Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चतरा के राजद विधायक सह सूबे के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता के सौजन्य से हंटरगंज प्रखण्ड के पंचायत पांडेपुरा के ग्राम करमा में सौ केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।उस ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव,मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव,जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। राजद के उक्त नेताओं ने भ्रमण के दौरान कई निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मंत्री के कार्यकाल में विकास के कार्य हो रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।आवश्कता अनुसार पुल पुलिया का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है।किसानों के लिए आहार, नहर, तालाबो का जीर्णोधार किया जा रहा है।जिस से किसानों के चेहरे पर खुशी आएगी।आम आवाम के लिए बिजली मुहैया कराई जा रही है और किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए।

चतरा के स्थानीय विधायक सह सुबे के लोकप्रिय श्रम नियोजन मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी आज राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय राँची में राज्य कार्यकारणी की बैठक में शामिल हुवे। बैठक मे राष्ट्रीय जनता दल के नेेताओं को बुथ मजबूत और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का पाठ पढ़ाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव जी झारखंड राजद प्रभारी श्री जयप्रकाश नारायण यादव प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष प्रसाद यादव,गौतम सागर राणा एवं कई गन्यमान लोग मौजूद रहे।

इटखोरी प्रखण्ड के तमाम राम भक्तों के घर घर जाकर संकट मोचन सेवा समिति के सदस्यों ने अक्षत व निमंत्रण कार्ड सुपुर्द कर 22 जनवरी को भगवान श्री राम के अयोध्या के नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुराना अखाड़ा कृषि फोर्म इटखोरी स्थित नव निर्मित संकट मोचन मन्दिर पहुंच शोभा यात्रा में महिला पुरुष शामिल होने का निमंत्रण दिया। सेवा समिति के सदस्यों ने यह आमंत्रण ढोल बजाकर जयप्रकाश नगर से लेकर पूरे इटखोरी बाजार में शनिवार अहले सुबह को दिया। इस दौरान साथ ही समिति के सदस्यों ने अपने घरों के बाहर स्वच्छता चलाने व 21 व 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दीपोत्सव करने को कहा ।समिति सदस्य लखन राम ने कहा कि 22 जनवरी को इटखोरी वासी पैदल शोभा यात्रा के दौरान गाजे बाजे के साथ कृषि फॉर्म से भद्रकाली मन्दिर तक जाएंगे। साथ ही इस दौरान 12 घण्टे का हरि कीर्तन का आयोजन होगा। साथ ही भब्य भंडारा का आयोजन समिति सदस्यों द्वारा किया जाएगा। शाम को महाआरती का आयोजन होगा। मौके पर इंद्रदेव केशरी, लखन राम ,जय कुमार सिंह ,बिजय कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह ,सतीश केशरी ,ओमप्रकाश केशरी ,रवि केशरी ,कैलाश केशरी ,सुधीर राय समेत अन्य का नाम शामिल है।

