मंत्री पेयजल एवं स्वक्षता विभाग झारखंड सरकार श्री मिथलेश कुमार ठाकुर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। माननीय मंत्री के चतरा परिषदन आगमन पर उपायुक्त अबु इमरान ने आभार व्यक्त करते हुए पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया
चतरा में ईमानदार पुलिसिंग के लिए प्रसिद्ध सदर इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी समेत दो अधिकारियों को राज्य सरकार ने डीएसपी में प्रोन्नति दी है। जिले में अब तक बेदाग और स्वच्छ छवि के अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे पुलिस निरीक्षक सुधीर चौधरी के कंधों पर एसपी राकेश रंजन ने अपने कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान डीएसपी का बैच लगाकर शुभकामनाएं दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर इकाई के द्वारा शुभ्रा इंस्टिट्यूट में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री धनबाद गोविंद सूर्यवंशी जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी वरिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल वर्मा जी उपस्थित थे जिला संगठन मंत्री ने कहा नेता जी सुभाषचंद्र बोस के बलिदान से अवगत कराया और कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूूंगा ये कोई सामान्य शब्द नहीं हैं।
चतरा विधायक सह राज्य के लोकप्रिय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी आज राँची के बिरसा चौक स्थित होटल द रासो में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और साई नाथ यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित "झारखंड रतन सम्मान 2024" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। माननीय मंत्री श्री भोगता जी, माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी और माननीय सांसद संजय सेठ जी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और साथ हौसला अफजाई किया।
अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के झारखंडी शिव मंदिर में 22 जनवरी को भजन कीर्तन के बाद जय श्री राम के जयकारे के साथ 5100 दीप रामभक्त श्रद्धालुओं के द्वारा जलाया गया।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बुंडू के मनोकामना सिद्धि प्राचीन शिव मंदिर में राम भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम को राम भक्त सोनू कुमार, उपवन कुमार, अर्जुन प्रजापति एवं दीपक कुमार के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई।
जिला चतरा के प्रखण्ड प्रतापपुर अंतर्गत चेडी स्थान बभने में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चतरा के लोकप्रिय नेता माननीय श्री जनार्दन पासवान जी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा आज पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता विहिप के पिपरवार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मंडल और संचालन सुनील कुमार साव ने किया। इस शोभायात्रा की शुरुआत 21 जनवरी की सुबह 10 बजे पिपरवार क्षेत्र के बचरा राम-जानकी मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने के बाद जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारे के साथ निकाली गई।
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पहरा में भव्य कलश यात्रा अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकल गया। पहरा स्थित राम जानकी मंदिर से महिलाओं ने कलश उठाया एवं घाघरा डैम से कलश में जल भरा। इस दौरान मुख्य रूप से स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव भी कलश यात्रा में शामिल हुए।
भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुरे देश मे अभी राम राज्य भगवा मय वातावरण बना हुआ है। लगातार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा के बाद से कार्यक्रम आयोजित, बैठकें,अक्षत आमंत्रण, मंदिर सजावट पुरे सनातन संस्कृति के भक्तों मे खुशी और उमंग की लहर है।