब्रिज में कार्य कर रहे मजदूरो की सुरक्षा से संबंधित कोई भी मापदंड अपनाये नहीं गये हैं। मिलेनियम कंपनी रक्शी से गिद्धौर के दुवारी तक 29 किलोमीटर रेल लाइन के निर्माण कार्य में जुटी हुई है। बताया गया कि पत्थलगड्डा की ओर से लगभग 10 किलोमीटर तक का निर्माण कार्य पूरा हो भी चुका है। घटना के बाद कंपनी के कामगार मौके से फरार बताए जा रहे हैं।

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का आज चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अन्तर्गत ग्राम घंघरी मे पूजन वितरण किया गया। सर्वप्रथम देवी मण्डप घंघरी के प्रांगण मे श्रीमति गायत्री साहू की अगुवाई मे पण्डित अवध किशोर शास्त्री जी के सानिध्य मे घंघरी कटैया पंचायत के श्रीराम भक्त महिला पुरुष के साथ पूजन किए पुनः इसके बाद बजरंगबली मंदिर घंघरी,मुक्तेश्वरनाथ मंदिर प्रजापति टोला,शिव मंदिर शिवपुरी मुहल्ला, शिव परिवार सह पंचमुखी हनुमान मंदिर कटैया गोदाम मे गीत गान के साथ पूजन अर्चना की गई इसके बाद पुनः देवी मण्डप प्रांगण पहुंचकर सभी को प्रसाद वितरण के साथ अक्षत आमंत्रण ग्राम परिभ्रमण कर लोगों के घर घर तक पहुँचाया गया। इस पावन पुनीत अवसर पर राम भक्त प्रिंस आर्ट,अरविंद केशरी, अमित जी,रवि बजरंगी,संतोष गुप्ता , केदार यादव, धीरज विश्वकर्मा, छोटु विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र केशरी,देवदर्शी मग्न, चंदन चौबे,संजय केशरी,अशोक साव, जितेन्द्र रजक, जगेश्वर सिंह,राजकुमार गुप्ता सहित सैकड़ो महिला पुरुष ने भाग लिया।

चतरा जिला के जोरी थाना अंतर्गत जोलडीहा पंचायत के किडिमोह गांव में सी.आर.पी.एफ. 190 बटालियन के द्वारा आज दिनांक 11/01/2024 को सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैम्प लगाकर जरूरत मंद ग्रामीणों के बिच सामान का वितरण किया गया। सी आर पी एफ के जवानो के द्वारा लोगो को कम्बल,साड़ी,बैग, बर्तन,एवं खेल कूद इत्यादि सामानों का वितरण किया गया। जवानों ने जरूरत लोगों को जाँच कर दवा भी दिया। केडिमोह सी आर पी एफ कैम्प के मेजर परमजीत सिंह के द्वारा बताया गया कि यह क्षेत्र एक साल पहले घोर नक्शल प्रभावित क्षेत्र रहा है। लेकिन जब से सी आर पी एफ अल्फा कम्पनी आई है तब से यहाँ के हालात में सुधार हुआ है। मौके पर जोलडीहा पंचायत के मुखिया सोनिया देवी, उपमुखिया त्रिदेव गंझु सहित सैकड़ो पुरुष महिला ग्रामीण उपस्थित थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.