उपायुक्त चतरा अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्पर्श -कुष्ट जागरूकता अभियान -2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास भवन के सभागार में बैठक की गई । बैठक में उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन से स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान की रुपरेखा के बारे जानकारी लिया। सिविल सर्जन ने बताया कि महात्मा गाँधीजी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान के तहत लोगों को कुष्ट के लक्षण एवं ईलाज के बारे में जानकारी दिया जाएगा। उन्होंने बताया इस वर्ष कुष्ट जागरूकता अभियान का थीम "कलंक को समाप्त करना गरिमा को अपनाना" रखा गया है । उन्होंने बताया कुष्ट रोग छूने से नहीं फैलता है। एमडीटी दवा के सेवन से कुष्ट रोग का ईलाज संभव है। उन्होंने बताया कुष्ट रोग के निम्नलिखित लक्षण जो इस प्रकार हैंl त्वचा में बदरंग दाग जिसमें पूर्णतः सुन्नपन या हल्का सुन्नपन्न हो सकता है l किसी चीज को उठाने या पकड़ने में कठिनाई होना,कमीज का बटन लगाने में कठिनाई,हाथ की उंगलियों या पैर के अंगूठे मेंचेहरा चमकदार या तेलिया दिखाई दे ,त्वचा में गठान दिखाई दे,कान के किनारे मोटापन एवं गठान/ चेहरे में गठान,आँख का फलक बंद करने में कठिनाई हो या आँख से पानी आये,भौं का झड़ जाना,नाक का दब जाना,कोहनी या घुटना में दर्द या झुनझूनी, ठंडा या गर्म महसूस नहीं होना , हथेली में सून्नपन झुनझूनी, हाथ/पाँव में झुनझूनी ,हाथ/पाँव में दर्दरहित घाव होना या जलने का एहसास ना होना, हाथ/पाँव की उँगलियों का मुड़ जाना,चलते समय चप्पल का अपने आप निकल जाना, पंजा को ऊपर नहीं उठा पाना /कलाई का झूल जाना उन्होंने कहा इनमें से कोई एक या अधिक लक्षण हो तो उसे छुपाये नहीं अविलम्ब नजदीकी अस्पताल में जाँच के लिए जायें । स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान के तहत पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में मुखिया के द्वारा, आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा तथा विद्यालय स्तर पर शिक्षकों के द्वारा कुष्ट रोग से सम्बंधित सन्देश पढ़ कर कुष्ट रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा कुष्ट निवारण हेतु अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा दिलायी जाएगी। इसके अलावा पोस्टर बैनर, समाचार पत्र, सोशल मीडिया इत्यादि के द्वारा भी लोगों को कुष्ट रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा । बैठक में डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन डॉक्टर जगदीश प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष लाल, डब्लू एच ओ के एस एम ओ डॉक्टर दीपक, डीआरसीएचओ डॉक्टर एल आर पाठक,फिजियो थेरेपिस्ट डॉक्टर आशीष पाठक, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर उत्तम समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

चतरा,झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ एस एन पाठक का चतरा जिले के इटखोरी मां भद्रकाली मंदिर समीप जिला परिषद डाक बंगला परिसर में आगमन हुआ। उनके आगमन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने चतरा आगमन को लेकर आभार व्यक्त करते हुए पौधा भेंट कर स्वागत किया। जिसके पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर से उन्हें नवाजा गया। माननीय न्यायाधीश ने मां भद्रकाली मंदिर पहुंच पूजा अर्चना किए।

हंटरगंज प्रखण्ड के कई स्थानों पर आर्ट एसोसिएशन प्रखण्ड पेंटर संघ हंटरगंज के द्वारा पेंटिंग के माध्यम से अयोध्या मे होने वाले 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर-घर दीपोत्सव एवं सभी ग्राम मे मंदिर साज सज्जा दीपोत्सव एवं भंडारे के आयोजन को लेकर वाल पेंटिंग कर संदेश दिया गया। इस पेंटिंग कार्य मे एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रखण्ड क्षेत्र के हंटरगंज, केदलीकला,कुब्बा, डुमरी,गोड़वाली, बोड़ामोर,तेतरिया मोड़, घंघरी समेत कई स्थानों पर वाल पेंटिंग कर दीप जलाने और मंदिर सजाने का संदेश दिया। इस अवसर पर हंटरगंज आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोका आर्ट, सचिव लल्लू आर्ट,कोषाध्यक्ष सुबोध आर्ट एवं मिडिया प्रभारी प्रिंस आर्ट,कुंदन आर्ट,शर्मा आर्ट, कृष्ण देव उर्फ के डी आर्ट समेत अन्य कलाकार सहभागी बने।

श्रीराम मंदिर अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आगामी 22जनवरी को होने वाले क्षेत्रीय कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा की अध्यक्षता मे आज वशिष्ठ नगर थाना जोरी मे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक मे पंचायत प्रतिनिधि,राजनैतिक पार्टी,सामाजिक कार्यकर्ता समेत शांति समिति सदस्य एंव दोनों समुदाय के लोग शामिल हुएअयोध्या में श्रीराम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा सह उदघाटन कार्यक्रम को लेकर विधि एंव शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई तथा शांति व्यवस्था मे खलल डालने की कोशिश पर थाने को सूचित करने और नशे की खेती करने पर थाने को सूचित करने का आग्रह किया गया साथ ही सामाजिक सदभावना को भड़काने भ्रामक खबर फैैलाेने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात बताई गई। इस मौके पर थाने मे अवर निरीक्षक परमानन्द मेहरा,सहायक निरीक्षक आदित्य तिर्की,सलैया पंचायत के मुखिया मनोज पासवान,जोरी मुखिया शमशाद आलम,नारायण साव,डाॅ आरिफ आलम,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,प्रखंड उप प्रमुख राहुल गुप्ता एंव अन्य गण्यमान्य व समुदाय के लोग शामिल हुए।

