श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा श्री परशुराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य दिनांक 7 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ स्थान परशुराम नगर चौखड़ा, प्रखण्ड हंटरगंज, चतरा का कलश यात्रा 7 फरवरी को निकाली जाएगी। भगवान श्री परशुराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 12 फरवरी को होगा। यज्ञ को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है इस यज्ञ मे कई प्रख्यात संत महंतों का आगमन हो रहा है। श्री राम कथा का वाचन श्री चित्रकूट धाम से चलकर आ रहे महंत श्री श्री 1008 स्वामी सीताराम शरण जी के मुखारविंद से श्रवण करने का शौभाग्य प्राप्त होगा। इस आयोजन को लेकर निरंतर प्रयासरत नाम श्री परशुराम कृष्ण सेवा संस्थान के संस्थापक श्री परशुराम शरण जी महाराज,सनातन संस्कृति के धर्म प्रचारक इन्द्रपाल भैया जी,सेवानिवृत्त शिक्षक श्री श्याम सिंह जी,विजय जी,बैैजनाथ सिंह, दिलीप साव जी,भोला साव जी समेत अन्य भक्तगण व संत सानिध्य प्राप्त हो रहा है।
राष्ट्रीय जनता दल चतरा परिवार की ओर से दिनांक 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को हंटरगंज प्रखंड के औरु पंचायत के डटमी बाजार मैदान में आयोजित होने वाले "जिला स्तरीय कार्यकर्ता समागम" कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। नवलकिशोर यादव जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल चतरा।
चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरी कला के ग्राम तुलसीपुर मध्य विद्यालय में 74 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवी अर्जुन यादव ने झंडा फहराया। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर बच्चों के बीच अपने विचार व्यक्त किए गए।
चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटैया के ग्राम घंघरी स्थित उज्जवल पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य राकेश मिश्रा के द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत कविता भाषण समेत सुंदर और मनमोहक साज सज्जा मे नृत्य की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोनु गुप्ता ने किया। इस मौके पर उज्जवल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा समेत मुखिया नरेश प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य जितेन्द्र रजक एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों के बीच गणतंत्र दिवस एवं शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए।
चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम घंघरी में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एस.एस.वी.एम. स्कूल में झंडातोलन के साथ बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर बच्चों ने भाषण, कविता,देशभक्ति गीत के साथ ही देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुती दी।
राज्य के लोकप्रिय ऊर्जावान माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले के श्रम विभाग कार्यालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत जिला परिषद कार्यालय, जिला 20 सूत्री कार्यालय, राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय, DAV पब्लिक स्कूल समेत कई स्थानों पर झंडोत्तोलन एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से शामिल हुए।
जिला के हंटरगंज प्रखंड स्थित ग्राम केदली में नाई समाज प्रखण्ड कमिटी के द्वारा जन जन के नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 100वीं जयंती कर्पूरी भवन केदली में मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए और उनकी तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रकाश डाला गया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म 24 जनवरी 1924 ई को भारत के समस्तीपुर जिला के एक छोटा सा गांव पितौंझिया में हुआ था एवं मृत्यु 17 फरवरी 1988 ई में हुआ था,जिसे अब कर्पूरीग्राम के नाम से जाना जाता है। इनका जन्म नाई जाति में हुआ था। उनके पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था। इनके पिता गांव के सीमान्त किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा बाल काटने का काम करते थे। यह बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी रहे। कार्यक्रम में श्री प्रदीप केशरी, सुरेंद्र ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, रामानंद ठाकुर , अनिल ठाकुर, विकाश कुमार, उमेश ठाकुर एवं अन्य लोग शामिल रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मंत्री पेयजल एवं स्वक्षता विभाग झारखंड सरकार श्री मिथलेश कुमार ठाकुर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। माननीय मंत्री के चतरा परिषदन आगमन पर उपायुक्त अबु इमरान ने आभार व्यक्त करते हुए पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया