उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध खनन विभाग चतरा सख्त।जिले में लगातार चलाया जा रहा हैं छापेमारी अभियान। खान निरीक्षक राजेश हंसदा ने बताया कि जिले भर में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध जिला स्तरीय टास्क फोर्स, अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स व अंचल स्तरीय टीम द्वारा छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत में अवैध खनन में संलिप्त लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। शनिवार को सदर थानांतर्गत चतरा क्षेत्र अंतर्गत जोरी मुख्य मार्ग संघरी घाटी पुल के पास दो बालू लोड ट्रैक्टर वाहोनो को पुलिस केन्द्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।ल दोनो ट्रेक्टर में 100-100 सीएफटी बालू लोड पाया गया। पकड़े गए दो ट्रैक्टर में से एक ट्रैक्टर का निबंधन और डाला नंबर अंकित नहीं है। वाहन चालक अरुण कुमार भुईयां एवं दिलीप भुईयां दोनो चालको को सदर थाना चतरा को सुपूर्द कर दिया गया।और दोनो खनिज लोड वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।

नमस्कार दोस्तों मैं राज चतरा जिला मोबाइल वाणी में आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूं दोस्तो मैं बता दू की चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के पिपरवार छेत्र के सपही नदी में इन दिनों दर्जनों की संख्या में चार पहिया वाहनों को नदी में खड़ा कर के धोई जा रही है जिसके वजह से यह नदी पूरी तरीके से दूषित हो रही है। और सबसे विडंबना की बात तो यह है की इसी नदी का पानी यहां कार्यरत मजदूरों के साथ साथ यहां रह रहे ग्रामीणों  को भी घरों में सप्लाई की जा रही है जिसे पी कर लगातार लोग बीमार पड़ रहे है । साथियों मैं इसकी जानकारी सीसीएल के अधिकारियों को जिसमे यहां के सिक्योरिटी ऑफिसर और जीएम को प्रूफ के तौर पर वहानो की सफाई करते फोटो  मोबाइल वाणी के माध्यम से दे दिया है । और उनका कहना है की जल्द है नदी में प्रवेश कर रहे वाहनों  के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और साथ ही नदी में प्रवेश कर रहे रास्ते को भी बंद कर दिया दिया जायेगा

मकर संक्रांति को लेकर प्रसिद्ध तीर्थस्थली भद्रकाली मंदिर में रविवार को मेला का आयोजन होगा। हालांकि मकर संक्रांति अब 14 जनवरी के जगह 15 जनवरी को मनाई जाती है। पर बीते 50 वर्षों से मेला का आयोजन 14 जनवरी को कोई होता आ रहा है । जिसे लेकर मंदिर न्यास समिति एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली है।

हंटरगंज खंड,पैनी पंचायत के नावाडीह गांव में अक्षत आमंत्रण।

राष्ट्रीय जनता दल के जिला स्तर के सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी गण, जिला स्तर के मंत्री प्रतिनिधि गण, प्रदेश स्तर के पदाधिकारी गण, हंटरगंज प्रखंड के सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी गण, प्रखंड स्तर के मंत्री प्रतिनिधि गण, सभी नेता, कार्यकर्ता गण, सभी पंचायत अध्यक्ष गण, सभी सचेतक गण, राष्ट्रीय जनता दल के सिपाही गणों से विन्रम आग्रह है कि पवित्र पावन त्यौहार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दिनांक 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को ग्राम बोड़ा स्थित वन विश्रामागार में मेरी ओर से आयोजित दही चूड़ा भोज कार्यक्रम में आपसभी पधार कर हमें अनुग्रहित करें। निवेदक कपिल यादव राष्ट्रीय जनता दल हंटरगंज

जय श्री राम आज हंटरगंज प्रखंड के औरु पंचायत में कार्यक्रम के प्रभारी के द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। जिसमें सभी के घर जाकर पूजित अक्षत देकर निवेदन किया और आमंत्रित किया आने वाले 22 जनवरी को आप सभी लोग अपने अपने घरों एवं मंदिर मे दिपावली के तरह दिप जलाकर श्रीराम उत्सव मनाये l

जिले के चतरा सिमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय मे आठवीं के छात्रों के साथ सीनियर क्लास के छात्रों के द्वारा रैगिंग तथा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर आठवीं क्लास बी के छात्रों के अभिभावकों ने प्रिंसिपल से लिखित शिकायत करते हुए दोषी सभी चार छात्रों पर नियम संगत कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पूरे मामले के बारे में छात्रों के अभिभावकों ने बताया की 11 जनवरी दिन गुरुवार को लंच छुट्टी के बाद दसवीं में पढ़ने वाले चार छात्रों के साथ उनके अन्य सहपाठी आठवीं बी सेक्शन के सभी छात्रों को जबरन अपने सीनियर होस्टल शिवालिक बुलाया गया इस दौरान इन लोगों के द्वारा मना करने पर धमकी दी गई की नही चलोगे तो बाद में पता चला देंगे। इसके पश्चात वर्ग आठ सेक्शन बी के सभी 21 छात्रों में से 17 छात्रों को शिवालिक होस्टल लेजाकर वर्ग दसवीं के चारों सीनियर लड़कों ने अन्य लड़कों के सामने गाली देते हुए मार पीट किया इस कारण कई बच्चों के नाक और कान से खून का रिसाव शुरू हो गया। इस अंदुरूनी मार पीट तथा धमकी से सभी बच्चे काफी भयभीत तथा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस घटना की जानकारी जैसे तैसे जब अभिभावकों को मिली वो सभी आनन फानन में 13 जनवरी दिन शनिवार को चतरा जेएनवी पहुंच कर प्रिंसिपल से लिखित शिकायत कर दोषी सभी छात्रों पर कठोर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है। इस घटना से आहत व आक्रोशित अभिभावकों ने साफतौर कहा की इस घटना को कभी बर्दास्त नही किया जा सकता है अगर दोषियों पर कार्रवाई नही हुई तो इस मामले को लेकर उपायुक्त चतरा तथा मुख्य सचिव रांची से शिकायत किया जाएगा जब हमारे बच्चे नवोदय विद्यालय में हीं सुरक्षित नही है तो फिर कहां होंगे। छात्रों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की घटना के तुरंत बाद हम सभी छात्र प्रिंसिपल सर से लिखित शिकायत किए थे । वहीं इस बारे में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की दोषी सभी चार छात्रों पर सोमवार तक निश्चित रूप से कार्रवाई होगी और नवोदय विद्यालय में इस तरह का अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.