स्कूलों में हो रहे हैं मनमानी शिक्षा विभाग मौन.... अब स्कूल में ही कोचिंग संस्थान खोल लिए है कई सरकारी शिक्षक, स्कूल में ही पढ़ाते हैं कोचिंग,बेपरवाह है शिक्षा विभाग के प्रभारी। हंटरगंज प्रखण्ड के पाण्डेयपुरा पंचायत में आज कल विद्यायल में हो रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षको के मनमानी से अभिवाक परेशान हैं। अभिभावकों ने शिक्षा विधि व्यवस्था पर अपने विचार साझा करते हुए बताया। समस्या ये चल रहा है कि बच्चों के साथ साथ पहले शिक्षकों को सुधरना होगा,पहला मामला सूत्रों के मुताबिक़ प्रखंड मे पंचायत के कई ऐसे विद्यालय हैं जहां कुछ ऐसे शिक्षक है कि स्कूल में एटेंड्स बना कर दिन भर गायब रहते हैं, फिर टाइम पर स्कूल आ कर एटेंडेस बना लेते है, यानी दिन भर शिक्षक गायब रहते हैं। दूसरा मामला स्कूल में प्रभारी कि मनमानी का है परीक्षा के समय प्रेटिकल के समय रुपए वसूले जाते है, जो बच्चे नही देते हैं उनको कम नंबर देने के लिए डराया जाता है। तीसरा मामला है की प्रधानाध्यापक प्रभारी कमिशन कमाने के चक्कर में अब स्कूल में ही बिकवा रहे हैं प्रेटिकल कापी पुस्तिका। चौथा मामला है की कुछ शिक्षक जिले में पांच साल से अधिक एक ही जगह टिके हुए हैं शिक्षकों का नही हुआ है तबादला। पांचवा मामला जो सबसे बङा मामला है, कि कई पंचायत में शिक्षको कमी है, बच्चे तो उपस्थिति होते हैं, लेकीन कई जगह विषय के शिक्षक नही है, स्कूल में और शिक्षक कि बहाली कि जरूरत है l छठे मामले मे स्कूल में ही कई सरकारी शिक्षक कोचिंग खोल लिए है, ये सब मामला प्रभारी के मनमानी के कारण हो रहा है, बच्चो के साथ साथ शिक्षको का भी यूनिफार्म होना चाहिए.... विद्यालय प्रबंधन बच्चों पे नियम बनाती है की हर बच्चा यूनिफार्म मे आये वही शिक्षक कैजुअल कपड़े ,फैशनेबल कपड़े पहने शिक्षक को देख के ऐसा लगता है की पढ़ाने नही फैशन शो मे शामिल होने आये है ,किसी की दाढ़ी बड़ी है तो किसी ने अनोखा हेयरकट रख रखा है।सारी नियम कानून वाली माला बस बच्चों के गले मे है। शिक्षक का जिस प्रकार का गरिमामयी पद है सरकार को उनके लिए भी एक यूनिफार्म की घोषणा करना चाहिए ताकि विद्यालय विद्यालय जैसा दिखे ना की फैशन शो के अखाड़े जैसा। ऐसे और भी बहुत सारे मामले है जो अधिकारी एवं अभिवावक को ध्यान देनी चाहिए, हालाकि बहुत ऐसे भी शिक्षक है जो विधालय को पूरी ईमानदारी पूर्वक स्कूल में बच्चों को बढ़ाई विकास के बारे में ध्यान दे रहे हैं, जो भी शिक्षक शिक्षा में लापरवाही मनमानी तरीके से कर रहे हैं ऐसे मामले में शिक्षा विभाग को ध्यान देनी चाहीए,ताकि शिक्षा कि व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सके।